live
S M L

आईएसएल 2017: पहले लेग में बढ़त बनाने उतरेंगी चेन्नई और गोवा की टीमें

इन दोनों टीमों के बीच आईएसएल इतिहास में अब तक नौ मैच खेले गए हैं और इनमें से चार में गोवा ने जीत हासिल की है जबकि पांच में चेन्नई ने बाजी मारी है

Updated On: Mar 10, 2018 09:32 AM IST

Bhasha

0
आईएसएल 2017: पहले लेग में बढ़त बनाने उतरेंगी चेन्नई और गोवा की टीमें

अब तक एक दूसरे के खिलाफ एक भी मैच ड्रॉ नहीं खेलने वाली चेन्नइयन एफसी और एफसी गोवा हीरो इंडियन सुपर लीग( आईएसएल) के दूसरे सेमीफाइनल के पहले चरण मेंकल यहां जब आमने सामने होंगी तो उनका लक्ष्य बढ़त हासिल करके दूसरे चरण के लिए अपने प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनाना होगा.

इन दोनों टीमों के बीच आईएसएल इतिहास में अब तक नौ मैच खेले गए हैं और इनमें से चार में गोवा ने जीत हासिल की है जबकि पांच में चेन्नई ने बाजी मारी है. गोवा और चेन्नई के बीच नौ मैचों में 35 गोल हुए हैं और अगर गोवा के कोच सर्गियो लोबेरा अपनी शैली पर कायम रहे तो फिर मैच बेहद रोमांचक होने की संभावना है.

लोबेरा ने इस अहम मुकाबले पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘हम दूसरे टीम के घरेलू मैदान पर किए गए गोल के महत्व के समझते हैं लेकिन इस नियम के कारण हम अपनी शैली के साथ समझौता नहीं करेंगे. पिछले मैच में हमने जीत के लिए कोशिश की थी लेकिन ड्रॉ से ही हमें संतोष करना पड़ा था. हमारी टीम को समान मानसिकता के साथ अपना सफर जारी रखना चाहिए. बीते तीन मैचों में हमने अच्छी खासी संख्या में गोल किए हैं.’

goa fc

गोवा ने लगातार तीन जीत के दौरान 12 गोल किए और इसी के दम पर वह सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहा. सबसे खास बात यह है कि गोवा ने पिछले तीन मैचों के दौरान 270 मिनट के खेल में सिर्फ एक गोल खाया.

लोबेरा ने कहा कि उनकी  ने बेहद शानदार खेल दिखाया लेकिन पूरी टीम की मेहनत के दम पर ही वे सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे. लोबेरा ने अपनी बैकलाइन की भी जमकर तारीफ की.

उन्होंने कहा ‘अगर हम एक इकाई के तौर पर खेलने में नाकाम रहे तो हमारे लिए सफलता मुश्किल होगी लेकिन फुटबॉल में स्कोरर ही हेडलाइन बनाते हैं. मेरे लिए हमारी टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो काफी मेहनत करते हैं और इनकी मेहनत के दम पर ही कुछ अन्य खिलाड़ी चमक बिखेरते हैं. अगर हमारे सिर्फ 11 खिलाड़ी ही अच्छे होते तो हम सेमीफाइनल में नहीं पहुंचते.’

ChennaiyinFC

दूसरी ओर, 2015 में गोवा को ही हराकर आईएसएल का खिताब जीतने वाली चेन्नई ने इस साल लीग स्तर पर अंतिम पांच में से दो मैच जीते. यह टीम इस सीजन में काफी मजबूत दिखी है. इस टीम के पास सबसे अधिक क्लीन शीट्स(7) हैं और इस टीम ने घर से बाहर सबसे कम शाट्स(78) खाए हैं.

चेन्नई की टीम के 12 खिलाड़ियों ने इस सीजन में गोल किए हैं. किसी अन्य टीम में इतनी विविधता नहीं देखने को मिली है. गोवा की टीम फेरान कोरोमिनास और मैनुएल लेंजारोते पर निर्भर है लेकिन चेन्नई के पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी स्थान पर खेलते हुए गोल कर सकते हैं.

गोवा और चेन्नई के बीच दूसरे सेमीफाइनल का दूसरे चरण का मुकाबला 13 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi