live
S M L

I-league 2019: रियल कश्मीर के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट पहुंची मिनर्वा पंजाब

मिनर्वा पंजाब ने कहा कि सुरक्षा आश्वासन नहीं मिलने के कारण वे श्रीनगर खेलने नहीं गए हालांकि मेजबान टीम मैदान पर उतरी थी

Updated On: Feb 18, 2019 09:42 PM IST

Bhasha

0
I-league 2019: रियल कश्मीर के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट पहुंची मिनर्वा पंजाब

पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर श्रीनगर से अपने आई लीग मैच स्थानांतरित करने की मांग को लेकर मिनर्वा पंजाब के अदालत जाने के बाद एआईएफएफ ने मामला लीग की समिति को सौंप दिया है.

गत चैंपियन मिनर्वा पंजाब एफसी ने पुलवामा आतंकवादी हमले के मद्देनजर श्रीनगर से आई लीग फुटबॉल मैच अन्यत्र स्थानांतरित नहीं करने के एआईएफएफ के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. इसके कुछ घंटे बाद ही एआईएफएफ ने मैच कमिश्नर की रिपोर्ट और अन्य संबंधित दस्तावेज देखे.

एआईएफएफ ने एक बयान में कहा ,‘मैच कमिश्नर की रिपोर्ट और अन्य संबंधित दस्तावेज लीग की समिति को दे दिए गए हैं जो आई लीग के नियमों के तहत आगे कार्रवाई करेगी. वह सात दिन के भीतर फैसला सुनाएगी.’

minerva punjab

बयान में कहा गया ,‘कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में हुए दुखद घटनाक्रम के बावजूद अधिकारियों द्वारा मुहैया कराई गई सुरक्षा सहायता के साथ जम्मू कश्मीर के लोगों के लिये फुटबाल मैच समय पर होने हैं. संतोष ट्राफी के क्वालिफाइंग मैच 16 फरवरी को हुए जो जम्मू से 36 किलोमीटर दूर थे और वहां अभी भी कफर्यू है.’

मिनर्वा पंजाब ने कहा कि सुरक्षा आश्वासन नहीं मिलने के कारण वे श्रीनगर खेलने नहीं गए हालांकि मेजबान टीम मैदान पर उतरी थी. एआईएफएफ ने अभी तक मैच को जब्त नहीं बताया है. फीफा के दिशा निर्देशों के अनुसार मैच जब्त होने पर मैदान पर आने वाली टीम को पूरे अंक दिये जाएंगे.

मिनर्वा पंजाब एफसी के मालिक रंजीत बजाज ने कहा ,‘हमने दिल्ली उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर कर दी है ताकि हमें ऐसे समय में श्रीनगर में खेलने को मजबूर नहीं किया जाए.’ उन्होंने कहा ,‘आज भी 12 घंटे चली मुठभेड़ में चार सैनिक शहीद हो गए. इसके बाद भी वे कह रहे हैं कि हम वहां जाकर फुटबॉल खेले.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi