मौजूदा विजेता चेन्नई एफसी और एफसी गोवा दूसरे राउंड में शनिवार को आमने सामने होंगी. हालांकि चेन्नई के लिए इस सीजन में अभी तक का सफर कुछ खास नहीं रहा है और चेन्नई को अपने पहले मुकाबले में बेंगलुरु के हाथों 10 से हार झेलनी पड़ी. वही गोवा ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के साथ 22 से ड्रॉ खेलकर इस सीजन में अपने अभियान का आगाज किया था. अपने खिताब को बचाने के इरादे से उतरी चेन्नई की नजर गोवा के खिलाफ वापस में लय में लौटने की होगी और इसकी जिम्मेदारी उनके स्टार खिलाड़ी जेजे, अगस्तो और मिल्सन पर होगी. उनके एक अन्य अहम खिलाड़ी धनपाल गणेश चोटिल हैं. वहीं गोवा को पहली जीत दिलाने में कोरो और इडु को अपने जिम्मेदारी निभानी होंगी. मैच की जगह
मैच चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा
मैच का समय
मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा
यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-
हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस2 (हिंदी)/HD
इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD
लाइव स्ट्रीमिंग
सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.
हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे
पीएम मोदी आर्थिक आधार पर पिछड़े सवर्णों को आरक्षण देने के बाद पहली बार बेगूसराय आए थे जिसे सवर्णों का गढ़ माना जाता रहा है.
पार्टी ने यह भी कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कभी राजनीति नहीं कर सकती और अपने जवानों और सरकार के साथ खड़ी है
कपिल ने कहा- ''अभी नवजोत सिंह सिद्धू के कुछ और कमिटमेंट्स हैं इसलिए हमारे साथ अर्चना पूरन सिंह शूट कर रही हैं. मौजूदा वक्त में सिद्धू हमारे साथ नहीं हैं
मोहम्मद शमी ने शहीद सैनिकों की पत्नियों के लिए पांच लाख रुपए दिए हैं
loksabha election 2019: अक्सर लोग ये मानते हैं कि चुनाव में मुस्लिम समुदाय के लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं करते हैं.