live
S M L

ISL 2018-19 : सोगू की हैट्रिक ने मुंबई सिटी एफसी को प्लेऑफ में पहुंचाया

ATK vs MCFC : इस जीत से मुंबई प्लेऑफ में जाने वाली तीसरी टीम बन गई है. बेंगलुरु एफसी और एफसी गोवा पहले ही अंतिम चार में पहुंच चुकी हैं

Updated On: Feb 22, 2019 10:03 PM IST

FP Staff

0
ISL 2018-19 : सोगू की हैट्रिक ने मुंबई सिटी एफसी को प्लेऑफ में पहुंचाया

मोदू सोगू के हैट्रिक के दम पर मुंबई सिटी एफसी ने शुक्रवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में कोलकाता में विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन स्टेडियम में खेल गए मैच में मेजबान एटीके को 3-1 से हराते हुए प्लेऑफ में जगह बना ली है. सोगू ने पहले हाफ में दो और दूसरे हाफ में एक गोल किया. एटीके के लिए एकमात्र गोल आंद्रे भिके ने किया.

इस जीत से मुंबई प्लेऑफ में जाने वाली तीसरी टीम बन गई है. बेंगलुरु एफसी और एफसी गोवा पहले ही अंतिम चार में पहुंच चुकी हैं. यह मुंबई का 17वां मैच था जिसे जीतकर उसने अपने अंकों की संख्या 30 कर प्लेऑफ में कदम रखा. वहीं एटीके की यह 17 मैचों में छठी हार है. वह 21 अंकों के साथ छठे स्थान पर ही है. दो बार की विजेता का प्लेऑफ में जाने का सपना पहला ही टूट चुका था.

मैच की शुरुआत तो मेजबान ने आक्रामक अंदाज में की थी. ईदु गार्सिया ने पहले ही मिनट में मुंबई के गोलकीपर अमरिंदर सिंह की परीक्षा ली जिसमें गोलकीपर सफल रहे. एटीके ने अमरिंदर को आजमाया और हर बार जीत मुंबई के गोलकीपर की ही हुई. धीरे-धीरे मुंबई ने अपने खेल में तेजी दिखाई और एटीके पर हावी होना शुरू किया. उसके इस प्रयास को बल 26वें मिनट में सोगू द्वारा किए गए गोल से मिला. प्रांजल भुमजी ने सोगू को लंबा पास दिया. सोगू ने गेंद अपने पास ली और पहले ही टच में गेंद को नेट में डाल मुंबई को 1-0 की बढ़त दिला दी.

एक गोल से पीछे होने के बाद एटीके और दबाव में आ गई थी. उसके खेल पर इसका असर दिख रहा था क्योंकि मैच की शुरुआत की तरह वह मौके नहीं बना पा रही थी. 37वें मिनट में हालांकि इयुगेनसेन ल्यांगदोह ने एक कोशिश की, लेकिन वह अमरिंदर से पार नहीं पा सके. एटीके वापसी कर पाती उससे पहले ही सोगू ने मुंबई के लिए दूसरा गोल कर दिया. इस बार उनकी मदद आर्नल्ड इसोको ने की. इसोको ने बाएं फ्लैंक से लंबा पास दिया और एक बार फिर सोगू ने गेंद को पहले टच में नेट में डाल मुंबई की बढ़त को दोगुना कर दिया. पहले हाफ के आखिरी मिनट में एटीके के कालू ऊचे ने गोल करने का एक और प्रयास किया, लेकिन इस बार भी अमिरंदर ने गेंद को अंदर नहीं जाने दिया.

Andre Bikey of ATK hits goal during match 83 of the Hero Indian Super League 2018 ( ISL ) between ATK and Mumbai City FC held at the Yuba Bharati Krirangan stadium (Salt Lake Stadium) in Salt Lake Kolkata, India on the 22nd February 2019 Photo by: Deepak Malik /SPORTZPICS for ISL

दूसरे हाफ में भी मुंबई हावी रही. प्रांजल ने कुछ मौके बनाए, लेकिन सफल नहीं हो सके. प्रांजल को सफलता नहीं मिली, लेकिन सोगू एक बार फिर गेंद को नेट में डालने में सफल रहे. उन्होंने अपना और टीम का तीसरा गोल 60वें मिनट में किया. ऐसा नहीं था कि एटीके बिल्कुल भी मौका नहीं बना पा रही थी. उसकी राह में हमेशा मुंबई के गोलकीपर अमरिंदर ही बाधा बन रहे थे, लेकिन आंद्रे भिके ने अंतत: 67वें मिनट में अमरिंदर की दीवार को अपने हैडर से गिरा दिया. आंद्रे के पास गेंद प्रीतम कोटल से आई थी. कोटल ने बाएं फ्लैंक से गेंद को बॉक्स के अंदर डाला और आंद्रे ने शानदार हैडर से उसे गोल में भेज दिया। यहां अमरिंदर सिर्फ देखते रह गए.

इस एक गोल ने एटीके में थोड़ी जान जरूर फूंक दी थी और अब वह पहले से ज्यादा सक्रिय फुटबॉल खेल रही थी. इसी बीच में उसने गलतियां भी कीं. ऐसी ही एक गलती के कारण 74वें मिनट में प्रणॉय हल्दार को यलो कार्ड दिला दिया. अंत में एटीके ने बदलाव भी किए जो कारगर साबित नहीं हुए. साथ ही अमरिंदर ने भी एटीके को गोल करने से रोके रखा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi