इसी के साथ 4 मिनट के इंजुरी टाइम में दोनों ही टीमें बढ़त बनाने में असफल रही और मैच 1-1 से ड्रॉ पर खत्म हुआ
यहां आखिरकार एफसी गोवा का खाता खुल ही गया, 64वें मिनट में मेनुअल ने गोल करके गोवा को 1-0 से बढ़त दिला दी और इसी के साथ ये गोल सेमीफाइनल चरण का पहला गोल था, क्योंकि पहला सेमीफाइनल गोलरहित ड्रॉ रहा था
और यहां आखिरकार एफसी गोवा का खाता खुल ही गया, 64वें मिनट में मेनुअल ने गोल करके गोवा को 1-0 से बढ़त दिला दी और इसी के साथ ये गोल सेमीफाइनल चरण का पहला गोल था, क्योंकि पहला सेमीफाइनल गोलरहित ड्रॉ रहा था
पहला हाफ समाप्त और दोनों ही टीमें 0-0 पर है, पहले हाफ में गोवा और चेन्नइयन दोनों ही कई मौकों पर चूक गए, देखना होगा कि दूसरे हाफ में कौनसी टीम पहले खाता खोलने में सफल होती है.
21 मिनट 13 सेकंड पर गेंद पर नियंत्रण करने के चक्कर में गोवा से गलती और यहां चेन्नइयन को फ्री किक मिली, लेकिन चेन्नइय के जैरी इसे गोल में नहीं बदल पाए, गोवा के गोलकीपर लक्ष्मीकांत ने सीधे आते शॉट्स को बेहतरीन तरीके से पहले ही रोक लिया.
8 मिनट का खेल हो चुका है और दोनों ही टीमें गोल अपना खाता खोलने के लिए जूुझ रही हैै। हालांकि 8वें मिनट में चेन्नई के जेजे ने गेंद पर अपने नियंत्रण में लिया और गोल बॉक्स के अंदर की ओर घुमाया, लेकिन वे चूक गए
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Mar 10, 2018
और इसी के साथ 4 मिनट के इंजुरी टाइम में दोनों ही टीमें बढ़त बनाने में असफल रही और मैच 1-1 से ड्रॉ पर खत्म हुआ
यहां टेकल की वजह से सिफिनोस सेरेनो पर भड़क गए और इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच मामला गर्मा गया. चेन्नइयन के सेरेनो को येलो कार्ड मिला, वही रैफरी से बहस करने के कारण चेन्नइयन के मिल्सन को भी येलो कार्ड मिला.
4 मिनट का इंजुरी टाइम जोड़ा गया है और दोनों ही टीम इन अंतिम मिनटों में बढ़त हासिल करने की पूरी कोशिश में
यहां मुकाबले अपने अंतिम पड़ाव है और दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर है. गोवा के मेनुअल बाहर गए है और उनकी जगह आए है सिफिनोस
चेन्नइयन के ब्रिकमजीत की जगह मैदान पर आए अनिरुद्ध थापा ने 70वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 के बराबर कर दिया. गोवा ने नारायण दास बाहर गए और उनकी जगह आए है ब्रेंडन
चेन्नइयन के जेजे बाहर गए हैं और उनकी जगह आए हैं मोहम्मद राफी
और यहां आखिरकार एफसी गोवा का खाता खुल ही गया, 64वें मिनट में मेनुअल ने गोल करके गोवा को 1-0 से बढ़त दिला दी और इसी के साथ ये गोल सेमीफाइनल चरण का पहला गोल था, क्योंकि पहला सेमीफाइनल गोलरहित ड्रॉ रहा था
यहां चेन्नइयन के ब्रिकमजीत बाहर जाते हुए और उनकी जगह आए हैं अनिरुद्ध थापा
चेन्नइयन के जेजे ने शुरुआती नौ मैचों में छह गोल किए थे, लेकिन इसके बाद अगले 8 मैचों में वह सिर्फ एक ही गोल कर पाए
दूसरा हाफ शुरू, गोवा के नारायण दास की एक अच्छी कोशिश, बॉक्स के पास तक गए, लेकिन चेन्नइयन गोलकीपर करणजीत ने गोल होने से बचा लिया
पहला हाफ समाप्त और दोनों ही टीमें 0-0 पर है, पहले हाफ में गोवा और चेन्नइयन दोनों ही कई मौकों पर चूक गए, देखना होगा कि दूसरे हाफ में कौनसी टीम पहले खाता खोलने में सफल होती है.
44वें मिनट में ग्रेगोरी गोल करने में काफी नजदीकी से चूक गए, लेेफ्ट पैर से शॉट् लगाया, लेकिन उनका ये शॉट् टार्गेट में जाने से चूक गया
साउथ अफ्रीका के लंबे दौरे से आए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली श्रीलंका में चल रही निदाहास ट्रॉफी के लिए टीम में नहीं हैं और फिलहाल अभी आराम कर रहे है, इस बीच इस सेमीफाइनल मुकाबले को देखने के लिए कोहली भी स्टेडियम में मौजूद हैं
38 मिनट के खेल तक दोनों टीमें अपना खाता खोलने की कोशिश कर रही है, डिफेंस के दोनों ही टीमें काफी बेहतरीन है
यहां चेन्नइयन के जेरी को येलो कार्ड दिखा दिया गया है
21 मिनट 13 सेकंड पर गेंद पर नियंत्रण करने के चक्कर में गोवा से गलती और यहां चेन्नइयन को फ्री किक मिली, लेकिन चेन्नइय के जैरी इसे गोल में नहीं बदल पाए, गोवा के गोलकीपर लक्ष्मीकांत ने सीधे आते शॉट्स को बेहतरीन तरीके से पहले ही रोक लिया.
8 मिनट का खेल हो चुका है और दोनों ही टीमें गोल अपना खाता खोलने के लिए जूुझ रही हैै। हालांकि 8वें मिनट में चेन्नई के जेजे ने गेंद पर अपने नियंत्रण में लिया और गोल बॉक्स के अंदर की ओर घुमाया, लेकिन वे चूक गए
गोवा प्लेइंन इलेवन: लक्ष्मीकांत काट्टीमनी, नारायण दास, अहमद, चिगलेनसेना, फेरेन कोरोमिनास, मेनुअल, मंदर, प्रणॉय हालदार, सेरिटोन, सेरिको, इडु बेडिया
चेन्नई प्लेइंग इलेवन: करणजीत सिंह गोलकीपर, हेनरिक सेरेनो कप्तान, बिक्रमजीत सिंह, ग्रेगोरी नेल्सन, जेजे लालपेखलुआ, इनिगो कालडेरॉन, धनपाल गणेश, जेरी लालरिनजुअला, अगस्तो, मिल्सन और फ्रांसिसको फर्नेंडिंस
चेन्नइयन एफसी और एफसी गोवा हीरो इंडियन सुपर लीग( आईएसएल) के दूसरे सेमीफाइनल के पहले चरण में आज यहां आमने सामने होगी
नमस्कार फर्स्टपोस्ट हिंदी में आपका स्वागत है