live
S M L

आईएसएल 2017-18: चेन्नईयन एफसी और एफसी गोवा के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्‍मीद

दोनों टीमों के बीच पहले लेग का दूसरा सेमीफाइनल 1- 1 के ड्रॉ पर छूटा था

Updated On: Mar 13, 2018 08:49 AM IST

FP Staff

0
आईएसएल 2017-18: चेन्नईयन एफसी और एफसी गोवा के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्‍मीद

चेन्नईयन एफसी और एफसी गोवा के बीच आज जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाली चौथी इंडियन सुपर लीग के दूसरे सेमीफाइनल के दूसरे चरण के मैच के चुनौतीपूर्ण होने की उम्मीद है.

आईएसएल के दूसरे सत्र के फाइनल में दोनों टीमों का सामना हुआ था और तभी से इन दो टीमों के बीच की भिड़ंत खास होती चली गई. चेन्नई की टीम ने फाइनल में गोवा को हराकर पहली बार यह खिताब जीता था और अब एक बार फिर उसके सामने गोवा की टीम है, जिसे हराकर वह दूसरी बार फाइनल में पहुंचना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच गोवा में खेला गया पहले चरण का मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा था

डिफेंस के मामले में चेन्‍‍‍‍नइयन आगे 

चेन्नईयन का डिफेंस काफी अच्छा है, जिसके चार डिफेंडरों में तीन विदेशी हैं. इस टीम ने गोवा के फेरान कोरोमिनास और मैनुएल लेंजारोते की जोड़ी को अब तक बखूबी रोके रखा है.

लेंजारोते को कई खिलाड़ी रोक रहे थे, लेकिन इसके बावजूद वह चेन्नई के खिलाफ पहले चरण में गोल करने में सफल रहे थे. गोवा की टीम ने जब लीग स्तर पर चेन्नई का दौरा किया था तब उसने शुरुआती 45 मिनट में ही तीन गोल कर दिए थे. इसे देखते हुए गोवा के आगे जाने की सम्भावना बनती है.

नवीन कुमार के आने से मजबूत होगी गोवा

गोवा को निलंंबन के बाद वापसी कर रहे गोलकीपर नवीन कुमार के आने से मजबूती मिलेगी. जमशेदपुर एफसी के खिलाफ उन्हें रेड कार्ड मिला था और उससे पहले तीन मैचों में उन्होंने कई शानदार बचाव किए थे. उसी मैच में मिडफील्डर हुगो बोउमोस चोटिल हो गए थे, लेकिन अब वह लौट आए हैं. लोबेरा ने दोनों खिलाड़ियो की वापसी की पुष्टि की.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi