लेटेस्ट अपडेट्स 6:और इसी के साथ स्विट्जरलैंड ने जीत अपने नाम कर ली है. पहले हाफ में पिछड़ने के बाद शाका और शकिरी के गोल के दम पर स्विट्जरलैंड ने सर्बिया को हरा दिया है। इस विश्व में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने पिछड़ने के बाद जीत हासिल की हो.
लेटेस्ट अपडेट्स 5:और यहां गोल, स्विट्जरलैंड ने बढ़त हासिल कर ली है. शुरुआत में पिछड़ने के बाद स्विस टीम में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है और टीम को यह बढ़त दिलाई है शकिरी ने. अकांजी ने हैडर लगाकर सर्बिया का कॉर्नर क्लीयर लिया, मिडफील्ड में तेजी से शबिरी को पास दिया गया, जिसने अपनी साइड से रन लेना शुरू किया तोकिच ने शबिरी को आॅफ साइड पर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन शबिरी ज्यादा फास्ट थे और उन्होंने शॉट लगाया, कीपर नेट से बाहर आ गया था और गेंद नेट से अंदर और इसी के साथ स्विट्जरलैंड की जीत भी पक्की हो गई.
लेटेस्ट अपडेट्स 4:स्विट्जरलैंड ने स्कोर बराबर किया . शाका का बेहतरीन गोल, शकिरी का शॉट डिफ्लेक्ट हुआ लेफ्ट से आ रहे शाका खतरनाक पोजीशन पर थे शाका ने नीचे कॉर्नर में बेहतरीन गोल किया, स्विट्जरलैंड के खेमे में जश्न का माहौल .
लेटेस्ट अपडेट्स 3:सर्बिया स्वतंत्र देश बनने के बाद पहली बार अंतिम 16 में पहुंचने में मात्र 45 मिनट दूर है, पहला हाफ हो गया है. मिट्रोविच ने शुरुआती 5 मिनट में ही टीम को बढ़त दिला दी थी, जिसे उन्होंने पहले हाफ के अंतिम मिनट तक बनाए रखा. हालांकि इस बची सर्बिया के पास बढ़त को दोहरा करने के भी मौके बने थे, लेकिन उस समय वह मौके को भुना नहीं पाए.
लेटेस्ट अपडेट्स 2: तादिच ने कॉर्नर लिया, टोसिच पांच गज से हैडर लगाना चाहते थे, लेकिन असफल रहे. मैटिच ने तेजी से गेंद को नेट में पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन गेंद बैक पोस्ट पोस्ट से परे चली गई.
लेटेस्ट अपडेट्स 1: मुकाबला शुरू होने के पांच मिनट में ही सर्बिया ने बढ़त हासिल कर ली है, स्विस क्षेत्र में मैटिच ने गेंद पर कब्जा किया और तादिच को पासिंग दिया, जिसने लेफ्ट पैर से सेंटर में क्रॉस दिया और मिट्रोविच ने 8 गज से नेट में पावरफुल हैडर लगाकर सर्बिया को बढ़त दिला दी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Jun 23, 2018
और इसी के साथ स्विट्जरलैंड ने जीत अपने नाम कर ली है. पहले हाफ में पिछड़ने के बाद शाका और शकिरी के गोल के दम पर स्विट्जरलैंड ने सर्बिया को हरा दिया है। इस विश्व में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने पिछड़ने के बाद जीत हासिल की हो.
90 मिनट का खेल हो चुका है और 4 मिनट का इंजुरी समय जोड़ा गया है, बारिश भी शुरू हो चुकी है .
और यहां गोल, स्विट्जरलैंड ने बढ़त हासिल कर ली है. शुरुआत में पिछड़ने के बाद स्विस टीम में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है और टीम को यह बढ़त दिलाई है शकिरी ने. अकांजी ने हैडर लगाकर सर्बिया का कॉर्नर क्लीयर लिया, मिडफील्ड में तेजी से शबिरी को पास दिया गया, जिसने अपनी साइड से रन लेना शुरू किया तोकिच ने शबिरी को आॅफ साइड पर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन शबिरी ज्यादा फास्ट थे और उन्होंने शॉट लगाया, कीपर नेट से बाहर आ गया था और गेंद नेट से अंदर और इसी के साथ स्विट्जरलैंड की जीत भी पक्की हो गई.
रेडनिच ने कॉर्नर हासिल किया और शॉट लगाया, लेकिन यहां फाउल, स्विट्जरलैंड को फ्री किक मिली, हालांकि वह भी इस मौके का फायदा नहीं उठा पाई.
रोड्रिगेज की फ्री क्लिक डिफेंडर्स की दीवार से डिफ्लेक्ट होकर कॉर्नर के लिए बाहर चली गई .
सर्बिया ने एक और बदलाव किया है मिलिवोजेविक को बाहर बुला लिया गया है और उनकी जगह रोडोनिच को भेजा गया है .
15 मिनट का खेल बचा है और दोनों ही टीमें बराबरी पर चल रही है, सर्बिया को स्वतंत्र देश के रूप में पहली बार विश्व कप के नॉकआउट में प्रवेश करना है तो यहां गलतियां करने से बचना होगा.
सर्बिया लगातार आक्रामण कर रही है, लेकिन स्विट्जरलैंड के डिफेंस को तोड़ नहीं पा रही .
सर्बिया ने बदलाव किया है, कोस्टिच को बाहर बुलाया है और उनकी जगह पर लज्जिक को मैदान में भेजा गया है.
स्विट्जरलैंड ने स्कोर बराबर किया . शाका का बेहतरीन गोल, शकिरी का शॉट डिफ्लेक्ट हुआ लेफ्ट से आ रहे शाका खतरनाक पोजीशन पर थे शाका ने नीचे कॉर्नर में बेहतरीन गोल किया, स्विट्जरलैंड के खेमे में जश्न का माहौल .
दूसरा हाफ शुरू हो चुका है.
सर्बिया स्वतंत्र देश बनने के बाद पहली बार अंतिम 16 में पहुंचने में मात्र 45 मिनट दूर है, पहला हाफ हो गया है. मिट्रोविच ने शुरुआती 5 मिनट में ही टीम को बढ़त दिला दी थी, जिसे उन्होंने पहले हाफ के अंतिम मिनट तक बनाए रखा. हालांकि इस बची सर्बिया के पास बढ़त को दोहरा करने के भी मौके बने थे, लेकिन उस समय वह मौके को भुना नहीं पाए.
पहले हाफ में दो मिनट इंजुरी समय जोड़ा गया है.
तादिच ने कॉर्नर लिया, टोसिच पांच गज से हैडर लगाना चाहते थे, लेकिन असफल रहे। मैटिच ने तेजी से गेंद को नेट में पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन गेंद बैक पोस्ट पोस्ट से परे चली गई.
पहला हाफ होने वाला है और सर्बिया ने बढ़त बनाने रखी है.
करीब 35 गज पर शकिरी के कब्जे में गेंद थी, मिलिवोजेविच ने स्लाइड लगाकर गेंद को उनके कब्जे से बाहर निकालना चाहा , जिस कारण शकिरी गिर गए और मिलिवोजेविच का शकिरी पर फाउल, सर्बिया के मिलिवोजेविच को येलो कार्ड दिखा दिया है.
स्विस कॉर्नर से अकंजी ने हैडर लगाने के लिए मिट्रोविच पर हावी हुए, लेकिन स्ट्राइकर ने अकंजी को टार्गेट के लिए हैडर लगाने से रोकने के लिए पूरा प्रशेर लगा दिया.
फैबियन विपक्षी स्ट्राइकर मिट्रोविच को संभाल नहीं पा रहे हैं. सर्बिया का यह स्ट्राइकर उनसे काफी स्ट्रॉन्ग है। स्विट्जरलैंड को परेशानी हो सकती है.
स्विट्जरलैंड लगातार संघर्ष कर रही है. सर्बिया ने एक और क्रॉस लगाया इवानोविच ने क्रॉस लगाकर मिट्रोविच को पासिंग दी, यहां मौका बन रहा था. मिट्राविच 17 गज दूरी से गोल की कोशिश में, लेकिन गेंद बार के उपर से चली गई.
मुकाबला शुरू होने के पांच मिनट में ही सर्बिया ने बढ़त हासिल कर ली है, स्विस क्षेत्र में मैटिच ने गेंद पर कब्जा किया और तादिच को पासिंग दिया, जिसने लेफ्ट पैर से सेंटर में क्रॉस दिया और मिट्रोविच ने 8 गज से नेट में पावरफुल हैडर लगाकर सर्बिया को बढ़त दिला दी.
सर्बिया को फ्री किक मिली, कोलारोव ने बॉक्स के राइट हैंड साइड गेंद को घुमाया, इवानोविच ने हैडर लगाकर गोल के उधर पहुंचाने की कोशिश की ए बेहरामी ने बचाव किया.
किक आॅफ हो चुका है, तैयार हो जाइए एक कड़े मुकाबले के लिए.
दोनों टीमें मैदान पर आ चुकी है, राष्ट्रगान हो रहा है.
वहीं स्विट्जरलैंड के लिए यह मैच बेहद अहम है. उसे अगर अपने आप को अगले दौर में जान की रेस में बनाए रखना हो तो इस मैच में जीत की उसके पास विकल्प है.
सर्बिया अपने ग्रुप में तीन अंकों के साथ पहले स्थान पर है तो वहीं स्विट्जरलैंड तीसरे स्थान पर है. इस मैच में जीत से सर्बिया के छह अंक हो जाएंगे और वह अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. अगर वह हारती है तो फिर ग्रुप के सभी मैच रोचक हो जाएंगे. सर्बिया ने कोस्टा रिका को पिछले मैच में अच्छी टक्कर दी थी. उसकी आक्रामण पंक्ति हालांकि कोस्टा रिका के डिफेंस के आगे कुछ खास नहीं कर पाई थी. इस मैच में स्विट्जरलैंड के सामने उसे अपने अटैक को और बेहतर करना होगा क्योंकि स्विट्जरलैंड ने ब्राजील की मजबूत आक्रमण पंक्ति को रोके रखा था.
स्विट्जरलैंड की शुरुआती लाइनअप : 1 योन सोमर, 2 स्टीफन लिचस्टीनर, 5 मौनेल अकंजी. 9 हरिस सेफरोविच, 10 ग्रेनिट झकाका, 11 वैलोन बेहरामी, 13 रिकार्डो रॉड्रिगेज, 14 स्टीवन जूबर, 15, ब्लेरिम डिजेमेली, 22 फैबियन शार, 23 झेरडन शकिरी