live
S M L

नेमार ने किया खुलासा, 'आखिर क्‍यों करते हैं मैदान पर नौटंकी'

अपनी इस प्रतिक्रिया पर अब नेमार शर्मिंदा हैं. उन्‍होंने पहली बार आलोचनाओं को स्‍वीकार करते हुए भविष्‍य में इसमें सुधार लाने की बात भी कही

Updated On: Jul 30, 2018 05:43 PM IST

FP Staff

0
नेमार ने किया खुलासा, 'आखिर क्‍यों करते हैं मैदान पर नौटंकी'

दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों में शुमार ब्राजील के स्‍ट्राइकर नेमार हाल में हुए फीफा वर्ल्‍ड कप में अपने खेल से ज्‍यादा अपनी नौटंकियों की वजह से चर्चा में रहे. मैदान पर मैच के दौरान उनके ओवर रिएक्‍शन ने नेमार चैलेंज तक को जन्‍म दे दिया. जिसमें दुनिया भर के लोग उनके ड्रामे को कॉपी कर सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करने लगे थे. यहां तक कि एक आंकड़े के अनुसार नेमार ने टूर्नामेंट के शुरुआती चार मैचों में 14 मिनट अपने इस ड्रामे की वजह से बर्बाद भी किए थे. विश्‍व कप में अपनी इस प्रतिक्रिया पर अब नेमार को दुख भी है और उन्‍होंने पहली बार आलोचनाओं को स्‍वीकार करते हुए भविष्‍य में इसमें सुधार लाने की बात भी कही. दरअसल एक प्रायोजक के विज्ञापन के जरिए ब्राजील के इस खिलाड़ी ने स्‍वीकार किया कि टूर्नामेंट के दौरान फाउल का शिकार होने पर उन्‍होंने काफी बढ़ा चढ़ाकर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की थी.

Brazil's forward Neymar (C) reacts after a challenge during the Russia 2018 World Cup quarter-final football match between Brazil and Belgium at the Kazan Arena in Kazan on July 6, 2018. / AFP PHOTO / Jewel SAMAD / RESTRICTED TO EDITORIAL USE - NO MOBILE PUSH ALERTS/DOWNLOADS

नेमार ने पूरे टूर्नामेंट में दो गोल किए थे और ब्राजील की टीम क्‍वार्टर फाइनल में बेल्जियम से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. इस बीच नेमार को अक्‍सर मैचों के दौरान गुलाटी, डाइव लगाते हुए और रेफरियों से भिड़ते हुए देखा गया. नेमार ने जारी एक वीडियो में कहा कि मैं अपने भीतर के लड़के को जिंदा रखने के लिए लड़ता हूं. आपको लगता होगा कि मैं गिरता बहुत हूं, लेकिन मैं गिरता नहीं तो मैं टूट जाता. नेमार ने कहा कि मैंने आलोचना स्वीकार करने में लंबा समय लिया. मैंने आइने में खुद को देखकर पूरी तरह बदलने का वादा करने में लंबा समय लिया, लेकिन जो गिरते हैं, वही फिर उठते हैं.

Brazil's forward Neymar (C) receives treatment during the Russia 2018 World Cup round of 16 football match between Brazil and Mexico at the Samara Arena in Samara on July 2, 2018. / AFP PHOTO / SAEED KHAN / RESTRICTED TO EDITORIAL USE - NO MOBILE PUSH ALERTS/DOWNLOADS

गौरतलब है कि राउंड 16 के मुकाबले में मेक्सिको के खिलाफ ओवर रिएक्‍शन की वजह से उन्‍हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा था. दरअसल लयुन उनके पास गेंद लेने आए और उनके पैर को हल्‍का सा टच किया और ऐसे में नेमार मैदान पर तड़पने लगे. वह 5 मिनट, 29 सेकंड वैसे ही लेटे रहे. जो इस वर्ल्ड कप में अभी तक सबसे लंबा फाउल का समय था. लीग मैचों की बात करें तो नेमार ने सर्बिया के विरुद्ध 56 सेकंड बर्बाद किए तो वहीं स्विट्जरलैंड के खिलाफ 3 मिनट, 40 सेकंड तक वह जमीन पर लेटे रहे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi