शीर्ष चार में पहुंचने के लिए अब टीमों के बीच होड़ तेज हो गई है. एफसी पुणे सिटी शनिवार को एटीके के खिलाफ इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में अपना पिछला प्रदर्शन दोहराकर अपने तीसरे स्थान को मजबूती देने की कोशिश करेगा.
बेंगलुरु एफसी, चेन्नइयन एफसी और कुछ हद तक एफसी गोवा अपने अब तक के प्रदर्शन से संतुष्ट होंगे. इसी प्रदर्शन के दम पर ये टीमें शीर्ष चार में बनी हुई हैं. एफसी पुणे सिटी ने भी अपेक्षाकृत अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उसे अब भी यह साबित करना होगा कि वह सेमीफाइनल की दौड़ में शामिल है.
पुणे के खाते में दस मैचो से 16 अंक हैं और यह टीम फिलहाल दस टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर है लेकिन उसके लिए चिंता की बात यह है कि अब दूसरी टीमें भी शीर्ष चार में पहुंचने की कवायद में लग गई है.
इनमें से एक टीम निश्चित तौर पर दो बार की विजेता एटीके है. इस लिहाज से पुणे और उसके बीच रोचक मुकाबला होने की संभावना है. पुणे ने इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले मैच में 4-1 से जीत दर्ज की है और वह उसी प्रदर्शन को दोहराने के लिए प्रतिबद्ध होगी.
मैच की जगह
मैच पुणे के छात्रपति शिवाजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा
मैच का समय
मैच रात आठ बजे शुरू होगा
यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-
हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस2 (हिंदी)/HD
इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD
लाइव स्ट्रीमिंग
सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.
हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे
(इनपुट-भाषा)
घायल युवक की पहचान अजीत पिता शिवशंकर 20 साल के रूप में हुई है. उसे गंभीर हालत में सिवनी मालवा अस्पताल में भर्ती कराया गया
इस तीसरे गठबंधन का भी एक ही नारा है 'मोदी हटाओ' यानी मुद्दा वही जो यूपीए का है
चिदंबरम ने कहा, जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने के आग्रह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बीजेपी को किसी सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
आलिया भट्ट की नकल करते रणबीर कपूर लगते हैं बेहद क्यूट