live
S M L

आईएसएल 2017-18, दूसरा सेमीफाइनल दूसरा लेग : जेजे के डबल से चेन्नई दूसरी बार फाइनल में

17 मार्च को फाइनल में बेंगलुरु एफसी से सामना करना होगा चेन्नइयन एफसी को

Updated On: Mar 13, 2018 11:05 PM IST

FP Staff

0
आईएसएल 2017-18, दूसरा सेमीफाइनल दूसरा लेग : जेजे के डबल से चेन्नई दूसरी बार फाइनल में

जिस तरह पहले सेमीफाइनल में बेंगलुरु एफसी की जीत में सुनील छेत्री ने हैट्रिक लगाकर अहम भूमिका निभाई थी. ठीक उसी तरह मंगलवार को चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दूसरे सेमीफाइनल के दूसरे लेग के मुकाबले में जेजे लालपेखलुआ चेन्नइयन एफसी टीम की जीत के हीरो साबित हुए. चेन्नइयन एफसी ने एफसी गोवा को 3-0 से हराकर दूसरी बार इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के फाइनल में जगह बना ली. 17 मार्च को बेंगलुरु में होने वाले खिताबी मुकाबले में उसका सामना बेंगलुरु एफसी से होगा.

जेजे लालपेखलुआ ने चेन्नइयन एफसी के लिए दो गोल दागे. जेजे ने पहला गोल 26वें और दूसरा गोल मैच के अंतिम क्षणों 90वें मिनट में किया. एक अन्य गोल धनपाल गणेश ने 29वें मिनट हेडर से किया. दोनों टीमों के बीच गोवा में खेला गया पहले चरण का मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा था.

चेन्नइयन की टीम दूसरी बार फाइनल में खेलेगी. इससे पहले चेन्नइयन ने फाइनल में गोवा को हराकर पहली बार यह खिताब जीता था. इस बार उसके सामने बेंगलुरु एफसी होगी, जो पहली बार इस लीग में खेलते हुए फाइनल तक पहुंच गई है. चेन्नइयन की नजर दूसरी बार खिताब जीतने पर होगी

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi