live
S M L

Nigeria vs Croatia, Highlights, FIFA World Cup 2018 : क्रोएशिया ने नाइजीरिया को 2-0 से हराया

लुका मोड्रिच ने पेनल्टी को गोल में बदल कर स्कोर 2-0 कर दिया

| June 17, 2018, 02:30 AM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Jun 17, 2018

  • 02:34(IST)

    रूस में जारी फीफा विश्व कप के ग्रुप डी के अपने पहले मुकाबले में शनिवार देर रात क्रोएशिया ने सुपर ईगल्स के नाम से मशहूर नाइजीरिया को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट के 21वें संस्करण में विजयी शुरुआत की.

  • 02:33(IST)
  • 02:33(IST)
  • 02:32(IST)
  • 02:24(IST)

    दूसरे हाफ का खेल खत्म. क्रोएशिया ने नाइजीरिया को 2-0 से हराकर ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया

  • 02:20(IST)

    90 मिनट के खेल में केवल दो मिनट बचे हैं. नाइजीरिया जरूर निराश होगा कि वह पहले हाफ में दबदबा बनाए रखने के बावजूद सेल्फ गोल की वजह से पिछड़ गया और फिर उबर नहीं सका. चार मिनट और मिले हैं इंजुरी टाइम के तौर पर

  • 02:11(IST)

    मैच में अब 10 मिनट का खेल शेष है. क्रोएशिया 2-0 की बढ़त के साथ आरामदेह स्थिति में है. नाइजीरिया के लिए शायद ही कोई मौका बचा है. उसे कुछ अनूठा करना पड़ेगा

  • 02:02(IST)

    70वें मिनट में क्रोएशिया को पेनल्टी मिली है. लुका मोड्रिच ने इसे गोल में बदल कर स्कोर 2-0 कर दिया. विलियम ट्रोस्ट-एकोंग ने डी के अंदर लुका मोड्रिच को गलत तरीके से रोका था उसी का नुकसान उसे उठाना पड़ा

  • 01:58(IST)

    20 मिनट का खेल बचा है. क्रोएशिया कोई जल्दबाजी नहीं कर रहा. कोई हड़बड़ी नहीं दिखा रहा है. उसका फलसफा साफ है. वो जीत के साथ जाना चाहेगा

  • 01:58(IST)

    20 मिनट का खेल बचा है. क्रोएशिया कोई जल्दबाजी नहीं कर रहा. कोई हड़बड़ी नहीं दिखा रहा है. उसका फलसफा साफ है. वो जीत के साथ जाना चाहेगा

  • 01:48(IST)

    पहले हाफ में पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ में नाइजीरिया ज्यादा बेहतर खेल दिखा रही है. वो लगातार हमलावर है, लेकिन उसे इस दबाव का अभी तक कोई फायदा नहीं मिल सका है. हालांकि वो क्रोएशिया परेशान करने में सफल रही है. खैर अभी तो मौका है. देखते हैं कि क्या स्कोर में बदलाव आएगा

  • 01:35(IST)

    दूसरे हाफ का खेल शुरू. क्रोएशिया को 1-0 की बढ़त कायम रखने के लिए इन 45 मिनट में  नाइजीरिया की अग्रिम पंक्ति को रोकना होगा. साथ ही वो गोल के लिए जाने की भी कोशिश होगी. क्योंकि अभी तक उनका शॉट ऑन टारगेट नहीं रहा. ये कमी आगे के मैचों में परेशानी कर सकती है. 

  • 01:27(IST)
  • 01:19(IST)

    पहले हाफ का खेल खत्म हो गया है. क्रोएशिया ने नाइजीरिया पर 1-0 से बढ़त बना रखी है

  • 01:14(IST)

    पहले हाफ का खेल खत्म होने से पहले क्रोएशिया ने मैच पर अपनी पकड़ बना ली है. वो धीमे- धीमे रंग में आए. नाइजीरिया के ओन गोल के बाद यूरोपिय टीम के हौसले बुलंद हो गए हैं. उसके समर्थकों में भी जोश भर गया है

  • 01:11(IST)

    आंद्रे क्रैमरिच 39वें मिनट में गोल से चूक गए जब उनका हेडर गोल से मामूली अंतर से रह गया

  • 01:06(IST)

    ओगेनेकरो इटेबो ने 32वें मिनट में सेल्फ गोल किया, जिससे क्रोएशिया को 1-0 से बढ़त मिल गई है. हालांकि पहले ये माना जा रहा था कि आंद्रे कैमरिच के पैर से ये गेंद गोल में गई है, लेकिन उनके बाद गेंद नाइजीरिया के डिफेंडर इटेबो को छूकर गई

  • 01:02(IST)

    सुपर ईगल्स यानी नाइजीरिया की ओर से सब्सिट्यूट की तैयारी शुरू हो गई है. अहमद मूसा, केनेथ ओमेरूओ और ओगेनी ओनाजी वार्म अप कर रहे हैं. पहले हाफ में आधे घंटे का खेल हो चुका है

  • 00:59(IST)

    क्रोएशिया की ओर से 6000 दर्शक उसकी हौसला अफजाई करने के लिए यहां मौजूद है. लेकिन फिलहाल उसके ऊपर कोई सकारात्मक असर नहीं दिख रहा है

  • 00:56(IST)

