live
S M L

मिनर्वा विवाद के बाद बेंगलुरु एफसी रियल कश्मीर से खेलेगा फ्रेंडली मैच

मिनर्वा के मैच नहीं खेलने के कारण रीयल कश्मीर को तीन अंक दिये गए जिसके विरोध में उसने सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाराज खटखटाया है

Updated On: Feb 19, 2019 04:26 PM IST

Bhasha

0
मिनर्वा विवाद के बाद बेंगलुरु एफसी रियल कश्मीर से खेलेगा फ्रेंडली मैच

इंडियन सुपर लीग की टीम बेंगलुरु एफसी ने मंगलवार को कहा कि उनकी टीम आई-लीग में डेब्यू कर रही रीयल कश्मीर के साथ श्रीनगर में प्रदर्शनी मैच खेलने के लिए तैयार है.

पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद आई-लीग की मौजूदा चैंपियन मिनर्वा पंजाब एफसी ने सुरक्षा करणों से श्रीनगर में खेलने से मना कर दिया था. रीयल कश्मीर ने बेंगलुरु एफसी के प्रस्ताव का आभार जताते हुए मार्च में उन्हें दोस्ताना मैच खेलने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने दावा किया कि मेहमानों को ‘जोश से भरा फुटबाल माहौल देखने को मिलेगा.’

मिनर्वा के मैच नहीं खेलने के कारण रीयल कश्मीर को तीन अंक दिये गए जिसके विरोध में उसने सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाराज खटखटाया. ईस्ट बंगाल ने भी 28 फरवरी को कश्मीर में होने वाले मैच को लेकर सुरक्षा की चिंता जताई है.

बेंगलुरु एफसी के मालिक पार्थ जिंदल ने ट्वीट कर के रीयल कश्मीर के प्रशंसकों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने लिखा, ‘प्रिय, रीयल कश्मीर आप जब भी आमंत्रित करें हम (बेंगलुरु एफसी) श्रीनगर में प्रदर्शनी मैच खेलने को तैयार हैं. हम इस खूबसूरत खेल को खूबसूरत राज्य में खेलना चाहते हैं जो हमारे देश का अभिन्न अंग है.’

रीयल कश्मीर ने तुरंत उनका जवाब देते हुए कहा, ‘शुक्रिया पार्थ और बेंगलुरु एफसी. हमें और कश्मीर के लोगों को आपकी मेजबानी करके अच्छा लगेगा. मार्च में खेलते हैं. हमारा वादा है कि यह फुटबॉल का सबसे अधिक जोश वाला माहौल होगा.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi