पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर श्रीनगर से अपने आई लीग मैच स्थानांतरित करने की मांग को लेकर मिनर्वा पंजाब के अदालत जाने के बाद एआईएफएफ ने मामला लीग की समिति को सौंप दिया है.
गत चैंपियन मिनर्वा पंजाब एफसी ने पुलवामा आतंकवादी हमले के मद्देनजर श्रीनगर से आई लीग फुटबॉल मैच अन्यत्र स्थानांतरित नहीं करने के एआईएफएफ के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. इसके कुछ घंटे बाद ही एआईएफएफ ने मैच कमिश्नर की रिपोर्ट और अन्य संबंधित दस्तावेज देखे.
एआईएफएफ ने एक बयान में कहा ,‘मैच कमिश्नर की रिपोर्ट और अन्य संबंधित दस्तावेज लीग की समिति को दे दिए गए हैं जो आई लीग के नियमों के तहत आगे कार्रवाई करेगी. वह सात दिन के भीतर फैसला सुनाएगी.’
बयान में कहा गया ,‘कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में हुए दुखद घटनाक्रम के बावजूद अधिकारियों द्वारा मुहैया कराई गई सुरक्षा सहायता के साथ जम्मू कश्मीर के लोगों के लिये फुटबाल मैच समय पर होने हैं. संतोष ट्राफी के क्वालिफाइंग मैच 16 फरवरी को हुए जो जम्मू से 36 किलोमीटर दूर थे और वहां अभी भी कफर्यू है.’
Sad day for football. We play to heal not spread hate. Normal day in Sgr but @minervapunjabfc did not turn up.This ain’t football.All teams felt safe and enjoyed in Sgr ask @Mohun_Bagan @NerocaFC @AizawlFC @Churchill_Goa @lajongfc @ChennaiCityFC @GokulamKeralaFC @ILeagueOfficial pic.twitter.com/DrvBtMa9pM
— Real Kashmir FC (@realkashmirfc) February 18, 2019
मिनर्वा पंजाब ने कहा कि सुरक्षा आश्वासन नहीं मिलने के कारण वे श्रीनगर खेलने नहीं गए हालांकि मेजबान टीम मैदान पर उतरी थी. एआईएफएफ ने अभी तक मैच को जब्त नहीं बताया है. फीफा के दिशा निर्देशों के अनुसार मैच जब्त होने पर मैदान पर आने वाली टीम को पूरे अंक दिये जाएंगे.
मिनर्वा पंजाब एफसी के मालिक रंजीत बजाज ने कहा ,‘हमने दिल्ली उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर कर दी है ताकि हमें ऐसे समय में श्रीनगर में खेलने को मजबूर नहीं किया जाए.’ उन्होंने कहा ,‘आज भी 12 घंटे चली मुठभेड़ में चार सैनिक शहीद हो गए. इसके बाद भी वे कह रहे हैं कि हम वहां जाकर फुटबॉल खेले.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.