live
S M L

आईएसएल 2018-19 : बेंगलुरु एफसी और नार्थईस्ट युनाइटेड के बीच होगी पहले स्थान की लड़ाई

बेंगलुरु एफसी पांचवें सीजन में अभी तक शानदार खेल दिखाती आई है. वह आठ मैचों में अजेय रही है, जिनमें से सात मैचों में उसे जीत मिली है. अगले मैच में हालांकि उसे सचेत रहने की जरूरत है

Updated On: Dec 04, 2018 07:00 PM IST

FP Staff

0
आईएसएल 2018-19 : बेंगलुरु एफसी और नार्थईस्ट युनाइटेड के बीच होगी पहले स्थान की लड़ाई

पिछले साल की उपविजेता बेंगलुरु एफसी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में अभी तक शानदार खेल दिखाती आई है. वह आठ मैचों में अजेय रही है, जिनमें से सात मैचों में उसे जीत मिली है. अगले मैच में हालांकि उसे सचेत रहने की जरूरत है क्योंकि उसका सामना नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी से उसी के घर इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में होगा.

नार्थईस्ट युनाइटेड के कोच एल्को स्काटोरी बेंगलुरु के अजेय क्रम को तोड़ने के लिए दोगुने उत्साहित होंगे. मेजबान टीम इस सीजन में शानदार फॉर्म में है, खासकर अपने घर में. घर (गुवाहाटी) में खेले गए अभी तक चार मैचों में से उसे सिर्फ एक में जीत मिली है, लेकिन स्काटेरी को सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है क्योंकि उनकी चाहत लीग के दूसरे चरण के शुरू होने से पहले 20 अंकों के मार्क से आगे जाने की है.

उनकी टीम के लिए हालांकि यह किसी भी तरह से आसान नहीं होगा क्योंकि उसे लगातार मैच खेलने हैं. इस मैच में स्काटोरी अपने स्टार खिलाड़ी बार्थोलोमेव ओग्बेचे पर काफी हद तक निर्भर रहेंगे. ओग्बेचे इस समय गोल्डन बूट की रेस में हैं.

स्काटोरी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि बेंगलुरु के पास बढ़त है (फिक्चर के कारण), लेकिन उनके पास उनका सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मिकू नहीं है यह उनके लिए बुरी खबर है. बेंगलुरु ने हालांकि बताया है कि वह मिकू के बिना भी मैच जीत सकती है. उन्होंने अभी तक सिर्फ छह गोल खाए हैं इसलिए उनके डिफेंस को तोड़ना आसान नहीं होगा.’

मिडफील्ड में जोस लेयूडो और रोवलिन बोर्जेस के कंधों पर अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी क्योंकि उनको दिमास डेलगाल्डो और एरिक पार्टालू के जोड़ी का सामना करना है.

Erik Paartalu of Bengaluru FC practise before the start of the match 44 of the Hero Indian Super League 2018 ( ISL ) between Bengaluru FC and FC Pune City held at the Sree Kanteerava Stadium, Bengaluru, India on the 30th November 2018 Photo by: Vipin Pawar /SPORTZPICS for ISL

बाहर मैच जीतने का सौ फीसदी रिकॉर्ड है बेंगलुरु का

वहीं अगर बेंगलुरु की बात की जाए तो उसने घर से बाहर चार मैच खेले हैं और चारों में जीत हासिल करते हुए 100 फीसदी रिकॉर्ड बनाया है. मिकू बेंगलुरु की टीम का अहम हिस्सा हैं, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में कप्तान सुनील छेत्री और उदांता सिंह ने जिम्मेदारी को संभाला है.

बेंगलुरु के कोच कार्लस कुआड्राट गोल के सामने टीम के एकजुट प्रदर्शन से काफी खुश होंगे. वहीं राहुल भिके और निशु कुमार जैसे खिलाड़ियों ने गोल कर टीम की जीत में अहम रोल निभाया है. इसी एकजुट प्रदर्शन के दम पर बेंगलुरु प्ले ऑॅफ की रेस में आगे बढ़ रही है.

कुआड्राट ने कहा, ‘नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने इस सीजन में शानदार खेल खेला है. इस सीजन में मैंने उनके जितने मैच देखे हैं उन्हें देखकर मैं कह सकता हूं कि पर्दे के पीछे काफी काम चल रहा है. वह शानदार काम कर रहे हैं और आप उनके खिलाड़ियों के चयन को देख लिजिए. उन्होंने कुछ अच्छे खिलाड़ी खरीदे हैं. आप देख सकते हैं कि इसी कारण क्लब आगे बढ़ रहा है.’

घर से बाहर बेंगलुरु हालांकि कुछ भटकती दिखी है और घर से बाहर खेले गए आखिरी तीन मैचों में एक गोल खाया है. स्काटोरी ने निश्चित तौर पर अपना होमवर्क किया होगा और अब यह उनके खिलाड़ियों की जिम्मेदारी है कि वह अपना काम करें.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi