लड़कियों के सशक्तिकरण से जुड़े झारखंड स्थित एनजीओ (स्वयंसेवी संस्था) युवा को रविवार को मोनाको में 'लॉरियस स्पोर्ट्स फॉर गुड' पुरस्कार दिया जाएगा. अमेरिका के फ्रैंक गास्टलर और रोज थॉमसन गास्टलर ने 2009 में इस संस्था की स्थापना की थी जो झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल कार्यक्रम का संचालन करती है और इससे 450 लड़कियां जुड़ी हुई हैं.
इन 450 लड़कियों में चार लड़कियां हिमा, नीता, राधा और कोनिका युवा की तरफ से सोमवार को पुरस्कार ग्रहण करेंगी. इससे पहले भारत की ओर से 2014 में मैजिक बस ने लॉरियस पुरस्कार जीता था. रविवार को फुटबॉल के नामी कोच आर्सेन वेंगर ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार की घोषणा की और इन युवा भारतीय लड़कियों के साथ फुटबॉल खेला.
वेंगर ने युवा से जुड़ी इन लड़कियों की तारीफ करते हुए कहा, 'वे तकनीकी रूप से बहुत शानदार हैं और मिलकर खेलना चाहती हैं. हम अक्सर ऐसा कहते हैं कि फुटबॉल 11 व्यक्तिगत स्वार्थी खिलाड़ियों का खेल है. लेकिन वे एक टीम की तरह खेलीं और वे बेहद प्रेरित हैं.'
.@YuwaFootball x @LaureusSport for Good #Laureus19 pic.twitter.com/BbrFWmsNat
— #Laureus19 (@LaureusSport) February 17, 2019
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.