live
S M L

Turkish Women’s Cup 2019 : उज्बेकिस्तान से भिड़ने के लिए तैयार भारतीय टीम

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एएफसी ओलिंपिक क्वालीफायर राउंड-2 और सैफ वूमेंस चैंपियनशिप की तैयारी करने के लिए खेल रही है

Updated On: Feb 26, 2019 05:47 PM IST

FP Staff

0
Turkish Women’s Cup 2019 : उज्बेकिस्तान से भिड़ने के लिए तैयार भारतीय टीम

भारतीय महिला फुटबॉल टीम बुधवार को अलान्या (तुर्की) में होने वाले टर्किश वूमेंस कप-2019 के अपने पहले मुकाबले में उज्बेकिस्तान से भिड़ने के लिए तैयार है. भारत को रोमानिया, उज्बेकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है जबकि फ्रांस (बी), जॉर्डन, उत्तरी आयरलैंड और मेजबान तुर्की ग्रुप बी में हैं.

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एएफसी ओलिंपिक क्वालीफायर राउंड-2 और सैफ वूमेंस चैंपियनशिप की तैयारी करने के लिए खेल रही है. सैफ वूमेंस चैंपियनशिप अगले महीने और ओलिंपिक क्वालीफायर अप्रैल में खेले जाएंगे. भारतीय टीम उज्बेकिस्तान के खिलाफ होने वाले अपने पहले मैच से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी.  टूर्नामेंट में भारत को दूसरा मैच एक मार्च को तुर्कमेनिस्तान से और तीसरा मैच तीन मार्च को रोमानिया से खेलना है.

भारत के मुख्य कोच मयमोल रॉकी ने कहा, ‘उज्बेकिस्तान एशिया की शीर्ष टीमों में से एक है और उनका सामना करना चुनौतीपूर्ण होगा. वे जवाबी हमले करने में माहिर हैं और हमें उन्हें हराने के लिए अपनी तरफ से शत प्रतिशत प्रयास करने होंगे.’

भारतीय टीम हाल ही में गोल्ड कप में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. कोच ने कहा,  'हीरो गोल्ड कप, मजबूत टीमों के खिलाफ अपनी तैयारियों और रणनीतियों को परखने का अच्छा मौका था. हम इस टूर्नामेंट में भी ऐसा ही करेंगे क्योंकि आगे अभी हमें ओलिंपिक के लिए भी क्वालीफायर करने के लिए खेलना है.'

भारत ने उज्बेकिस्तान के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला 2017 में एएफसी महिला एशियन कप क्वालिफायर्स में खेला था, जब उसे 1-7 से हार का सामना करना पड़ा था. आशालता देवी उस टीम का हिस्सा थीं. आशालता ने कहा,  'हमारे खिलाड़ियों ने पहले से बेहतर सुधार किया है. हमने मुश्किल टीमों के खिलाफ खुद को आंका है. इसमें कोई शक नहीं है कि अगर हम अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमताओं के साथ खेलते हैं, तो हम उज्बेकिस्तान को हरा सकते हैं.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi