live
S M L

Hightlights, ISL 2017-18, Final Chennaiyin FC vs Bengaluru FC: चेन्नइयन एफसी ने दूसरी बार जीता खिताब

चेन्नइयन और बेंगलुरु के बीच खिताबी मुकाबला खेला जा रहा है

| March 17, 2018, 10:24 PM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Mar 17, 2018

  • 21:57(IST)

    टाइम पूरा और इसी के साथ चेन्नइयन एफसी ने 3-2 से फाइनल जीतकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया

  • 21:55(IST)

    यहां बेंगलुरु एक गोल करने की पूरी कोशिश में

  • 21:55(IST)

    92वें मिनट के मीकू ने गोल किया और टीम को रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया 

  • 21:51(IST)

    4 मिनट का इंजुरी टाइम

  • 21:50(IST)
  • 21:50(IST)

    मैच में वापस लाने वाले गोल को 86वें मिनट में कप्तान छेत्री ने मिस कर दिया 6 यार्ड बॉक्स में गेंद उनके पास, लेकिन वह यहां गलत शॉट्स खेल बैठे और गेंद गोल पोस्ट के उपर से निकल गई और खिताब चेन्नइयन के पास जाते.

  • 21:43(IST)

    चेन्नइयन टीम अब समय निकालती हुई दिख रही है, गोलकीपर करणजीत सिंह के गेंद को अपने कब्जे में लिया और इस दौरान मीकू से टकराकर नीचे गिर गए और उठने में काफी समय लिया. चेन्नइयन टीम 10 मिनट को किसी भी तरह निकालने की कोशिश कर रही है 

  • 21:40(IST)

    छ़ेत्री की फ्री किक डीफ्लेक्ट हुई और बेंगलुरु को कॉर्नर मिला, लेकिन चूक, छेत्री हताश,  एक और कॉर्नर यहां फिर चेन्नयन गोलकीपर ने बेहतरीन तरीके से गोल होने से बचाया, लेकिन इसमें वे खुद को चोट लगा बैठे.

  • 21:34(IST)

    यहां अनिरुद्ध थापा का फाउल उदांता के उपर और बेंगलुरु का मिली फ्री किक

  • 21:31(IST)

    67वें मिनट में अगस्तो ने गेंद को अपने कब्जे में लिया और सीधे उसे गोल पोस्ट में पहुंचा दिया. बेंगलुरु पर दबाव दिखने लगा है.

  • 21:30(IST)

    यहां चेन्नइयन ने एक और गोल दाग दिया और 3-1 से बढ़त हासिल कर ली है और इसी के साथ बेंगलुरु पर दबाव बढ़ते हुए  

  • 21:26(IST)

    चेन्नइयन के ब्रिकमजीत बाहर गए और उनकी जगह आए है अनिरुद्ध थापा 

  • 21:25(IST)

    62वें मिनट में सुनील छेत्री और बिक्रमजीत के बीच थोड़ा बहुत टकराव, रैफरी बीच बचाव में और इसी बीच बेंगलुरु ने एरिक को बुलाया और उनकी जगह डेनियल को मैदान पर भेजा है.

  • 21:18(IST)

    यहां धनपाल गणेश का सुनील छेत्री पर फाउल

  • 21:16(IST)

    बेंगलुरु गोलकीपर का शानदार बचाव, 51वें मिनट में नेल्सन की कोशिश का नाकाम करने में कामयाब रहे

  • 21:09(IST)

    दूसरा हाफ शुरू, पहले हाफ के आखिरी मिनटों बेंगलुरु में दिमास चोटिल हो गए थे और जिस वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा और उनकी जगह आए हैं विक्टर

  • 20:51(IST)

    बढ़त बनाने की कोशिश में चेन्नइयन एफसी ने बाजी मारी ली और पहला हाफ समाप्त होने के आखिरी मिनट पर मिल्सन ने गोल दागर चेन्नइयन एफसी को बढ़त दिला दी.

  • 20:45(IST)

    42वें मिनट में बेंगलुरु कप्तान छेत्री ने सीधा शॉट्स खेला और गेंद सीधे चेन्नइयन गोलकीपर करणजीत के हाथों में 

  • 20:40(IST)

    डिमास ने गोल पोस्ट तक लगभग गेंद पहुंचा ही थी, लेकिन यहां वे अनलकी रहे. नीचे की तरफ  झुकाव अधिक होने के  कारण गेंद  टार्गेट  के अंदर नहीं जा पाई और गोल पोस्ट के कोनों को छूते हुए बेंगलुरु टीम को निराश कर दिया. 