    इस हाफ में आधा खेल हो चुका है. नाइजीरिया और क्रोएशिया दोनों ने बीच मैदान पर फिलहाल ध्यान केंद्रित कर रखा है. अभी वो आक्रमण पर कोई जोर नहीं दे रही हैं. खेल धीमी गति से लेकिन सहज चल रहा है

  • 00:47(IST)

    पहले हाफ में 15 मिनट का खेल हो चुका है. नाइजीरिया खेल में रमती दिख रही है. वह बॉल के साथ सहज नजर आ रही है. उसके खिलाड़ियों ने जो एक दूसरे को पास दिए हैं उनमें आत्म विश्वास नजर आ रहा है. क्रोएशिया ने भी 13वें मिनट में एक मौका बनाया था जो कामयाब नहीं रहा

  • 00:34(IST)

    नाइजीरिया और क्रोएशिया के बीच मुकाबले की शुरुआत हो गई है. दोनों टीमों के बीच जोरदार खेल की उम्मीद की जा रही है

  • 00:27(IST)

     नाइजीरियाई टीम में इंग्लिश प्रीमियर लीग में खेलने वाले कई खिलाड़ी मौजूद हैं और यह मुकाबला चुनौतीपूर्ण जगह पर होगा  जहां कुछ प्रशसंकों को पहुंचने में दिक्कत हो सकती है.  हालांकि यह मुकाबला फीफा के नस्लीय भेदभाव रोधी अभियान के लिए अहम परीक्षा होगा क्योंकि हाल की कुछ घटनाओं से टूर्नामेंट से पहले काफी तनाव बना हुआ था.

  • 00:25(IST)

    दोनों टीमें मैदान पर आ चुकी हैं. राष्ट्रगान की औपचारिकता चल रही है. थोड़ी देर में वो मैच शुरू हो जाएगा. ये शनिवार का चौथा मुकाबला है

  • 00:04(IST)

    नाइजीरिया की शुरुआती लाइनअप : 23 फ्रांसिस उजोहो, 2 ब्रायन इडोवु, 4 विल्फ्रेड एनडीडी, 5 विलियम ट्रोस्ट-एकोंग, 6 लियोन बलोगुन, 8 ओगेनेकरो इटेबो, 9 ओडियन इघेलो, 10 जॉन ओबी मिकेल, 11 विक्टर मोसेस, 12 शेहू अब्दुल्लाई और 18 एलेक्स इवोबी

  • 23:56(IST)

    क्रोएशिया की शुरुआती लाइनअप : 23 डेनिजेल सुबासिच, 2 सिमे वसाल्जको, 3 इवान स्ट्रिनीच, 4 इवान पेरीसिच, 6 डेजान लोवरेन, 7 इवान रेकिटिच, 9 एंद्रेज करामारिच, 10 लुका मोड्रिच, 17 मारियो मांजुकिच, 18 एंटे रेबिच, 21 डोमागोज विदा

  • 23:47(IST)
  • 23:45(IST)

    विश्व कप में पहले सेमीफाइनल तक का सफर तय कर चुकी क्रोएशिया का सामना आज इस महासमर के ग्रुप डी के शुरुआती मैच में अफ्रीकी पावरहाउस नाइजीरिया से होगा. दोनों टीमें रूस में जीत से शुरूआत करने के लिए बेताब होंगी जिससे ग्रुप में उन्हें बाहर जाने से बचने का मौका मिल सके क्योंकि इसमें दो बार की विजेता अर्जेंटीना के अलावा आइसलैंड की टीम शामिल है. क्रोएशिया 20 साल पहले फ्रांस में 1998 में अंतिम चार में पहुंची थी जिसमें उसने प्रबल दावेदार जर्मनी पर क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज की थी और प्रशंसक इस उत्साह से भरी प्रतिभाशाली टीम को खेलते देखना चाहेंगे

  • 23:39(IST)

    नमस्कार, हिंदी फर्स्टपोस्ट पर आपका स्वागत है

Nigeria vs Croatia, Highlights, FIFA World Cup 2018 : क्रोएशिया ने नाइजीरिया को 2-0 से हराया

विश्व कप में पहले सेमीफाइनल तक का सफर तय कर चुकी क्रोएशिया का सामना  इस महासमर के ग्रुप डी के शुरूआती मैच में अफ्रीकी पावरहाउस नाइजीरिया से होगा. दोनों टीमें रूस में जीत से शुरुआत करने के लिए बेताब होंगी जिससे ग्रुप में उन्हें बाहर जाने से बचने का मौका मिल सके क्योंकि इसमें दो बार की विजेता अर्जेंटीना के अलावा आइसलैंड की टीम शामिल है.

क्रोएशिया 20 साल पहले फ्रांस में 1998 में अंतिम चार में पहुंची थी जिसमें उसने प्रबल दावेदार जर्मनी पर क्वार्टरफाइनल में जीत दर्ज की थी और प्रशंसक इस उत्साह से भरी प्रतिभाशाली टीम को खेलते देखना चाहेंगे.

नाइजीरियाई टीम में इंग्लिश प्रीमियर लीग में खेलने वाले कई खिलाड़ी मौजूद हैं और यह मुकाबला चुनौतीपूर्ण जगह पर होगा , जहां कुछ प्रशसंकों को पहुंचने में दिक्कत हो सकती है.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi