live
S M L

आईएसएल 2017-18, मुंबई सिटी एफसी बनाम नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

मैच मुंबई के मुंबई फुटबॉल एरेना स्टेडियम में रात आठ बजे से खेला जाएगा

Updated On: Feb 22, 2018 10:02 AM IST

FP Staff

0
आईएसएल 2017-18, मुंबई सिटी एफसी बनाम नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

मुंबई सिटी एफसी के लिए बुधवार का मैच करो या मरो वाला होगा. आगे बढ़ने के लिए मुंबई के लिए इस मैच में जीत बेहद जरूरत है. अगर नॉर्थ ईस्ट के खिलाफ मुकाबला मुंबई हार जाती तो सका सफर वहीं खत्म हो जाएगा. बीते सीजन में लीग स्तर पर सबसे ऊपर रहने वाली टीम इस सीजन में अभी सातवें स्थान पर है. मुंबई को प्लेऑफ में जाने के लिए अपने बचे सभी मैच जीतने होंगे. मुंबई अपने आगे के सभी तीन मैच जीत भी जाता है तो भी उसका भविष्य दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा. उसके खाते में अधिकतम 29 अंक होंगे.

मुंबई का घर में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. उसे लगातार चार मैचों में हार मिली है. जमशेदपुर और एफसी पुणे सिटी के खिलाफ लगातार दो मैचों में हार ने उसकी उम्मीदों को झटका दिया था लेकिन इस टीम ने एटीके अपने अंतिम मैच में हराते हुए अपनी उम्मीदों को फिर से जिंदा किया था. दूसरी ओर, नॉर्थ ईस्ट की टीम 11 अंकों के साथ नौवें स्थान पर है.

मैच की जगह

मैच मुंबई के मुंबई फुटबॉल एरेना स्टेडियम में खेला जाएगा

मैच का समय

मैच रात आठ बजे शुरू होगा

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-

हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस2 (हिंदी)/HD

इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi