live
S M L

रोनाल्डो ने मेसी को दी चुनौती, कहा जो मैंने किया वो करके दिखाओ

रोनाल्डो लियोनेल मेस्सी को कुछ नया करने की सलाह देते हुए स्पेन के बाहर किसी अन्य लीग से जुड़ने की चुनौती दी

Updated On: Dec 10, 2018 10:52 PM IST

Riya Kasana Riya Kasana

0
रोनाल्डो ने मेसी को दी चुनौती, कहा जो मैंने किया वो करके दिखाओ

दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने लंबे समय से मैदान में उनके प्रतिस्पर्धी रहे लियोनेल मेस्सी को कुछ नया करने की सलाह देते हुए स्पेन के बाहर किसी अन्य लीग से जुड़ने की चुनौती दी.

रोनाल्डो ने इटली के क्लब यूवेंटस से जुड़ने के 150 दिन पूरे होने के मौके पर सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मैं चाहूंगा कि वह एक दिन मेरी तरह इटली आए. मुझे उम्मीद है कि वह भी मेरी तरह चुनौती को स्वीकार करेंगे लेकिन अगर वह वहां खुश है तो भी मैं उनका सम्मान करता हूं.’ पिछले एक दशक से इन दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा रही है जिसमें दोनों ने पांच-पांच बार बेलोन डिओर का खिताब जीता है. इस साल हालांकि उनके वर्चस्व को विश्व कप के उपविजेता रहे क्रोएशिया के कप्तान लुका मोड्रिच ने तोड़ा.

रोनाल्डो से जब पूछा गया कि क्या क्या उन्हें 31 साल के मेस्सी की कमी महसूस हो रही जिन्होंने अपना पूरा सीनियर करियर बार्सीलोना के साथ बिताया है तो उन्होंने कहा, ‘नहीं, शायद उन्हें मेरी कमी महसूस हो रही हो.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने इंग्लैंड, स्पेन, इटली, पुर्तगाल और अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए खेला है जबकि वह अभी भी स्पेन में ही है। शायद उन्हें मेरी ज्यादा जरूरत है. मेरे लिए जिंदगी एक चुनौती है, मुझे यह पसंद है और मुझे दूसरों को खुश रखना पसंद है.’

युवेंटस के साथ 10 करोड़ यूरो (लगभग 114 करोड़ डालर) का करार करने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, ‘वह शानदार खिलाड़ी और अच्छा इंसान है लेकिन मुझे यहां उसकी कमी महसूस नहीं होती है. यह मेरी नयी जिंदगी है और मैं खुश हूं.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi