आईएसएल के चौथे सीजन में गुरुवार को चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल एटीके और चेन्नइयन एफसी के बीच मुकाबला था. जैसी उम्मीद थी दोनों दिग्गजों के मुकाबला काफी कड़ा हुआ, जिसमें जेजे लालपेखलुआ के डबल से मेजबान चेन्नइयन ने एटीके को 3-2 से शिकस्त दी. एटीके पहले और तीसरे सीजन की विजेता है, जबकि चेन्नइयन एफसी दूसरे सीजन की चैंपियन टीम है.
चेन्नइयन एफसी के लिए जेजे लालपेखलुआ ने 65वें और 90+1वें मिनट में गोल दागे. उसके लिए तीसरा गोल कॉल्डरोन ने 84वें मिनट में किया. एटीके की ओर से जकुन्हा ने 77वें मिनट में और नियाजी ने 89वें मिनट में दागा. मैच के सभी गोल दूसरे हाफ में देखने को मिले.
पहले मैच में एफसी गोवा के हाथों मिली हार के बाद यह चेन्नइयन एफसी की लगातार तीसरी जीत है. वहीं दूसरी ओर, एटीके की टीम चार मैचों से दो अंक लेकर पॉइंट टेबल में सबसे नीचे चल रही हैं. एटीके को चार में से दो मैच में हार मिली है जबकि दो उसके दो मैच ड्रॉ रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.