live
S M L

आईएसएल 2017-18: जीत की हैट्रिक लगाने घरेलू मैदान पर उतरेगी दिल्ली डायनामोज

पुणे की टीम इस मैच मैं अपने स्टार खिलाड़ी मार्सेलीन्यो के बिना उतरेगी जो प्रतिबंध के कारण बाहर चल रहे हैं. वहीं दिल्ली की टीम अपने मिडफील्डर विनीत राय के बिना उतरेगी

Updated On: Mar 02, 2018 11:41 AM IST

Bhasha

0
आईएसएल 2017-18: जीत की हैट्रिक लगाने घरेलू मैदान पर उतरेगी दिल्ली डायनामोज

दिल्ली डायनामोज की टीम इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में शुक्रवार को जब एफसी पुणे सिटी से भिड़ेगी तो उसका लक्ष्य अपने घरेलू मैदान पर जीत की हैट्रिक पूरा करना होगा.

प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी डायनामोज की टीम अब जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले इस मैच में जीत के साथ अपने अभियान का अंत करने के लिए उतरेगी.

डायनामोज ने खेले गए पिछले दो मैचों में एटीके और मुबंई सिटी एफसी को हराया था.

एफसी पुणे सिटी के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली के कोच मिगुएल एंजेल पुर्तगाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, जीत के बाद टीम का मूड काफी अच्छा है, लेकिन हमें अब एक और जीत के लिए खेलना होगा.’

स्पेन के इस दिग्गज ने कहा कि इस मैच में दबाव उनकी टीम पर नहीं बल्कि पुणे पर होगा. उन्होंने कहा, ‘हम पुणे के खिलाफ बेपरवाह होकर खेलेंगे.’

यह इन दोनों के बीच लीग का दूसरा मैच है. पहले मैच में दिल्ली की टीम ने पुणे को 3-2 से हराया था.

पुणे ने हालांकि पहले से ही प्लेऑफ में जगह  बना ली है. पिछले मैच में एफसी गोवा ने पुणे को 0-4 से हराया था. इस मैच में हार से पुणे के अभियान पर असर नहीं पड़ा लेकिन टीम के कोच  पोपोविक चाहते हैं कि उनकी टीम एक बार फिर जीत की राह पर वापसी करे जिसका फायदा टीम को प्लेऑफ में मिलेगा.

पोपोविक ने कहा, ‘समस्या तब नहीं होती जब आप हारते हो, दिक्कत तब होती है जब आप जीतने की इच्छा न जताओ और यही हमारे साथ पिछले मैच में हुआ.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने खिलाड़ियों से कहा था कि जब आप अच्छा खेलते हो तो आप आराम करते हो और इसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ता है. उन्हें तब इस बात का अंदाजा नहीं हुआ, लेकिन गोवा के मैच के बाद उन्हें मालूम पड़ा.’

पुणे की टीम इस मैच मैं अपने स्टार खिलाड़ी मार्सेलीन्यो के बिना उतरेगी जो प्रतिबंध के कारण बाहर चल रहे हैं. वहीं दिल्ली की टीम अपने मिडफील्डर विनीत राय के बिना उतरेगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi