live
S M L

FIFA World Cup 2018, Nigeria vs Iceland: नाइजीरिया की जीत ने जगाई अर्जेंटीना की उम्मीद

अर्जेंटीना को अंतिम 16 के लिए अब हर हाल में नाइजीरिया को हराना होगा

Updated On: Jun 23, 2018 09:28 AM IST

FP Staff

0
FIFA World Cup 2018, Nigeria vs Iceland: नाइजीरिया की जीत ने जगाई अर्जेंटीना की उम्मीद

अहमद मूसा के दो गोल के दम पर नाइजीरिया ने आइसलैंड को 2-0 से हराकर नॉकआउट में जाने की अपनी उम्मीदों को बचाए रखा है. नाइजीरिया की  इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना की भी अंतिम 16 में जाने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. अर्जेंटीना को अंतिम 16 के लिए अब हर हाल में नाइजीरिया को हराना होगा. क्योंकि आइसलैंड और अर्जेंटीना ड्रॉ खेलकर एक एक अंक के साथ बराबर पर थे, लेकिन अर्जेंटीना अपना दूसरा मुकाबला हार गई थी, जिसे उसकी उम्मीदों का झटका लगा था, वहीं नाइजीरिया भी अपना पहला मुकाबला हारकर ग्रुप में सबसे नीचे थे. इस बाद आकंडे कुछ ऐसे बने थे कि

नाइजीरिया आइसलैंड को हरा कर तीन अंक हासिल कर ले और फिर अर्जेंटीना नाइजीरिया को हराकर 4 अंको के साथ दूसरे नंबर पर आ गए है. साथ ही नॉकआउट स्टेज में अपनी जगह पक्की कर चुकी ग्रुप स्टेज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में आइसलैंड पर जीत दर्ज लें तो अर्जेंटीना नॉकआउट में प्रवेश कर लेगी
.

पहला हाफ गोलरहित करने के बाद दूसरे हाफ की शुरुआत आक्रामक हुई और अहमद मूसा ने 49वें मिनट में गोलदागकर आइसलैंड पर दबाव बना दिया। विक्टर ने पोस्ट के पास क्रॉस दिया, मूसा ने गेंद को नियंत्रित किया और गेंद को सीधे लक्ष्य तक पहुंचाकर टीम का खाता खोला

Soccer Football - World Cup - Group D - Nigeria vs Iceland - Volgograd Arena, Volgograd, Russia - June 22, 2018 Nigeria's Ahmed Musa scores their second goal REUTERS/Jorge Silva - RC12203D0CC0

मूसा ने 75वें मिनट में दूसरा गोल दागा। मूसा ने लॉन्ग बॉल को अपने नियंत्रण में लिया और गोल के लिए गोलपोस्ट की तरफ बढ़े. अर्नेसन ने कोशिश की, लेकिन मूसा ने बचाव करते हुए आगे बढ़े, गोलकीपर हेल्डोर्सन थोड़ा आ गए और दो डिफेंडर्स ने गोलपोस्ट में जाकर गोल होने से बचाव करने की कोशिश की, लेकिन मूसा के तेज शॉट को रोक नहीं पाए.

हालांकि इस बीच आइसलैंड को स्कोर बराबर करने के काफी मौके लिए, लेकिन गत उप विजेता अर्जेंटीना के साथ अपने पहले विश्व कप का पहला मैच ड्रॉ खेलने वाली आइसलैंड किसी भी मौके को भुना नहीं पाई. मूसा के दूसरे गोल करने के बाद आइसलैंड को ठीक वैसी ही पेनल्टी मिली, जैसी अर्जेंटीना को उनके खिलाफ मिली थी, लेकिन इस बार भी 10 नंबर की जर्सी वाले गिल्फी इसे गोल में बदलने से चूक गए. बिल्कुल वैसे ही जैस 10 नंबर की जर्सी वाले मेसी चूके थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi