मुंबई सिटी एफसी की इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन का खिताब जीतने की उम्मीदें लगभग खत्म सी हो गई हैं. इसका कारण दूसरे सेमीफाइनल के पहले चरण के मैच में एफसी गोवा के हाथों से मिली 5-1 से हार है. अब दूसरे चरण के मैच में मुंबई, गोवा के खिलाफ उसके घर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में उतरेगी. इस मैच में सिर्फ चमत्कार ही मुंबई को फाइनल में पहुंचा सकता है अन्यथा यह जॉर्ज कोस्ट की मुंबई का इस सीजन का आखिरी मैच ही साबित होगा. भारतीय फुटबॉल में कोई भी टीम इस तरह से पिछड़ने के बाद वापसी नहीं कर सकी और कोस्टा जानते हैं कि उनकी टीम के एक बड़ा उलटफेर करने की संभावनाएं न के बराबर है.
मुंबई फुटबॉल एरेना में खेले गए पहले चरण के मैच में मुंबई पहले हाफ तक मैच में थी. पहले हाफ में वह हालाकि 1-2 से पीछे थी लेकिन उसकी वापसी की संभावनाएं बनी हुई थीं, लेकिन दूसरे हाफ में गोवा ने जादू सा किया और तीन गोल और करते हुए मुंबई को ऐसी हार सौंपी जिसके बाद दूसरे चरण में उसे विशाल अंतर से जीत के अलावा कोई और विकल्प सूझ नहीं रहा है.
लीग स्टेज में जब मुंबई की टीम गोवा के खिलाफ उसके घर में खेलने गई थी 0-5 से हार कर आई थी. पहले चरण के बाद से गोवा की मुंबई के खिलाफ गोलों की संख्या तीन मैचों में 12 हो गई है जबकि आईएसएल में गोवा की मुंबई के खिलाफ कुल गोलों की संख्या 24 पहुंच गई है. मुंबई ने सिर्फ नौ गोल किए हैं. लेकिन यह सब अब अतीत की बात है और गोवा के कोच सर्जियो लोबेरा इस मैच को हल्के में लेने के मूड़ में नहीं हैं.
माउतार्दा फॉल मोदू सोगू को रोकने में सफल रहे थे तो वहीं पाउल मचादो मिडफील्ड में अहमद झाऊ के साथ संघर्ष कर रहे थॉ.। अर्नाल्ड इसोको राइट विंग पर बेहतरीन खेल रहे थे, लेकिन मुंबई की खराब फिनिशिंग के कारण वह ज्यादा कारगर साबित नहीं हो सके. फेरान कोरोमिनास गोवा के खतरनाक खिलाड़ी हैं. उन्होंने अभी तक 16 गोल और सात एसिस्ट किए हैं. वहीं मुंबई के सोगू ने 12 गोल किए हैं, लेकिन कोस्टा इस मैच में सोगू से उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे. मुंबई को गोवा को सिर्फ गोल करने से नहीं रोकना है बल्कि उसे मौकों को भुनाते हुए गोल भी करने होंगे. मैच में सभी कुछ मुंबई के खिलाफ है, ऐसे में क्या वो चमत्कार कर पाएगी?
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.