live
S M L

ISL 2018-19, FC Goa vs Kerala Blasters FC: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

ISL 2018-19, FC Goa vs Kerala Blasters FC: मुकाबला गोवा के जवाहरलाल नेहरू स्‍टेडियम में खेला जाएगा

Updated On: Feb 18, 2019 09:22 AM IST

FP Staff

0
ISL 2018-19, FC Goa vs Kerala Blasters FC: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

ISL 2018-19, FC Goa vs Kerala Blasters FC: बेंगलुरु एफसी प्लेऑफ में पहुंच चुका है और अब अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज एफसी गोवा की नजरें इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन के अगले दौर के लिए स्थान सुरक्षित करने पर है, लेकिन इसके लिए उसे अपने घर (फातोर्दा)  में सोमवार को केरला ब्लास्टर्स को हराना होगा. सर्गियो लोबेरा की टीम के खाते में 15 मैचों से 28 अंक हैं और अगर उसने फातोर्दा (गोवा) के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में केरल को हरा दिया तो 31 अंकों के साथ वो भी अगले दौर में प्रवेश कर जाएगा.

गौर्स नाम से मशहूर यह टीम अभी शानदार फॉर्म में है. यह टीम पांच मैचों से अजेय है. अपने अंतिम मैच में उसने एटीके को 3-0 से हराया था. इस मैच में फेरान कोरोमिनास ने दो गोल किए थे और अब वह कुल 13 गोलों के साथ इस सीजन के लीड स्कोरर हैं. नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी के कप्तान बार्थोलोमेव ओग्बेचे के खाते में 11 गोल हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi