live
S M L

FIFA World Cup 2018, Serbia vs Switzerland: आखिरी मिनट में स्विट्जरलैंड ने तोड़ी सर्बिया की उम्मीद

सर्बिया अगर नॉकआउट में प्रवेश कर लेती है तो स्वतंत्र देश बनने के बाद ऐसा पहली बार होगा

Updated On: Jun 23, 2018 09:28 AM IST

FP Staff

0
FIFA World Cup 2018, Serbia vs Switzerland: आखिरी मिनट में स्विट्जरलैंड ने तोड़ी सर्बिया की उम्मीद

पहले हाफ में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए स्विट्जरलैंड ने सर्बिया को 2-1 से हराकर नॉकआउट में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा हैं.सर्बिया ने मुकाबले के शुरुआती पांच मिनट में ही गोल करके विपक्षी टीम पर दबाव बना दिया था, लेकिन दूसरे हाफ में स्विट्जरलैंड के शाका और शकिरी ने मैच का पासा ही पलट दिया. पहले हाफ तक जो टीम मजबूत नजर आ रही थी, दूसरे हाफ में वह बेबस सी नजर आने लगी.

शाका और शकिरी की जोड़ी ने मिलकर सर्बिया के इतिहास रचने की उम्मीदों को फिलहाल मुश्किल कर दिया है. सर्बिया अगर इस मुकाबले को अपने नाम कर लेती तो वह नॉकआउट में प्रवेश कर लेती और इसी के साथ स्वतंत्र देश के रूप में विश्व कप के नॉकआउट में प्रवेश कर सर्बिया की यह टीम इतिहास में एक नया अध्याय लिख देती, लेकिन अब उसे इसके लिए एक जीत का इंतजार करना करने के साथ ही ग्रुप की बाकी टीमों पर निर्भर रहना पड़ेगा

Soccer Football - World Cup - Group E - Serbia vs Switzerland - Kaliningrad Stadium, Kaliningrad, Russia - June 22, 2018 Switzerland's Valon Behrami in action with Serbia's Nemanja Matic and Aleksandar Mitrovic REUTERS/Fabrizio Bensch - RC1154CBA6A0

मुकाबला शुरू होने के पांच मिनट में ही सर्बिया ने बढ़त हासिल कर ली थी, स्विस क्षेत्र में मैटिच ने गेंद पर कब्जा किया और तादिच को पासिंग दी, जिसने लेफ्ट पैर से सेंटर में क्रॉस दिया और मिट्रोविच ने 8 गज से नेट में पावरफुल हैडर लगाकर सर्बिया को बढ़त दिलाने के साथ ही स्विट्जरलैंड पर दबाव बना दिया. पहले हाफ में सर्बिया के पास अपने स्कोर को दुगुना करने के लिए सर्बिया के पास कुछ मौके बने थे, लेकिन वहां वह असफल रही. पहला हाफ खत्म से ठीक कुछ मिनट पहले तादिच ने कॉर्नर लिया, टोसिच पांच गज से हैडर लगाना चाहते थे, लेकिन असफल रहे. मैटिच ने तेजी से गेंद को नेट में पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन गेंद बैक पोस्ट पोस्ट से परे चली गई.

पहले हाफ तक सर्बिया के डिफेंस को स्विट्जरलैंड तोड़ने में असफल रही थी, लेकिन दूसरा हाफ शुरू होते ही टीम ज्यादा आक्रामक नजर आई और 52वें मिनट में शकिरी की मदद से शाका ने गोल करने स्कोर बराबर किया. शकिरी का शॉट डिफ्लेक्ट हुआ और लेफ्ट से आ रहे शाका खतरनाक पोजीशन पर थे.

Soccer Football - World Cup - Group E - Serbia vs Switzerland - Kaliningrad Stadium, Kaliningrad, Russia - June 22, 2018 Switzerland's Xherdan Shaqiri celebrates after the match REUTERS/Fabrizio Bensch - RC1C5FD02700

हालांकि शाका के गोल के बाद आखिरी मिनट से पहले कोई गोल नहीं हो पाया और मुकाबला ड्रॉ की ओर नजर आ रहा था, तभी 90वें मिनट में शकिरी ने गोल दागकर स्विट्जरलैंड की जीत लगभग पुख्ता कर दिया. अकांजी ने हैडर लगाकर सर्बिया का कॉर्नर क्लीयर लिया, मिडफील्ड में तेजी से शबिरी को पास दिया गया, जिसने अपनी साइड से रन लेना शुरू किया तोकिच ने शबिरी को आॅफ साइड पर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन शबिरी ज्यादा फास्ट थे और उन्होंने शॉट लगाया, कीपर नेट से बाहर आ गया था और गेंद नेट से अंदर और इसी के साथ स्विट्जरलैंड की जीत भी पक्की हो गई.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi