एफसी गोवा अभी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन की अंक तालिका में सबसे ऊपर है, लेकिन अब देखने वाली बात यह है कि क्या वह यहां टिका रह पाता है कि नहीं, क्योंकि गुरुवार को उसका सामना तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज बेंगलुरू एफसी से होने जा रहा है, जिसके भी गोवा के बराबर अंक हैं. ऐसे में बेंगलुरु के कांतिरावा स्टेडियम में इन दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला टॉप स्पॉट के लिए अंतिम लड़ाई की तरह होगा. गोवा की टीम अगर यह मैच जीत जाती है तो उसके बेंगलुरु से तीन अंक अधिक हो जाएंगे. इससे भी अधिक जरूरी गोवा के लिए यह है कि बाकी बचे दो मैच जीतकर वह अपने मोमेंटम को बनाए रखना चाहेगा.
गौर्स नाम से मशहूर यह टीम आत्मविश्वास से लबरेज है. यह छह मैचों से अजेय है और आलम यह है कि इस टीम ने बीते पांच मैचों से एक भी गोल नहीं खाया है. लीग की शुरुआत में गोवा के लिए डिफेंस चिंता का सबब थी लेकिन अब सर्गियो लोबेरा की टीम ने उन कमियों को सुधार लिया है. इस सीजन में गोवा का अटैकिंग रिकॉर्ड सबसे बेहतर रहा है. उसने 35 गोल किए हैं और डिफेंस में भी उसने काफी अच्छा किया है. उसने 17 गोल खाए हैं.
लोबेरा ने कहा, ‘यह अच्छा है कि हमने रक्षात्मक तौर पर सुधार किया है. सीजन की शुरुआत से ही डिफेंस सुधारना हमारा लक्ष्य था और मैं इसे लेकर काफी खुश हूं. मैं समझता हूं कि हर बार जब आप रक्षात्मक रूप से सुधार करते हैं तो आप अपने डिफेंडर्स औ्रर गोलकीपर की ओर देखते हैं लेकिन मैं मानता हूं कि हमने संपूर्ण रूप से रक्षात्मक तौर पर सुधार किया है. इसीलिए मैं खुश हूं और टीम के समग्र विकास से खुश हूं.’
ये भी पढ़ें- 'ऑपरेशन क्लीन बोल्ड' में बिहार और झारखंड क्रिकेट में फैले 'करप्शन' पर हुआ हैरान करने वाला खुलासा
गोवा की टीम समग्र रूप से आक्रमण करती है. बेंगलुरु की टीम अच्छी फॉर्म में नहीं है और इसी कारण गोवा की टीम जीत हासिल कर तीन अंक लेकर टॉप पर बने रहने के बारे में सोच सकती है. बीते पांच मैचों में बेंगलुरु को सिर्फ एक जीत मिली है. बेंगलुरु ने लीग के शुरुआती मैचों में अच्छे प्रदर्शन के दम पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. अब यह टीम टॉप से हट चुकी है.
कोच कार्लोस कुआडार्ट ने प्लेऑफ से पहले अपने प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है. यही कारण है कि विंटर ब्रेक के बाद टीम लय हासिल नहीं कर पा रही है. अब जबकि उसका सामना गोवा से होना है, कुआडार्ट चाहेंगे कि उनकी टीम जीत की पटरी पर लौट आए क्योंकि प्लेऑफ काफी करीब हैं. बेंगलुरु यह भी चाहेगा कि मीकू फिर से स्कोर करना शुरू करें क्योंकि चोट के बाद से वह स्कोर नहीं कर सके हैं. कुआडार्ट ने कहा, ‘मीकू तेजी से लय में आने की कोशिश कर रहे हैं. आप आने वाले मैचों में देखेंगे कि वह कई गोल करेंगे. आप अगले दो सप्ताह में यह देखेंगे कि उनका प्रदर्शन चोट से पहले जैसा होगा.’
ये भी पढ़ें- ICC Men’s ODI Team Rankings : न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर पहुंचा, भारत दूसरे स्थान पर बरकरार
कप्तान सुनील छेत्री दिल्ली डायनामोज के साथ हुए मैच में बेंच पर थे. वह दूसरे हाफ में मैदान पर उतरे और गोल किया. गोवा के खिलाफ उनके शुरू से खेलने की उम्मीद है. बेंगलुरु की टीम वह मैच 2-3 से हार गई थी. डिफेंडर अल्बर्ट सेरान निलंबित हैं और ऐसे में बेंगलुरु को अपने डिफेंस की रक्षा के लिए अधिक मेहनत करनी होगी. गोवा और बेंगलुरु का मैच काफी रोचक होगा. टॉप स्पॉट के अलावा दोनों टीमों यह मैच जीतकर प्लेऑफ से पहले मनोवैज्ञानिक बढ़त भी हासिल करना चाहेंगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.