live
S M L

Pulwama Attack: श्रीनगर में मुकाबला नहीं खेलना चाहती मिनर्वा पंजाब, जगह बदलने के लिए फेडरेशन से अपील की

18 फरवरी को रीयल कश्‍मीर से पंजाब को श्रीनगर में मैच खेलना है

Updated On: Feb 15, 2019 06:55 PM IST

PTI

0
Pulwama Attack: श्रीनगर में मुकाबला नहीं खेलना चाहती मिनर्वा पंजाब,  जगह बदलने के लिए फेडरेशन से अपील की

पुलवामा में (Pulwama Attack) सीआरपीएफ पर हुए आंतकी हमलों से पूरा देश दहला हुआ है और इस समय देश भर में गुस्‍सा भी साफ दिख रहा है. इस आंतकी हमले का असर खिलाडि़यों पर भी साफ दिख रहा है और इसके कारण मिनर्वा पंजाब ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन से अपील की है कि 18 फरवरी को श्रीनगर में रीयल कश्‍मीर से होने वाले उनके मुकाबला को किसी दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाए, नहीं तो इस मैच को टाल दिया जाए. मौजूदा चैंपियन पंजाब को 18 फरवरी को श्रीनगर के टीआरसी टर्फ ग्राउंड पर मुकाबला खेलना है.

पंजाब के मालिक रंजीत बजाज ने पीटीआई से बात करते हुए कहा हमने एआईएफएफ से मैच को श्रीनगर से शिफ्ट करने के लिए निवेदन किया है. उन्‍होंने कहा कि गुरुवार करी शाम जो कुछ भी हुआ, उसकी तुलना में फुटबॉल का एक मैच कुछ भी नहीं है. बजाज ने साथ में यह भी कहा कि यदि मैच किसी और जगह स्‍थानांनरित नहीं होता है या रिशेड्यूल नहीं होता है तो उन्‍हें अर्थदंड भी स्‍वीकार है. बजाज में श्रीनगर में खेलने की सुरक्षा चिंताओं का भी हवाला दिया है. उन्‍होंने कहा कि इस समय हम लोग नहीं जानते वहां की सुरक्षा व्‍यवस्‍था क्‍या है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi