स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी की लाइफ स्टाइल को लेकर सोशल मीडिया में अटकलें लगती रहती हैं. और अब सोशल मीडिया में एक ऐसी खबर तैर रही जो चौंकाने वाली है. दरअसल सोशल मीडिया पर पिछले दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही थी जिसके मुताबिक मेसी ने एक अपने दोस्तों के साथ एक नाइट आउट के दौरान एक रेस्तरॉ में 37,330 यूरो का भुगतान किया. दिलचस्प बात यह है कि वायरल हो रही इस तस्वीर के मुताबिक मेसी और उनके पांच दोस्तों ने इस नाइट आउट में 27 पिज्जा ऑर्डर किए और इन लोगों ने शेंपेन की 41 बोतलें गटकीं.
वायरल हो रही तस्वीर में रेस्तरॉ के बिल को भी नत्थी किया गया है. जिसमें पिज्जा शैंपेन की गिनती के साथ साथ पूरे बिल का अमाउंट भी लिखा हुआ है.
Messi's restaurant bill in Ibiza. €37330 pic.twitter.com/7OxHOBa9TI
— Leo Messi (@messi10stats) June 17, 2017
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई इस तस्वीर जवाब मेसी ने भी सोशल मीडिया पर ही दिया है. मेसी ने एक इंट्रग्राम पोस्ट लिख अपने कमेंट में खुद इस अटकल का खंडन कर दिया है. मेसी ने स्पेनिश भाषा में किए अपने कमेंट में इस वायरल हो रही इस तस्वीर पर ठहाका लगाते हुए इसकी वास्तविकता के नकार दिया है.
दरअसल मेसी जल्दी ही अपनी साथी एंतोनिला के साथ शादी करने वाले हैं. और शादी से पहले वह उनके साथ नाइट आउट से लिए स्पेन के बेलेरिक द्वीप पर गए थे. इस दौरान उनके साथ उनके अपने फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के साथी लुइस साउरेज और चेल्सी के फुटबॉलर सेस फेब्रेगस और उनकी पार्टनर्स भी थीं
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.