live
S M L

Sweden v England, Highlights, FIFA World Cup 2018: इंग्लैंड ने स्वीडन को 2-0 से शिकस्त दी, सेमीफाइनल में पहुंचा

इंग्लैंड के लिए हैरी मैगुइरे और डेल एली ने प्रत्येक हाफ में एक-एक गोल किया

| July 07, 2018, 09:45 PM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Jul 7, 2018

  • 21:33(IST)

    इंग्लैंड ने शनिवार को समारा एरिना में तीसरे क्वार्टर फाइनल में स्वीडन को 2-0 से हराकर 28 साल बाद फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली. इंग्लैंड 1990 में इटली में खेले गए विश्व कप में चौथे स्थान पर रहा था, लेकिन इसके बाद वह कभी सेमीफाइनल में कदम नहीं रख सका. इंग्लैंड के लिए हैरी मैगुइरे और डेल एली ने प्रत्येक हाफ में एक-एक गोल किया. अगर कोलंबिया के खिलाफ हुए पेनाल्टी शूट आउट को हटा दें तो इंग्लैंड ने अभी तक केवल चार गोल खाए हैं. जबकि इंग्लैंड ने 11 गोल किए हैं, जिसमें छह गोल अकेले उसके कप्तान हैरी केन के हैं. वह गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे हैं. लेकिन शनिवार को  हैरी केन के बूट से कोई गोल नहीं निकल सका.

  • 21:28(IST)
  • 21:23(IST)

    इंजरी टाइम का समय भी खत्म हो गया. इंग्लैंड ने स्वीडन को 2-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बना ली

  • 21:19(IST)

    पांच मिनट का इंजरी टाइम मिला है दोनों टीमों को

  • 21:17(IST)

    अंतिम पलों में मिली फ्री किक पर भी स्वीडन कोई लाभ नहीं ले सके

  • 21:16(IST)

    इस मैच का परिणाम आइने की तरह साफ नजर आ रहा है. अंतिम क्षणों का मैच चल रहा है

  • 21:11(IST)

    इंग्लैंड के गोलकीपर जॉर्डन पिकफोर्ड ने आज कई शानदार बचाव किए हैं. उन्होंने इस विश्व कप में अपनी शानदार फॉर्म बनाए रखी है. राउंड 16 मुकाबले में कोलंबिया के खिलाफ पेनल्टी शूट आउट में उन्होंने बेहतरीन बचाव कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी

  • 21:05(IST)

    90 मिनट का खेल होने में 15 मिनट शेष हैं. इंग्लैंड अपना शिकंजा कसे हुए है. दो गोल से बढ़त बनाने के बावजूद वो गेंद पर अपना नियंत्रण नहीं छोड़ रहे हैं. हालांकि स्वीडन भी मौके नहीं छोड़ रहा है. उसका फिर एक गोल का सुनहरा मौका इंग्लैंड के गोलकीपर जॉर्डन पिकफोर्ड ने नाकाम कर दिया

  • 20:51(IST)
  • 20:51(IST)

    इंग्लैंड को सब्र का फल मिला. गेंद काफी देर से स्वीडिश पेनल्टी एरिया में मंडरा रही थी. जेसी लिंगार्ड ने लाफ्टेड क्रास दिया और गोल के सामने अकेले खड़े डेल एली ने परफेक्शन का नमूना दिखाते हुए हेडर से गोल कर दिया. इंग्लैंड ने अपनी बढ़त 2-0 कर दी है

  • 20:47(IST)

    डेल एली ने 59वें मिनट में इंग्लैंड की बढ़त 2-0 कर दी

  • 20:45(IST)

    इंग्लैंड के गोलकीपर जॉर्डन पिकफोर्ड की  भले ही पहले हाफ में भले ही ज्यादा परीक्षा नहीं हुई हो लेकिन दूसरे हाफ में उन्हें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. वैसे भी स्वीडन ने अपने ज्यादातर मैचों में दूसरे हाफ में अच्छा खेल दिखाया है

  • 20:41(IST)

    दूसरे हाफ के छठे मिनट में स्वीडन के मार्कस बर्ग के पास बढ़त बराबर करने का शानदार मौका था, लेकिन उनका हेडर इंग्लैंड के गोलकीपर जॉर्डन पिकफोर्ड ने बचा लिया

  • 20:36(IST)

    इस समय हालात भले ही स्वीडिश टीम के पक्ष में नहीं दिखाई दे रहे हैं. लेकिन ये भी नहीं भूलना चाहिए कि इस विश्व कप में वो दूसरे हाफ में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम है. इस बार उसने अपने छह में से पांच गोल इंटरवल के बाद किए हैं

  • 20:33(IST)

    दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है

  • 20:25(IST)

    पहले हाफ के अंतिम पलों में रहीम स्टर्लिंग ने गोल करने के दो साफ मौके गंवाए. लगता है कि उन्हें किसी भाग्य की जरूरत है. पहले प्रयास में वह गोलकीपर रॉबिन ओल्सन के हाथों में गेंद मार बैठे. दूसरी बार में वह शॉट लगाने में ज्यादा समय लगा बैठे. जिसकी वजह से उनका शॉट नाकाम कर दिया गया

  • 20:20(IST)
  • 20:20(IST)

    पहले हाफ का खेल समाप्त हो गया है और इंग्लैंड 1-0 से बढ़त बनाए हुए है

  • 20:18(IST)

    42वें मिनट में रहीम स्टर्लिंग के पास गोल करने का सुनहरा मौका था, उन्हें केवल गोलकीपर को परास्त करना था, जिसमें वह कामयाब भी हो गए थे. लेकिन स्वीडिश डिफेंडर ने टीम पर आया ये खतरा टाल दिया. उन्होंने पोस्ट के बगल से शॉट लगाकर गेंद बाहर निकाल दी

