live
S M L

ISL 2018-19 : क्या एक बार फिर प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक जाएगी नार्थईस्ट!

कई बार वह सीजन की शुरुआत बेहद अच्छे से करने में सफल रहे हैं, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी वह बीते चार सीजनों में कभी भी सेमीफाइनल में नहीं जा सकी है

Updated On: Feb 05, 2019 05:26 PM IST

FP Staff

0
ISL 2018-19 : क्या एक बार फिर प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक जाएगी नार्थईस्ट!

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के उदय से जो आठ टीमें लीग में बनी हुई हैं उनमें से नार्थईस्ट युनाइटेड इकलौती ऐसी टीम है जिसने अभी तक लीग के किसी भी सीजन में प्लेऑफ में जगह नहीं बनाई है. उनके हिस्से कई शानदार जीतें आई हैं, कई बार वह सीजन की शुरुआत बेहद अच्छे से करने में सफल रहे हैं, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी वह बीते चार सीजनों में कभी भी सेमीफाइनल में नहीं जा सकी है. वह इकलौती ऐसी टीम है जिसका रिकॉर्ड इस तरह का है. लेकिन इस सीजन में जिस तरह से उसने शुरुआत की थी उससे टीम के प्रशंसकों को उम्मीद थी कि इस बार यह सूखा खत्म हो जाएगा.

जैसे-जैसे प्लेऑॅफ की रेस आगे बढ़ती गई एल्को स्कोटेरी की टीम अंतिम चार में जाने के लिए मजबूती से आगे बढ़ती चली गई. वह इस समय अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. उसने 14 मैचों में 23 अंक अपने खाते में डाल लिए हैं. इसका काफी हद तक श्रेय सीजन की अच्छी शुरुआत को जाता है, लेकिन फिटनेस को लेकर समस्याएं, साथ ही टीम चयन को लेकर जो मुद्दे हैं उन्होंने टीम को थोड़ा परेशान कर रखा है. बीते चार मैचों में उसे जीत नहीं मिली है. फॉर्म में गिरावट उसकी गंभीर समस्या है क्योंकि उसने बीते छह मैचों में सिर्फ एक ही मैच जीता है.

ये भी पढ़ें- रवि शास्त्री ने कहा, कुछ मामलों में इमरान खान की याद दिलाते हैं विराट कोहली

स्कोटेरी ने कहा, ‘हमें काफी मेहनत कर परिणाम हासिल करने की जरूरत है. ऐसा नहीं है कि हमें सिर्फ कुछ ही विशेषताओं पर निर्भर रहना होगा. यह आसान नहीं है, क्योंकि आप इस समय ऐसी स्थिति पर हैं जहां काफी करीब आकर आपका लक्ष्य तक पहुंचना मुश्किल लग रहा है. अब हमें हर मैच जीतने की जरूरत है.’ नार्थईस्ट युनाइटेड तीसरे स्थान पर काबिज एफसी गोवा से ठीक नीचे है, जिसके 25 अंक हैं. जमशेदपुर एफसी और एटीके के 20-20 अंक हैं, ऐसे में एक-एक अंक काफी मायने रखता है.

Eelco Schattorie Head Coach of Northeast United FC during match 64 of the Hero Indian Super League 2018 ( ISL ) between Bengaluru FC and Northeast United FC held at the Sree Kanteerava Stadium, Bengaluru, India on the 30th January 2019 Photo by: Arjun Singh /SPORTZPICS for ISL

कोच ने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि एटीके और जमशेदपुर अपने सभी मैच हार जाएं. मैं चाहता हूं कि हमारे से नीचे जितनी भी टीम हैं सभी अपने मैच हार जाएं, ऐसे में सिर्फ टॉप चार ही प्लेऑॅफ में जाने में सफल होंगी.’ दो टीमें बेहद रोमांचक लड़ाई लड़ रही हैं, ऐसे में नार्थईस्ट के लिए यह बेहद अहम हो गया है कि वह अपने सभी मैच जीते. इसके लिए जरूरी है कि वह अपने अंतिम बचे चार मैचों में जीत हासिल करे.

ये भी पढ़ें- India vs New Zealand, 1st T20 at Wellington : वर्ल्ड कप से पहले विदेश में एक और सीरीज जीतना चाहेगी भारतीय टीम

नार्थईस्ट को अपने अगले चार मैचों में दिल्ली डायनामोज, मुंबई सिटी एफसी, एफसी पुणे सिटी और केरला ब्लास्टर्स से भिड़ना है. उसे यह बात याद रखनी होगी कि मुंबई को छोड़कर बाकी टीमों की प्लेऑॅफ में जाने की संभावनाएं या तो खत्म हैं या न के बराबर हैं. सोमवार को दिल्ली और गोवा के बीच खेला गया गोलरहित ड्रॉ बताता है कि लोवर रैंक टीम भी प्लेऑॅफ की दावेदार टीमों को परेशान कर सकती हैं.

क्या स्कोटेरी नार्थईस्ट के लिए वो कर सकते हैं जो उनसे पहले कोई और कोच नहीं कर सका? क्या नार्थईस्ट प्लेऑॅफ का टिकट कटा पाएगी या तीसरे सीजन की तरह ही अंत में आते-आते वह बिखर जाएगी? अगले चार मैच इसका जवाब दे देंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi