मंगलवार को अफ्रीकी टीम सेनेगल ने फीफा वर्ल्ड कप 2018 के अपने पहले मैच में जीत के साथ आगाज किया. सेनेगल ने पोलैंड को 2-1 से मात देकर खुद को नॉकआउट की रेस में बनाए रखा है. अपनी टीम की इस जीत से स्टेडियम में फैंस बेहद खुश और उत्साहित दिखाई दिए. टीम ने मैदान पर लोगों के दिल जीते तो टीम के फैंस ने सोशल मीडिया पर लोगों के दिल और सम्मान जीत लिया.
फीफा वर्ल्ड कप ने बुधवार को ट्वीट करके बताया कि सेनेगल के फैंस मैच खत्म होने के बाद स्टेडियम से जाने से पहले अपने स्टैंड को साफ करते दिखाई दिए. अर्जेंटीना के टीवी चैनल टीवायसी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें फैंस अपने स्टैंड सफाई करते दिख रहे हैं.
#TyCSportsMundial Senegal consiguió un triunfo histórico. Pero sus hinchas en lugar de festejar a minutos de terminado el partido, se encargan de limpiar su sector antes de retirarse. #RESPECT. pic.twitter.com/RiKovpfmoT
— TyC Sports (@TyCSports) June 19, 2018
सेनेगल के अलावा जापान टीम के फैंस भी यही करते दिखाई दिए जो स्टेडियम में अपने साथ प्लास्टिक बैग्स लेकर आए थे और मैच खत्म होने के बाद उसमें कचरा डालकर साफ करते नजर आए. बीबीसी जापान के रिपोर्टर सकॉट का कहना था कि ये जापान के लोगों की संस्कृति का हिस्सा है 2014 वर्ल्ड कप में भी टीम जब आइवरी कोस्ट से हार गई थी तब उसके बाद भी फैंस ऐसा करते देखे गए थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.