एफसी पुणे सिटी ने मंगलवार को श्री छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के अपने 12वें दौर के मुकाबले में एफसी गोवा को 2-0 से हरा दिया. इसके साथ पुणे ने पहले चरण में गोवा के हाथों मिली हार का हिसाब बराबर कर लिया.
पुणे के लिए मैच का पहला गोल मार्सेलिन्हो ने 74वें मिनट में किया जबकि दूसरा गोल मार्को स्टैनकोविक ने 94वें मिनट में मिले पेनल्टी पर किया. पुणे की यह लगातार दूसरी जीत है. यह इस सीजन में पुणे की घर में दूसरी जीत है. साथ ही यह इस सीजन में गोवा की तीसरी हार है. पुणे के अब 12 मैचों से 11 अंक हो गए हैं. वह तीन अंक लेकर सातवें स्थान पर पहुंच गया है. गोवा की टीम 10 मैचों से 17 अंक लेकर चौथे स्थान पर है.
यह भी पढ़ें - आईएसएल 2018-19: कमजोर दिल्ली को हल्के में नहीं लेगी जमशेदपुर की टीम
मैच की धीमी शुरुआत हुई. शुरुआती 10 मिनट में कोई मूव नहीं बना. 14वें मिनट में मैच का पहला और बड़ा मूव बना. शुरुआत पुणे के लिए मार्सेलिन्हो ने किया. मार्सेलिन्हो के पास पर आदिल खान का शॉट ब्लॉक किए जाने के बाद गोवा ने काउंटर अटैक किया और फेरान कोरोमिनास गेंद लेकर तेजी से पुणे के पोस्ट की ओर बढ़े और इदु बेदिया को अच्छा पास दिया लेकिन बेदिया का शॉट काफी ऊंचाई से बाहर निकल गया.
इसी तरह 29वें मिनट में हुगो बोउमोस ने बेदिया की मदद से मूव बनाया लेकिन वह नाकाम चला गया. 34वें मिनट में गोवा के अहमद जाहो को पीला कार्ड मिला. अब वह अगला मैच नहीं खेल सकेंगे. वह अब तक चार पीले कार्ड देख चुके हैं.
38वें और 39वें मिनट में पुणे ने दो मौके गंवाए. 41वें मिनट में गोवा की टीम बढ़त लेने के काफी करीब थी लेकिन बेदिया का शॉट क्रॉसबार से टकराकर लौट गया. 45वें मिनट में पुणे के दिग्गज इयान ह्यूम को पीला कार्ड मिला.
नवाज हालांकि अगले तीन मिनट में हुए हमले को नहीं रोक सके. यह हमला भी मार्सेलिन्हो ने सार्थक गोलुइ की मदद से किया और इसे अंजाम तक पहुंचाकर दम लिया. नवाज ने इस बार भी मार्सलिन्हो को रोकने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे. पुणे की टीम 1-0 से आगे हो चुकी थी.
गोवा के लिए ब्रेंडन और जाहो ने एक अच्छा मूव बनाया लेकिन जाहो भाग्यशाली नहीं रहे. 76वें और 77वें मिनट में दो बदलाव हुए. 84वें मिनट में पुणे के गोलकीपर कमलजीत को पीला कार्ड मिला. 85वें मिनट में पुणे को जोनाथन विला को पीला कार्ड मिला. इंजुरी टाइम में कोरो गोवा को बराबरी कराने के करीब थे लेकिन प्रयास नाकाम रहा.
इंजुरी टाइम में मोहम्मद अली ने बॉक्स के अंदर पीछे से मार्को को गिरा दिया. रेफरी ने बिना देरी किए पेनाल्टी दे दिया और इस पर गोल करते हुए मार्को ने अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया. इस तरह पुणे ने गोवा के हाथों पहले चरण में मिली 2-4 की हार का हिसाब बराबर कर लिया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.