live
S M L

ISL 2018-19 : गोवा में मुंबई सिटी एफसी को सिर्फ चमत्कार ही बचा सकता है

FCG vs MCFC : मुंबई को दूसरे सेमीफाइनल के पहले चरण के मैच में एफसी गोवा के हाथों से 5-1 से हार मिली है. दूसरे चरण के मैच में मुंबई गोवा के खिलाफ उसके घर में उतरेगी

Updated On: Mar 11, 2019 06:47 PM IST

FP Staff

0
ISL 2018-19 : गोवा में मुंबई सिटी एफसी को सिर्फ चमत्कार ही बचा सकता है

मुंबई सिटी एफसी की इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन का खिताब जीतने की उम्मीदें लगभग खत्म सी हो गई हैं. इसका कारण दूसरे सेमीफाइनल के पहले चरण के मैच में एफसी गोवा के हाथों से मिली 5-1 से हार है. अब दूसरे चरण के मैच में मुंबई, गोवा के खिलाफ उसके घर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में उतरेगी. इस मैच में सिर्फ चमत्कार ही मुंबई को फाइनल में पहुंचा सकता है अन्यथा यह जॉर्ज कोस्ट की मुंबई का इस सीजन का आखिरी मैच ही साबित होगा. भारतीय फुटबॉल में कोई भी टीम इस तरह से पिछड़ने के बाद वापसी नहीं कर सकी और कोस्टा जानते हैं कि उनकी टीम के एक बड़ा उलटफेर करने की संभावनाएं न के बराबर है.

मैच से पहले कोस्टा ने कहा, ‘फुटबॉल और जिंदगी में हम कभी भी ना नहीं कह सकते, लेकिन सच्चाई यह है कि परिणाम को बदलना बेहद मुश्किल है. ईमानदारी से कहूं तो हां हमारे पास परिणाम बदलने का एक बहुत छोटा सा मौका है. अगर आप चाहते हैं कि मैं यह कहूं कि हम यहां छह से सात गोल करने के लिए आए हैं तो मैं कहूंगा कि हम कोशिश जरूर करेंगे. मैंने फुटबॉल में ऐसी चीजें देखीं हैं जिन पर कोई विश्वास नहीं कर सकता, लेकिन आमतौर पर पहले चरण के बाद से परिणाम बदलना बेहद मुश्किल है.’

मुंबई फुटबॉल एरेना में खेले गए पहले चरण के मैच में मुंबई पहले हाफ तक मैच में थी. पहले हाफ में वह हालाकि 1-2 से पीछे थी लेकिन उसकी वापसी की संभावनाएं बनी हुई थीं, लेकिन दूसरे हाफ में गोवा ने जादू सा किया और तीन गोल और करते हुए मुंबई को ऐसी हार सौंपी जिसके बाद दूसरे चरण में उसे विशाल अंतर से जीत के अलावा कोई और विकल्प सूझ नहीं रहा है.

लीग स्टेज में जब मुंबई की टीम गोवा के खिलाफ उसके घर में खेलने गई थी 0-5 से हार कर आई थी. पहले चरण के बाद से गोवा की मुंबई के खिलाफ गोलों की संख्या तीन मैचों में 12 हो गई है जबकि आईएसएल में गोवा की मुंबई के खिलाफ कुल गोलों की संख्या 24 पहुंच गई है. मुंबई ने सिर्फ नौ गोल किए हैं. लेकिन यह सब अब अतीत की बात है और गोवा के कोच सर्जियो लोबेरा इस मैच को हल्के में लेने के मूड़ में नहीं हैं.

लोबेरा ने कहा, ‘मैं इस मैच में सम्मान के साथ उतरूंगा क्योंकि हम एक मजबूत टीम का सामना कर रहे हैं. हम अभी तक अपने आप को फाइनल में नहीं देखते हैं. अगर हम सोचते हैं कि हम फाइनल में हैं तो यह हमारी गलती होगी. इसलिए हमें 100 फीसदी तैयार रहना होगा.’

FC Goa players practise before the start of the first leg of the second semi final of the Hero Indian Super League 2018 ( ISL ) between Mumbai City FC and FC Goa held at The Mumbai Football Arena in Mumbai, India on the 9th March 2019 Photo by: Vipin Pawar /SPORTZPICS for ISL

माउतार्दा फॉल मोदू सोगू को रोकने में सफल रहे थे तो वहीं पाउल मचादो मिडफील्ड में अहमद झाऊ के साथ संघर्ष कर रहे थॉ.। अर्नाल्ड इसोको राइट विंग पर बेहतरीन खेल रहे थे, लेकिन मुंबई की खराब फिनिशिंग के कारण वह ज्यादा कारगर साबित नहीं हो सके. फेरान कोरोमिनास गोवा के खतरनाक खिलाड़ी हैं. उन्होंने अभी तक 16 गोल और सात एसिस्ट किए हैं. वहीं मुंबई के सोगू ने 12 गोल किए हैं, लेकिन कोस्टा इस मैच में सोगू से उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे. मुंबई को गोवा को सिर्फ गोल करने से नहीं रोकना है बल्कि उसे मौकों को भुनाते हुए गोल भी करने होंगे. मैच में सभी कुछ मुंबई के खिलाफ है, ऐसे में क्या वो चमत्कार कर पाएगी?

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi