सुनील छेत्री के नेतृत्व में भारतीय फुटबॉल टीम रविवार को केन्या के खिलाफ इंटरकांटिनेंटल कप के फाइनल खेलने उतरेगी और टीम चाहेगी कि इस मैच के लिए स्टेडियम खेल प्रेमियों से भरा हो ताकि घरेलू खिलाड़ी अच्छा खेल दिखाने को प्रेरित हो सके. गोल करने में तीसरे नंबर पर काबिज छेत्री ने तीन मैचों में गोल दागे हैं , जिसमें चीनी ताइपे के खिलाफ हैट्रिक और केन्या के खिलाफ दो गोल शामिल हैं.
लीग मैचों में केन्या को हराया था भारत ने
मेजबान भारत इस टूर्नामेंट को अगले साल जनवरी में होने वाले एएफसी एशियाई कप की तैयारियों के तौर पर खेल रहा है और अगर उसे इस टूर्नामेंट के फाइनल में जीत मिलती है तो इससे निश्चित रूप से उसके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. भारत ने लीग मैचों में केन्या को 3-0 से पस्त किया था, जो कप्तान छेत्री का देश के लिए 100 वां मैच भी था और भारतीय कप्तान ने भी दो गोल कर इस मैच को यादगार बना दिया था. अब टीम इस अफ्रीकी टीम के खिलाफ अपने लीग मैच के प्रदर्शन को फाइनल में भी दोहराना चाहेगी. मेजबान टीम ने पूरे टूर्नामेंट में आक्रामक खेल दिखाया है, लेकिन स्टीफन कांस्टेनटाइन की टीम केन्या को हल्के में नहीं ले सकती. क्योंकि उसने न्यूजीलैंड को 2-1 से और शुक्रवार को चीनी ताइपे को 4-0 से शिकस्त दी.
पटना हाईकोर्ट ने अपने निर्णय में कहा कि बिहार के पूर्व CM को सरकारी आवास खाली करना होगा. कोर्ट ने निर्णय सुनाया कि जनता के पैसे से अब आराम तलबी नहीं चलेगी
बीकानेर के DM ने जनभावना के गुस्से और आक्रोश को देखते हुए CrPC की धारा 144 के तहत आदेश जारी किया कि बीकानेर राजस्व सीमा में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक 48 घंटे के भीतर जिला छोड़कर चले जाएं
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
ICC world cup 2019 हरभजन ने कहा कि भारत अगर 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच गंवा भी देता है तो भी इतना मजबूत है कि विश्व कप जीत सकता है
भारत की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की टिकटें अगले 10 दिन के लिए बिक गई हैं
Jun 10, 2018
समय पूरा हुआ आखिकार भारच ने केन्या को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया
मैच में तीन अतिरिक्त मिनट दी गई हैं, शुभआशीष को चोट चलते बाहर किया और नारायण दास को मौका दिया है
भारतीय टीम आखिरी समय में केवल बॉल अपने पास रखकर समय बर्बाद करने की कोशिश कर रही है ताकि केन्या को मौका ना दिया जाए
81वें मिनट में उदांता सिंह कि जगह अशीक को मौका दिया गया है
72वें मिनट में केन्या को मैच का छठा कॉर्नर मिला और एक बार फिर भारत के बचाव के कारण केन्या चूक गया
जेजे की जगह भारत ने अब बलवंत सिंह को मौका दिया है अंदर आने का वहीं हलीचरण की जगह भी रॉलिंग का सब्सिट्यूशन किया गया है
57वें मिनट में केन्या को एक और कॉर्नर मिला लेकिन पहले छेत्री के हेडर और फिर उदांता सिंह के पास ने कोशिश को नाकाम किया, भारत का आसान डिफेंड
48वें मिनट में भारत की ओर से जेजे का का एक और अच्छा प्रयास लेकिन एक बार फिर वो चूक गए, केन्या के गालकीपर ने सेव करते उनकी कोशिश को नाकाम किया
दूसरे हाफ के पहली मिनट से ही केन्या अटैकिंग खेल दिखा रहा है, भारतीय गोलकीपर ने लगातार बेहद कम अंतराल पर दो बेहतरीन सेव किए
दूसरे हाफ की शुरिआत हो चुकी है, केन्या बढ़त को कम करने की कोशिश में होगी वहीं भारत जीत सुनिश्चित करने के लिए एक और गोल की कोशिश मे होगी. लेकिन भारतीय फैंस जरूर छेत्री की हैट्रिक का इंतजार है
पहले हाफ में भारत ने सुनील छेत्री के दो गोल की मदद से 2-0 की बढ़त जारी रखी है, उनके अलावा उदांता सिंह , थापा और जेजे भी भारत की और से लगातार अटैक करके केन्या के डिफेंडरों पर दबाव बनाने में कामयाब रहे , वहीं भारतीय गोलकीपर ने अब तक कोई गलती नहीं की जिसका नतीजा केन्या कोई गोल करने में नाकामयाब रहे
44वें मिनट में केन्या को कॉर्नर मिला लेकिन भारत ने उसे गोल में बदलने नहीं दिया, गोलकीपर गुरप्रीत का अच्छा सेव
42वें मिनट में भारत को बॉक्स के बाहर से फ्री किक मिली लेकिन इस बार सुनील छेत्री इस बार चूक गए
35वें मिनट में सुनील छेत्री के साथ चैलेंज की वजह से केन्या के ओगिंगा को येलो कार्ड दिखाया गया
39वें मिनट में भारत के उदांता सिंह ने अच्छी कोशिश की लेकिन केन्या के डिफेंडर ने अच्छा बचाव किया गोल किया
भारत को दूसरी सफलता, 29 मिनट में कप्तान छेत्री ने भारत के लिए दूसरा गोल किया, जिंगहान से मिले डायगनल पास को दोनों सेंट्रल डिफेंडर के बीच के गैप में खेला औऱ उन्होंने गोल में बदला, भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई, पहला हाफ खत्म होने में अभी 15 मिनट बचे हैं
फर्स्ट हाफ के अब तक के खेल में भारतीय टीम ने अपनी लीड बना कर रखी है,
18वें मिनट में केन्या को कॉर्नर मिली लेकिन भारतीय टीम को कोई खास खतरा नहीं उठाना पड़ा
केन्या की टीम लगातार अटैक करके बराबरी की कोशिश कर कही हैं, वहीं भारतीय टीम मैच की गति को धीमी करके अपनी लीड को बचाने की कोशिश कर रहे हैं
भारत को पहली सफलता, उम्मीद के मुताबिक भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल किया, आठवें मिनट में बॉक्स के अंदर से सुनील ने गोल किया और भारत को 1-0 की लीड दिलाई
केन्या की टीम ने शुरुआत ही अटैक के मौड में दिख रही है, मैच के दूसरे ही मिनट में उन्होंने अटैक की कोशिश की भारतीय गोल पोस्ट पर लेकिन गोलकीपर गुप्रीत का सेव
मैच की शुरुआत हो चुकी है,
भारत के शुरुआती प्लेइंग इलेवन
गुरप्रीत संधु, शुभआशीष बोस, अनिरुद्ध थापा, सुनील छेत्री,देदे लाल पेखुलआ, कुमम उदांता, प्रॉनॉय हालदर, हालीचरण नारजरी, प्रीतम कोटाल, अनस
नमस्कार फर्स्टपोस्ट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है