live
S M L

ISL 2018-19 : सम्मान के लिए जीत हासिल करना चाहेंगे ब्लास्टर्स और चेन्नइयन

KBFC vs CFC : साउथ इंडियन डर्बी में केरला ब्लास्टर्स का सामना मौजूदा चैंपियन चेन्नइयन एफसी से

Updated On: Feb 14, 2019 06:52 PM IST

FP Staff

0
ISL 2018-19 : सम्मान के लिए जीत हासिल करना चाहेंगे ब्लास्टर्स और चेन्नइयन

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में साउथ इंडियन डर्बी में शुक्रवार को कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मेजबान केरला ब्लास्टर्स का सामना मौजूदा चैंपियन चेन्नइयन एफसी से होगा. दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं और इस लिहाज से दोनो सिर्फ सम्मान के लिए जीत हासिल करना चाहेंगी.

ब्लास्टर्स के नए कोच नीलो विंगाडा अभी तक अपनी देखरेख में टीम को जीत नहीं दिला पाए हैं और अब जबकि उनका सामना अंक तालिका में सबसे नीचे खड़े चेन्नइयन से होने जा रहा है तो वह भी घर में इस सीजन की पहली जीत इच्छा में मचल रहे होंगे. विंगाडा की देखरेख में ब्लास्टर्स ने एटीके और बेंगलुरु के खिलाफ ड्रॉ खेला है जबकि दिल्ली डायनामोज के हाथों उसे हार मिली है. केरल को इस सीजन में अब तक सिर्फ एक जीत मिली है और यह टीम 14 मैचों से जीत के लिए तरस रही है. इससे केरल के घरेलू दर्शकों का मैदान पर आना काफी कम हो गया है.

ये भी पढ़ें- Irani Cup : अक्षय कारनेवर का शतक, विदर्भ ने 95 रन की बढ़त से पकड़ मजबूत की

चेन्नई के कोच जॉन ग्रेगोरी को इससे कोई शिकायत नहीं. वह तो इसे कुछ अलग तरह से ले रहे हैं. इस मैच से पहले ग्रेगोरी ने कहा, ‘मैं तो चाहू्ंगा कि स्टेडियम खाली रहे. केरल को बीते सीजन में जिस तरह का समर्थन मिला था, वह वाकई हैरान कर देने वाला था. मेरा यकीन कीजिए. मैं अपने घरेलू मैचों में इसी तरह के समर्थन की चाह रखता हूं. मेरी समझ में यह नहीं आता कि इतना जबरदस्त समर्थन होते हुए केरल की टीम अब तक आईएसएल खिताब क्यों नहीं जीत सकी है.’

Kerala Blasters FC players warming up before the match 70 of the Hero Indian Super League 2018 ( ISL ) between Bengaluru FC and Kerala Blasters held at the Sree Kanteerava Stadium, Bengaluru, India on the 6th February 2019 Photo by: Faheem Hussain /SPORTZPICS for ISL

केरल की टीम इस सीजन में गोल नहीं कर पाई है और इस सीजन में यही उसकी बुरी दशा का कारण है. यह टीम अब तक सिर्फ 15 गोल कर पाई है. स्लाविसा स्टोजानोविक ने इस टीम के लिए सबसे अधिक चार गोल किए हैं. इससे पता चलता है कि बाकी के गोल स्कोरर्स की नाकामी ही इस टीम पर भारी पड़ी है. इसे लेकर विंगाडा ने कहा, ‘अगला मैच हमेशा काफी अहम और काफी चुनौतीपूर्ण होता है. तीन मैचों के बाद आप कुछ हद तक चीजों को संतुलित होते हुए देख रहे होते हैं. अब हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारी टीम आगे जाए. हमने अभ्यास में काफी वक्त बिताया है और खिलाड़ी मेरी शैली के बारे में काफी कुछ जान चुके हैं.’

ये भी पढ़ें- लोग कहते हैं तो कहें, मैं खुद को विराट के करीब भी नहीं मानता- बाबर आजम

चेन्नई की टीम केरल को उसी के घर में हराकर खुद को अंक तालिका में थोड़ा ऊपर लाने का प्रयास करेगी. अभी यह टीम दस टीमों की तालिका में सबसे नीचे है. उसका खिताब की रक्षा का अभियान कबका खत्म हो चुका है और अब उसके सामने सम्मान बचाने की चुनौती है. चेन्नई के लिए अच्छी खबर यह है कि तीन मैचों के निलंबन के बाद कप्तान मेलसन अल्वेस अब टीम में वापसी कर रहे हैं. ग्रेगोरी ने अपनी टीम को लेकर कहा, ‘हर कोई प्रेरित है. हमें अपने अगले तीन मैचों से नौ अंक लेने हैं और एक ऐसे स्थान पर रहते हुए सीजन का समापन करना है, जहां से हमे कुछ खुशी मिल सके.’

इस सीजन में चेन्नई को 11 मैचों में हार मिली है. हाल ही में चेन्नई की टीम ने बेंगलुरु को उसके घर में 2-1 से हराया था और इससे उसके खिलाड़ियों का मनोबल काफी ऊंचा है. अब ये खिलाड़ी केरल को हराकर अपनी टीम को तीन अंक दिलाने का प्रयास करेंगे. हालीचरण नारजारे और सीके विनीत अपनी पुरानी टीम के खिलाफ पहली बार खेलेंगे. शीतकालीन ब्रेक के दौरान इन दोनों को केरल ने लोन पर चेन्नई भेज दिया था. चेन्नई के स्टार जेजे पर भी सबकी नजरें होंगी, क्योंकि उन्होंने बेंगलुरु के खिलाफ गोल किया था और अब वह खराब दौर से उबरते हुए दिख रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi