फुटबॉल वर्ल्ड कप में जीत पर फ्रांसीसी फैन्स जमकर खुशियां मना रहे हैं. दुनियाभर की जानी-मानी हस्तियों सहित कई लोग उन्हें ट्विटर पर बधाइयां दे रहे हैं. पुडुचेरी की राज्यपाल किरण बेदी ने भी ट्वीट कर फ्रांस की जीत पर बधाई दी, लेकिन इस कारण वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं.
पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने फ्रांस की वर्ल्ड कप जीत को लेकर ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा कि पुडुचेरी पूर्व में फ्रांसीसी उपनिवेश का हिस्सा था. ऐसे में फ्रांस के वर्ल्ड कप जीतने पर पुडुचेरी के लोगों को भी बधाई.
किरण बेदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हम पुडुचेरीवासियों (जो पूर्व में फ्रांस के हिस्सा थे) ने वर्ल्ड कप जीत लिया है. बधाई दोस्तों. फ्रांस की क्या शानदार मिक्स्ड टीम थी. खेल जोड़ता है.'
We the Puducherrians (erstwhile French Territory) won the World Cup. Congratulations Friends. What a mixed team-all French. Sports unites.
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) July 15, 2018
कांग्रेस ने की किरण बेदी को पद से हटाने की मांग किरण बेदी के इस ट्वीट पर कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने सख्त आपत्ति जताई और प्रधानमंत्री से उन्हें तुरंत पद से हटाने की मांग की. माकन ने ट्वीट में कहा, 'किरण बेदी के बयान को स्वीकार नहीं किया जा सकता और निश्चित रूप से एंटी-नेशनल है. नरेंद्र मोदी जी को उन्हें तत्काल वापस बुला लेना चाहिए.'
This statement of @thekiranbedi is unacceptable and is definitely anti-national.@narendramodi ji should recall @thekiranbedi immediately-
May consider @drharshvardhan or @ManojTiwariMP or @VijayGoelBJP as a replacement! https://t.co/eEA8NLTJwI— Ajay Maken (@ajaymaken) July 15, 2018
अजय माकन ने इसके साथ ही कहा कि किरण बेदी की जगह डॉ. हर्षवर्धन, मनोज तिवारी या विजय गोयल के नाम पर विचार किया जा सकता है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.