live
S M L

भारतीय ब्लाइंड फुटबॉल टीम की आर्थिक मदद करेगी छेत्री की टीम

भारतीय टीम ने भारतीय ब्लाइंड फुटबॉल महासंघ को 50 हजार रुपए देने का फैसला किया

Updated On: Jan 08, 2019 11:06 PM IST

FP Staff

0
भारतीय ब्लाइंड फुटबॉल टीम की आर्थिक मदद करेगी छेत्री की टीम

एएफसी एशियन कप के अपने पहले ही मैच मैच में धमाकेदार शुरुआत करने वाली भारतीय फुटबॉल टीम ने अब एक और बड़ा काम कर करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया है. भारतीय टीम ने भारतीय ब्लाइंड टीम को 50 हजार रुपए की राशि देने का फैसला किया है. ये राशि फुटबॉल खिलाड़ियों ने अनुशासन का पालन ना करने वालों पर जुर्माने लगाकर इकट्ठा की है.

भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के सदस्यों पर पिछले कुछ वर्षों में ट्रेनिंग के लिए देर से आने, खाने के समय मोबाइल फोन लाने और गलत पोशाक पहनने के छोटे-छोटे उल्लघंनों के लिए जुर्माना लगाया जाता था. टीम ने इस राशि को भारतीय ब्लाइंड फुटबॉल महासंघ (आईबीबीएफ) को देने का फैसला किया जो इससे फुटबॉल खरीद सकेंगे.

ये भी पढ़ें- PBL 2019 : सायना और सिंधु के मुकाबलों के लिए तैयार बेंगलुरु

मुख्य कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने कहा कि समाज को इस तरह कुछ वापस देना अहम है. उन्होंने भारत के अगले एशियाई कप मैच से पहले कहा, ‘ब्लाइंड फुटबॉल जिस तरह की फुटबॉल का इस्तेमाल करते हैं, वो प्रत्येक गेंद 50 डॉलर की पड़ती है. इसलिए हम उन्हें कुछ फुटबॉल खरीदने के लिए मदद कर रहे हैं.’

ये भी पढ़ें- अनफिट एंजेलो मैथ्यूज को नहीं मिली ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए श्रीलंकाई टेस्ट टीम में जगह

(भाषा से इनपुट)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi