live
S M L

ISL 2018-19 : मुंबई के खिलाफ अपने घर में पूरा जोर लगाएगा जमशेदपुर

मेजबान टीम हर हाल में यह मैच जीतकर पांचवें सीजन की अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करना चाहेगी

Updated On: Feb 07, 2019 06:52 PM IST

FP Staff

0
ISL 2018-19 : मुंबई के खिलाफ अपने घर में पूरा जोर लगाएगा जमशेदपुर

जमशेदपुर एफसी को शुक्रवार को जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में मुंबई सिटी एफसी की मेजबानी करनी है. मेजबान टीम हर हाल में यह मैच जीतकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन की अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करना चाहेगी. प्लेऑफ की दौड़ काफी रोचक हो गई है और जमशेदपुर को अच्छी तरह पता है कि आगे का सफर तय करने के लिए उसे हर हाल में अपने बाकी सभी मैच जीतने होंगे और इसकी शुरुआत मुंबई के खिलाफ जीत से करनी होगी.

जमशेदपुर की टीम अभी 20 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. उसके खाते में अब सिर्फ चार मैच बचे हैं और ऐसी स्थिति में यह टीम किसी भी हाल में अंक बांटने की स्थिति में है. ऐसा हुआ तो प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदों को तगड़ा झटका लगेगा.

जमशेदपुर के कोच सीजर फेरांडो ने कहा, ‘अपने अंतिम तीन मैचों में हम एटीके के हाथों 1-2 से हारे, एफसी गोवा से ड्रॉ खेला और दिल्ली के खिलाफ जीत हासिल की. हमने इन मैचों में सिर्फ तीन गोल खाए, ऐसे में मैं यह नहीं कह सकता कि डिफेंस हमारे लिए चिंता का सबब है. हम काउंटर अटैक पर समय पर लगाम लगा सकते थे, लेकिन इससे यह साबित नहीं होता कि डिफेंस अपना काम सही तरीके से नहीं कर रहा है.’

ये भी पढ़ें- FIFA Rankings : एशियन कप में हार से लगा झटका, भारतीय फुटबॉल टीम शीर्ष 100 से हुई बाहर

सीजर की टीम अपने अंतिम पांच मैचों में से सिर्फ एक में जीत हासिल कर सकी है. स्टार फारवर्ड टिम काहिल और माइकल सूसाइराज की गैरमौजूदगी में जमशेदपुर की टीम कमजोर हुई है. साथ ही गौरव मुखी और कार्लोस काल्वो के निलंबित होने के कारण उसे और नुकसान हुआ है, लेकिन मुंबई के खिलाफ अभी तक आईएसएल में अजेय रहने के कारण इस टीम को अपने अगले मैच को लेकर आत्मविश्वास मिला होगा.

मेजबान टीम को मुंबई के काउंटर अटैक की रणनीति से सावधान रहना होगा. मुंबई की टीम गेंद पर अपना कब्जा बनाए रखने की रणनीति के साथ जबरदस्त काउंटर अटैक करती है. अर्नांल्ड इसोको, मोडोउ सोगू और रफाएल बास्तोस जैसे फारवर्ड मुंबई के पास हैं और इनके रहते फारवर्ड लाइन की रफ्तार देखते ही बनती है. सोगू चोटिल होने के कारण मुंबई के बीते मैच में नहीं खेल सके थे, लेकिन वह टीम के साथ जमशेदपुर आए हैं. वह खेलेंगे या नहीं, यह अभी तय नहीं है.

ये भी पढ़ें- Ranji Trophy: विदर्भ का लकी चार्म है यह अनुभवी खिलाड़ी, पहले था मुंबई की किस्‍मत

मुंबई के कोच कोस्टा ने कहा, ‘दोनों टीमें दबाव में हैं. हमारे पास भी शुक्रवार के मैच के बाद सिर्फ तीन मैच रह जाएंगे. हमारा काम दबाव झेलना है और हम ऐसा करते हुए जीत हासिल करने का प्रयास करेंगे. मेजबान टीम पर अधिक दबाव होगा क्योंकि हम पहले ही टॉप चार में हैं और यह टीम टॉप चार में पहुंचने के लिए प्रयासरत है.’ मुंबई की टीम यह मैच जीतकर 30 अंकों की मनोवैज्ञानिक बाधा को पार करना चाहेगी. इसके अलावा उसका प्रयास बेंगलुरु एफसी के करीब पहुंचना होगा, जो 31 अंकों के साथ पहले स्थान पर है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi