मौजूदा चैंपियन मिनर्वा पंजाब एफसी ने शनिवार को रीयल कश्मीर एफसी के खिलाफ आई लीग का मैच गंवा दिया जब अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने पुलवामा आतंकवादी हमले के मद्देनजर श्रीनगर में होने वाला मैच दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने से इनकार कर दिया. मैच रविवार को होना था लेकिन मिनर्वा ने कहा कि विदेशी खिलाड़ियों को उनके देशों के दूतावासों ने नहीं खेलने की सलाह दी है. आईलीग ने पहले ट्वीट करके जानकारी दी कि मिनर्वा पंजाब मैच खेलने जाएगी. हालांकि मिनर्वा पंजाब ने इसे रिट्वीट करते हुए इस गलत बताया. उन्होंने लिखा 'हमने वहां जाने के लिए हामी नहीं भरी है. हम अभी तक आधिकरियों से आश्वासन का इंतजार कर रहे हैं. सब जानते हुए भी यह ट्वीट देखकर हमें हैरानी हुई है.'
Have been waiting for promised written assurances from authorities since yesterday and still not received. We would love to play to heal in a safe environment but unfortunately no is willing to give anything in writing. @realkashmirfc @ILeagueOfficial #RKMPFC #PulwamaAttack https://t.co/bBs3LJduzT
— MINERVA PUNJAB FC (@minervapunjabfc) February 16, 2019
मिनर्वा ने कहा कि उसने गुरूवार को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद एआईएफएफ से सुरक्षा आश्वासन मांगा था जो उन्हें नहीं मिला.पंजाब के इस क्लब ने एआईएफएफ को लिखे पत्र में कहा ,‘हमें यह बताते हुए खेद हो रहा है कि हम वहां इन हालात में जाने का जोखिम नहीं लेना चाहते.’
@ILeagueOfficial my EU players & new US based player have Been issued travel advisories by their embassies in india NOT to travel to J&k unless essential/how do I convince the foreigners to go 2Srinagar if their embassies R advising against it
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.