आपको याद होगा कुछ महीने पहले अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी की जर्सी पहने 5 साल का बच्चा पूरी दुनिया में मशहूर हुआ था. उस बच्चे का नाम है मुर्तजा अहमदी. काबुल का रहने वाला मुर्तजा मेसी का बहुत बड़ा फैन है.
बार्सिलोना की टीम मंगलवार को दोहा के थानी बिन जासी स्टेडियम में अल-अहिल क्लब के साथ फ्रेंडली मैच के लिए कतर पहुंची. इस मैच के कारण ही मुर्तजा का अपने फेवरिट खिलाड़ी से मिलने का सपना पूरा हो गया.
5 साल का मुर्तजा उस समय स्टार बन गया, जब उसकी मेसी की प्लास्टिक से बनाई गई जर्सी की फोटो सोशल मीडिया पर छा गई. इस फोटो को मुर्तजा के बड़े भाई हुमायूं ने इंटरनेट पर डाला था.
मुर्तजा के बड़े भाई हुमायूं ने उसके लिए मेसी के नाम की एक प्लास्टिक की जर्सी बनाई और इस फोटो को दो सप्ताह पहले फेसबुक पर डाला, जिसके बाद मेसी के प्रशंसक और अन्य इंटरनेट उपयोगकर्ता इससे काफी प्रभावित हुए. इस फोटो के छा जाने के बाद मेसी ने अपनी एक जर्सी मुर्तजा को तोहफे के रूप में भी भेजी थी.
थानी बिन जासी स्टेडियम पर मुकाबले की शुरुआत से पहले मुर्तजा को मेसी के साथ पिच पर जाते देखा गया. विश्व कप आयोजन समिति ने ट्विटर पर मेसी और मुर्तजा की एक फोटो साझा की.
इस फोटो को साझा करने के साथ समिति ने लिखा, 'पूरी दुनिया इस फोटो को देखना चाहती थी. छह वर्षीय बच्चे का अपने पसंदीदा खिलाड़ी से मिलने का सपना आखिरकार पूरा हो गया.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.