  • 20:10(IST)

    इंग्लैंड के हैरी मैगुइरे ने कॉर्नर को बेहद सधे हुए अंदाज में गोल में बदल दिया. समारा एरिना में जश्न का माहौल हो गया. ये हैरी मैगुइरे का विश्व कप का पहला गोल है. जाहिर सी बात है कि ये बेहद सही समय पर आया है

  • 20:03(IST)
  • 20:02(IST)

    हैरी मैगुइरे ने 30वें मिनट में इंग्लैंड का पहला गोल किया. कॉर्नर पर हैरी मैगुइरे ने हेडर से गेंद को जाल में डाल दिया. जो मैच नीरस सा नजर आ रहा था, उसमें अचानक जान आ गई है

  • 19:54(IST)

    स्वीडन ने बॉल पजेशन में बढ़त बनाकर इंग्लैंड पर दबाव बनाया हुआ है. यही स्वीडन की टीम चाहती भी थी. उनके कोच ने कल रहा भी था कि हमारा विश्लेषण करना तो आसान है, लेकिन हमें पराजित करना मुश्किल है

  • 19:50(IST)

    स्वीडन के एमिल क्रफथ निश्चित तौर पर थोड़ा नर्वस हैं, क्योंकि वह अपना पहला विश्व कप मैच खेल रहे हैं. एमिल क्रफथ ने मैच से पहले फीफा से कहा था कि इस पल का सबको इंतजार होता है. वो इस दिन का सपना देखता है. ये मेरी बहुत बड़ी उपलब्धि है कि मैं शुरुआत से विश्व कप मैच खेल रहा हूं.

  • 19:46(IST)

    15 मिनट का खेल हो चुका है. अभी तक दोनों टीमों ने एक-दूसरे के गोल पर कोई ऐसा प्रयास नहीं किया है जो विरोधी टीम को परेशानी में डाल सके. लगता है इसके बाद आक्रमण को दौर शुरू होगा

  • 19:41(IST)

    देखना यह होगा कि स्वीडन का डिफेंस इंग्लैंड की मजबूत आक्रामण पंक्ति को रोक पाता है या नहीं. हालांकि स्वीडन के लिए डिफेंस में एक खतरा यह है कि उसके खिलाड़ी लस्टिंग येलो कार्ड के कारण निलंबन झेल रहे हैं और इस मैच में नहीं उतरेंगे. वहीं उसके लिए अच्छी बात यह है कि मिडफील्डर सेबेस्टियन लार्सन निलंबन के बाद वापसी कर रहे हैं. लस्टिंग की गैरमौजूदगी में स्वीडन का डिफेंस कैसे केन और उनके अटैक को रोकेगा, इसके लिए कोच को विशेष तैयारी करनी होगी.

  • 19:40(IST)

    स्वीडन ने अभी तक खेले चार मैचों में सिर्फ दो गोल खाए हैं, वहीं अगर कोलंबिया के खिलाफ हुए पेनाल्टी शूट आउट को हटा दें तो इंग्लैंड ने अभी तक चार गोल खाए हैं. स्वीडन ने अभी तक छह गोल किए हैं, जबकि इंग्लैंड ने नौ गोल किए हैं जिसमें छह गोल अकेले उसके कप्तान हैरी केन के हैं. वह गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे हैं. 

  • 19:35(IST)

    इंग्लैंड ने अपनी शुरुआती लाइनअप में कोई बदलाव नहीं किया है. जो टीम कोलंबिया के खिलाफ खेली थी वही आज भी उतरी है. जबकि स्वीडन की शुरुआती लाइनअप में सेबेस्टियन लार्सन और एमिल क्रफथ को गुस्ताव स्वेनसन और मिखाइल लस्टिंग की जगह उतारा गया है

  • 19:31(IST)

    पहले हाफ का खेल शुरू हो गया है

  • 19:23(IST)

    दोनों टीमें मैदान पर आ चुकी हैं. राष्ट्रगान बजाया जा रहा है. थोड़ी देर में मैच शुरू हो जाएगा

Sweden v England, Highlights, FIFA World Cup 2018: इंग्लैंड ने स्वीडन को 2-0 से शिकस्त दी, सेमीफाइनल में पहुंचा

पिछले 52 साल से विश्व कप जीतने का इंतजार कर रहे इंग्लैंड को क्वार्टर फाइनल में स्वीडन के रूप में कमोबेश आसान चुनौती मिली है, लेकिन उसे उलटफेर में माहिर इस टीम से शनिवार को सतर्क रहना होगा. स्वीडन की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले आठ प्रतिस्पर्धी मुकाबलों में से सिर्फ एक गंवाया है.

मॉस्को में तनावपूर्ण माहौल में खेले गए अंतिम 16 के मुकाबले में कोलंबिया को पेनल्टी शूट आउट में हराने के बाद इंग्लैंड के हौसले बुलंद है. डिफेंडर जॉन स्टोनेस ने कहा ,‘हम खिताब जीतने के इरादे से आए हैं. हमने लंबा इंतजार किया है. हम अपने देशवासियों को गर्व करने का मौका देना चाहते हैं.’ इंग्लैंड ने 1966 में विश्व कप जीता था. चार साल पहले ब्राजील में हुए विश्व कप से टीम जल्दी बाहर हो गई थी और यूरो 2016 में आइसलैंड से हार गई थी.

जेरेथ साउथगेट की टीम की लोकप्रियता का आलम यह है कि मई में हुई शाही शादी से ज्यादा दर्शक उसके फुटबाल मैचों को मिल रहे हैं. कोलंबिया के खिलाफ मैच दो करोड़, 36 लाख लोगों ने देखा .

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi