बेंगलुरु एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन की शुरुआत जिस अंदाज में की थी, अभी वह उससे बिल्कुल भिन्न टीम नजर आ रही है. बीते साल आईएसएल का फाइनल खेल चुकी इस टीम ने पांचवें सीजन की शुरुआत मौजूदा चैंपियन चेन्नइयन एफसी पर जीत के साथ की, लेकिन इसके बाद उसे जमशेदपुर एफसी के खिलाफ घर में 2-2 से ड्रॉ खेलना पड़ा. इसके बाद हालांकि यह टीम बिल्कुल अलग नजर आई और लगातार छह जीत के साथ अपनी ताकत का नजारा पेश किया. यह टीम जब फॉर्म में होती है तो विपक्षी को नेस्तनाबूत कर देती है और जब खराब दौर में होती है तो भी जीत हासिल कर लेती है.
एशियन कप 2019 के लिए हुए लंबे विंटर ब्रेक के बाद से हालांकि यह टीम चार मैचों में चार अंक जुटा पाई है. उसे मुंबई एफसी और चेन्नइयन एफसी के खिलाफ हार मिली. केरल के खिलाफ यह टीम बड़ी मुश्किल से एक अंक जुटा पाई. नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी के खिलाफ यह टीम अपने गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू के शानदार खेल की बदौलत जीत हासिल कर पाई.
इस तरह का खराब परिणाम बेंगलुरु के साथ तालमेल नहीं बनाता. यह टीम 11 मैचों से अजेय रही और अब यह लचर दिखाई दे रही है. तो क्या इस टीम की खराब फॉर्म चिंता का विषय है या फिर यह इसकी किसी रणनीति का हिस्सा है.
ये भी पढ़ें- अलग अंदाज में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे क्रिकेटर, जानें किसे मिला कौन सा अवॉर्ड
बेंगलुरु एफसी अभी टॉप पर है प्लेऑफ में पहुंचने के करीब है. इस टीम के 15 मैचों से 31 अंक हैं. बीते सीजन में इस टीम ने 30 अंकों के साथ प्लेऑफ खेला था. इस लिहाज से यह टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. यही कारण है कि कुआडार्ट अपने खिलाड़ियों को आराम देने के पक्ष में हैं. साथ ही वह एडमंड लालरिंडिका, रीनो अंटो, गुरसिमत गिल, अजय छेत्री और कई अन्य खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं.
चोट से वापसी के बाद मीकू अपने असल रंग में नहीं दिख रहे हैं. यही हाल नीशू कुमार का है, जो अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं. कप्तान सुनील छेत्री ने बीते दो मैचों में दो गोल किए हैं, लेकिन वह लंबे समय तक खराब दौर से गुजरे हैं. यही नहीं, बेंगलुरु ने चेचनो गाएल्टसीन को लोन पर जाने दिया, जबकि इस खिलाड़ी ने उसके लिए चार अंक जुटाए थे. अब नए खिलाड़ी लुइसमा टीम में आए हैं, लेकिन वह पूरी तरह फिट नहीं दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- शरणार्थी फुटबॉलर हकीम अल-अरेबी को थाईलैंड ने रिहा किया
बीते सीजन की तुलना में बेंगलुरु का बेंच स्ट्रेंथ उतना मजबूत नजर नहीं आ रहा है. बीते सीजन में उसके पास सुभाशीष बोस, आल्विन जॉर्ज, लेनी रॉड्रिग्वेज, जॉन जॉनसन, टोनी डोवेल और इदु गार्सिया जैसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने समय-समय पर टीम के लिए योगदान दिया. अब बेंच पर उसके पास कोई बड़ा नाम नहीं है.
रेस्ट और रोटेशन प्लान का हिस्सा हो सकता है, लेकिन चार मैचों में दो हार ने इस टीम से अजेय रहने वाली टीम का तमगा छीन लिया है. अब टीमें यह सोच रही होंगी कि वे सुपर कप चैंपियन बेंगलुरु को हरा सकती हैं. बेंगलुरु को दूसरी टीमों को इस संबंध में विपरीत संकेत देने के लिए अपने बाकी के मैच जीतने होंगे और विपक्षी टीमों के मन में अपने लिए फिर से डर पैदा करना होगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.