  • 20:40(IST)

    दोनों टीमें लगातार एक दूसरे पर आक्रमण कर रही है और दोनों की कोशिश पहला हाफ खत्म होने से पहले- पहले बढ़त बनाने की है. 30वें मिनट में बेंगलुरु टीम बढ़त बनाने से काफी नजदीक से चूक गई थी.  

  • 20:33(IST)

    चेन्नइयन एफसी के जार्ज नेल्सन को 22वेंं मिनट में येलो कार्ड दिखा दिया गया है

  • 20:24(IST)

    17वें मिनट में मिल्सन ने जार्ज नेल्सन की मदद से हैडर लगाकर  गेंद को गोल पोस्ट में पहुंचा दिया और इसी के साथ  चेन्नइयन ने जल्द ही बेंगलुरु की बराबरी कर ली है.

  • 20:21(IST)

    चेन्नइयन ने यहां एक गोल दागकर  पहले हाफ के 17वें मिनट में ही मुकाबले को रोमांचक बना दिया है

  • 20:15(IST)

    दूसरे लेग के सेमीफाइनल में भी छेत्री विपक्षी टीम पर काफी भारी पड़े थे और उन्होंने हैट्रिक लगाई थी. अब देखना होगा कि छेत्री सेमीफाइनल के अपने करिश्मे को दोहराने में कितने सफल होते हैं.

  • 20:14(IST)

    और यहां बेंगलुरु कप्तान सुनील छेत्री ने नवें मिनट में गोल दागकर बेंगलुरु को 1-0 से बढ़त दिला दी है.

  • 20:05(IST)

    खिताब के लिए दोनों टीमें मैदान पर आ चुकी है 

  • 19:50(IST)

    चेन्नइयन शुरुआती एकादश : करणजीत सिंह (गोलकीपर), हेनरिक सेरेनो (कप्तान), बिक्रमजीत सिंह, जॉर्ज नेल्सन, जेजे, इनिगो, धनपाल गणेश, जैरी, अगस्तो, मिल्सन, फ्रांसिस्को 

  • 19:46(IST)

    बेंगलुरु एफसी शुरुआती एकादश: गुरप्रीत सिंह (गोलकीपर), राहुल भीके, जुआन, जॉन जॉनसन, मीकू, लेनी, सुनील छेत्री (कप्तान), डिमास, एरिक, बोईथांग, उदांता सिंह

  • 19:41(IST)

    आज यहां पूर्व विजेता चेन्नइयन और बेेंगलुरु एफसी के बीच इंडियन सुपर लीग का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा

  • 19:10(IST)

    नमस्कार फर्स्टपोस्ट हिंदी में आपका स्वागत है

Hightlights, ISL 2017-18, Final  Chennaiyin FC vs Bengaluru FC: चेन्नइयन एफसी ने दूसरी बार जीता खिताब

इसी के साथ चेन्नइयन एफसी ने 3-2 से फाइनल जीतकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया

92वें मिनट के मीकू ने गोल किया और टीम को रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया

मैच में वापस लाने वाले गोल को 86वें मिनट में कप्तान छेत्री ने मिस कर दिया 6 यार्ड बॉक्स में गेंद उनके पास, लेकिन वह यहां गलत शॉट्स खेल बैठे और गेंद गोल पोस्ट के उपर से निकल गई और खिताब चेन्नइयन के पास जाते.

67वें मिनट में अगस्तो ने गेंद को अपने कब्जे में लिया और सीधे उसे गोल गोस्ट में पहुंचा दिया. बेंगलुरु पर दबाव दिखने लगा है.

यहां चेन्नइयन ने एक और गोल दाग दिया और 3-1 से बढ़त हासिल कर ली है और इसी के साथ बेंगलुरु पर दबाव बढ़ते हुए

बढ़त बनाने की कोशिश में चेन्नइयन एफसी ने बाजी मारी ली और पहला हाफ समाप्त होने के आखिरी मिनट पर मिल्सन ने गोल दागर चेन्नइयन एफसी को बढ़त दिला दी.

दोनों टीमें लगातार एक दूसरे पर आक्रमण कर रही है और दोनों की कोशिश पहला हाफ खत्म होने से पहले- पहले बढ़त बनाने की है. 30वें मिनट में बेंगलुरु टीम बढ़त बनाने से काफी नजदीक से चूक गई थी.

17वें मिनट में मिल्सन ने जार्ज नेल्सन की मदद से हैडर लगाकर  गेंद को गोल पोस्ट में पहुंचा दिया और इसी के साथ  चेन्नइयन ने जल्द ही बेंगलुरु की बराबरी कर ली है.

और यहां बेंगलुरु कप्तान सुनील छेत्री ने नवें मिनट में गोल दागकर बेंगलुरु को 1-0 से बढ़त दिला दी है.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi