बेंगलुरु एफसी ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है. यह टीम निश्चित तौर पर 2019 एशियन कप के लिए होने वाले ब्रेक पर जाने से पहले अजेय रहना चाहेगी. बेंगलुरु एफसी लीग तालिका में टॉप पर है और अब जबकि गुरुवार को उसका सामना अपने घरेलू मैदान-श्री कांतिरावा स्टेडियम में दो बार के चैंपियन एटीके के साथ होना है, सुनील छेत्री की कप्तानी में खेल रही यह टीम शीर्ष पर अपनी उपस्थिति और मजबूत करना चाहेगी.
सभी की निगाहें जॉन जॉनसन पर होंगी, जिन्होंने एक लंबा समय इस टीम के साथ बिताया है और सात ही साथ युजेंसेन लिंगदोह पर भी होंगी, जिन्होंने बेंगलुरु को तीन सीजन तक सेवाएं दी हैं. जॉनसन अब एटीके के अहम सदस्य हैं लेकिन लिंगदोह को एटीके के लिए इस सीजन में सिर्फ 23 मिनट मैदान पर बिताने का मौका मिला है. बेंगलुरु एफसी को हालांकि जॉनसन और लिंगदोह की गैरमौजूदगी से कोई असर नहीं पड़ा है. लीग में इस टीम का डिफेंस सबसे कंजूस है. इस टीम के डिफेंस ने सिर्फ नौ गोल खाए हैं और अल्बर्ट सेरान तथा जुआनन बैकलाइन पर जबरदस्त साझेदारी निभाते हैं.
मिडफील्ड में हर्मनजोत खाबरा निलंबन के कारण एटीके के खिलाफ नहीं खेलेंगे. इससे कुआडार्ट को तीन विदेशी खिलाड़ियों-एरिक पार्टालू, जिस्को हर्नांदेज औ्र दिमास डेल्गाडो को खिलाना होगा और बियोथांग होआकिप को मौका देना होगा.
एटीके ने अपने पिछले मैच में गुवाहाटी में नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी को गोलरहित बराबरी पर रोका था. असल में चार में से उसके तीन मुकाबले गोलरहित ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. यह टीम इस सीजन में गोल पर 100 से कम शॉट्स लगा पाई है. दिल्ली की टीम ही इससे नीचे है.
अब जबकि उसका सामना बेंगलुरू से होना है, जिसका बैकलाइन काफी मजबूत है, एटीके को नई तरह की चुनौतियों का सामना करना होगा. कोकोपेल की टीम के पास अच्छे डिफेंडर हैं. जॉनसन, आंद्रे बिके, गेरसन विएरा और प्रणॉय हल्धर को छका पाना किसी टीम के लिए आसान नहीं. वैसे बेंगलुरू की टीम ने इन दोनों के बीच हुए पहले मुकाबले में 2-1 से जीत हासिल की थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.