live
S M L

ISL 2018-19,Goa vs Chennaiyin FC: आखिरी मैच में भी जीत हासिल नहीं कर सकी चेन्नइयन, गोवा ने 1-0 से हराया

FCG vs CFC : चेन्नइयन ने लीग का अंत 18 मैचों में दो जीत, तीन ड्रॉ और 12 हार से हासिल सिर्फ नौ अंकों के साथ अंकतालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर रहते हुए किया

Updated On: Feb 28, 2019 10:14 PM IST

FP Staff

0
ISL 2018-19,Goa vs Chennaiyin FC: आखिरी मैच में भी जीत हासिल नहीं कर सकी चेन्नइयन, गोवा ने 1-0 से हराया

मौजूदा विजेता चेन्नइयन एफसी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन का अंत जीत के साथ नहीं कर पाई. एफसी गोवा ने गुरुवार को अपने घर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नइयन को 1-0 से हरा दिया. गोवा पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. वहीं चेन्नइयन बहुत पहले ही अंतिम चार की रेस से बाहर हो गई थी. यह चेन्नइयन का लीग का आखिरी मैच था जिसमें उसे हार ही मिली.

इसके साथ ही चेन्नइयन ने लीग का अंत 18 मैचों में दो जीत, तीन ड्रॉ और 12 हार से हासिल सिर्फ नौ अंकों के साथ अंकतालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर रहते हुए किया है. इस जीत से मिले तीन अंकों के साथ गोवा ने लीग चरण का अंत 34 अकों के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए किया. पहले स्थान पर काबिज बेंगलुरु के भी 34 ही अंक हैं लेकिन वह गोल अंतर के मामले में गोवा से बेहतर है इसलिए पहले स्थान पर काबिज है.

गोवा से जिस तरह के खेल की उम्मीद थी उसने वैसे ही शुरुआत की. गोवा ने गेंद को अपने पास से ज्यादा देर के लिए जाने नहीं दिया. चेन्नइयन भी हालांकि पूरी तरह से बैकसीट पर नहीं थी. जेजे लालपेखलुआ और अनिरुद्ध थापा ने 13वें मिनट में अपनी जुगलबंदी से गोल करने की कोशिश तो की, लेकिन जेजे का शॉट सीधे नवीन कुमार के हाथों में गया.

FC Goa players celebrates a goal during match 87 of the Hero Indian Super League 2018 ( ISL ) between FC Goa and Chennaiyin FC held at Jawaharlal Nehru Stadium, Goa, India on the 28th February 2019 Photo by: Vipin Pawar /SPORTZPICS for ISL

19वें मिनट में गोवा के जैकीचंद सिंह ने फरान कोरोमिनास को बॉक्स के बाहर पास दिया, कोरोमिनास ने डिफेंडर को तो छकाया, लेकिन वह चेन्नइयन के गोलकीपर करणजीत सिंह को नहीं छका सके. कोरोमिनास यहां तो विफल रहे लेकिन 26वें मिनट में वह गोल कर गए. इस गोल में उनकी मदद जैकीचंद सिंह ने ही की. अहमद ने लांग बॉल पास दिया जो जैकीचंद के पास आया. जैकीचंद ने पहले टच में कोरोमिनास को पास दिया. यहां कोरोमिनास ने गेंद को नेट में डालने में कोई गलती नहीं की और यहां गोवा 1-0 से आगे हो गई. एक गोल से आगे होने के बाद गोवा हावी हो गई थी और चेन्नइयन पर दबाव बढ़ गया था. गोवा लगातार मौके बनाती रही, हालांकि उसके प्रयास अंजाम तक नहीं पहुंच सके. पहले हाफ का अंत गोवा ने 1-0 के स्कोर के साथ किया.

दूसरे हाफ में आने के बाद चेन्नइयन ने कोशिशें जारी रखीं. इस प्रयास में 49वें मिनट में उसे निराशा हाथ लगी. अनिरुद्ध थापा ने लेफ्ट कॉर्नर में गेंद डाली. मालिसन अल्वेस ने इस पर हेडर लिया जो वापस आ गया. यहां जेजे ने भी रिबाउंड पर अपनी किस्मत आजमानी चाही जो बेकार साबित हुई. बराबरी करने के अलावा चेन्नइयन की कोशिश गोवा को दूसरा गोल करने से रोकने की भी थी. इस प्रयास में ईदु बेदिया को गलत तरीके से टैकल करने के कारण क्रिस्टोफर हर्ड को यलो कार्ड दे दिया गया.

62वें मिनट में गोवा के कोच ने बेदिया को बाहर बुला ब्रैंडन फर्नांडेज को अंदर भेजा. यह इस मैच का पहला बदलाव था. दो मिनट बाद चेन्नइयन के एक और खिलाड़ी राफेल अगस्तो को भी यलो कार्ड सौंप दिया गया. गोवा के बाद चेन्नइयन ने भी बदलाव किया और 66वें मिनट में इसाक वानमालसाव्मा को बाहर बुला ग्रेगोरी नेल्सन को अंदर भेजा. एक मिनट बाद गोवा के हिस्से इस मैच का उसका दूसरा यलो कार्ड आया जो जैद क्राउच को मिला,

मैच नीरस सा होता जा रहा था लेकिन इसी बीच 68वें मिनट में चेन्नइयन के पास से बराबरी का अच्छा मौका चला गया. गोवा के लेनी रॉड्रिग्स ने गलती की और गेंद चेन्नइयन के क्रिस्टोफर के पास आ गई. क्रिस्टोफर ने पूरी दम से शॉट लगाया लेकिन वह उसे सही जगह भेज नहीं पाए. 77वें मिनट में कोरोमिनास गोवा के लिए दूसरा गोल करने से चूक गए. जैकीचंद ने कोरोमिनास को गेंद दी जिसे वो गोलपोस्ट से दूर खेल बैठे. फर्नांडेज ने भी 85वें मिनट में गोल करने का प्रयास किया जिसका अंजाम भी कोरोमिनास की तरह ऑफ टारगेट रहा. दो मिनट बाद फर्नांडेज ने जैद को गेंद दी और उन्होंने शॉट ऑफ टारगेट ही रखा. अंतत: न चेन्नइयन बराबरी का गोल कर पाई और न ही गोवा अपनी बढ़त को दोगुना कर पाई.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi