live
S M L

Highlights,Argentina vs Iceland, FIFA World Cup 2018: अर्जेंटीना ने आइसलैंड के साथ खेला ड्रॉ

आइसलैंड पहली बार विश्‍व कप खेल रही है

| June 16, 2018, 08:34 PM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Jun 16, 2018

  • 20:29(IST)
  • 20:28(IST)

    और इसी के साथ आइसलैंड ने अपने पहले विश्‍व कप मैच को ड्रॉ करवाने में सफल रहा. 

  • 20:28(IST)

    4 मिनट में मेसी को विपक्षी टीम के खिलाड़ी से टक्‍कर लगी और अर्जेंटीना को फ्री किक मिली, लेकिन इस बार फिर मेसी चूक गए. 

  • 20:20(IST)

    5 मिनट का इंजुरी टाइम जोड़ा गया है.  

  • 20:18(IST)

    अंतिम दो मिनट बचे हैं और यहां आइसलैंड में बदलाव किया. फिनबोगसन की जगह बर्गमन को मैदान पर भेजा गया है. 

  • 20:17(IST)

    मुकाबला ड्रॉ की ओर जाता हुआ दिख रहा है. आइसलैंड को अगर तीन अंक हासिल करने है तो यहां और अधिक अटैकिंग होना पड़ेगा.  

  • 20:14(IST)

    अर्जेंटीना ने तीसरा और आखिरी बदलाव किया है. मेजा को बुलाकर  गोंजालो हिगुएन को मैदान पर भेजा है. 

  • 20:13(IST)

    ए‍क बार फिर मेसी चूके, अपने इस शॉट से काफी निराश दिख रहे है मेसी.  डी से मेसी ने गेंद मिली और मेसी ने उसे दिशा देते सीधे पोस्‍ट में हिट करना चाहा, लेकिन यहां वह चूक गए और गेंद बाएं पोस्‍ट की ओर से बाहर चली गई. 

  • 20:08(IST)

    अर्जेंटीना ने एक और बदलाव किया. डी मारिया की जगह क्रिस्टियन पावोन को मैदान पर भेजा है. 

  • 20:00(IST)
  • 19:59(IST)

    66वें मिनट में अर्जेंटीना को फ्री किक मिली. मेसी ने 30 गज से हिट किया, लेकिन इस बार भी वह गोल करने में सफल नहीं हो पाए और गेंद बार के उपर से  निकल गई. 

  • 19:58(IST)

    63वें मिनट में अर्जेंटीना को पेनल्‍टी किक मिली. मेसी की ओर से खराब पेनल्‍टी, मेसी ने सीधे हिट किया, बेहतरीन गोल हो सकता था, लेकिन आइसलैंड के गोलकीपर हैल्‍डोर्सन ने अपनी हथेलियों से गेंद को बाहर कर दिया, मेसी का हार्डलक, 

  • 19:50(IST)

    बढ़त बनाने के लिए दोनों टीमों से बीच संघर्ष जारी है. आइसलैंड के  जोहान गुडमंडसन चोटिल हो गए हैं, उन्‍हें मैदान पर ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. 

  • 19:44(IST)

    अर्जेंटीना ने बदलाव किया है. लुकास बिगलिया को बाहर बुलाकर एवर बानेगा को मैदान पर भेजा है, अब देखना होगा टीम कितनी जल्‍दी बढ़त हासिल कर पाती है.

  • 19:41(IST)

    दूसरा हाफ शुरू हो चुका है. 

  • 19:36(IST)

  • 19:36(IST)

  • 19:25(IST)

    पहला हाफ हो चुका है और दोनों टीमें 1-1 से बराबर चल रही है. 45 मिनट के इस खेल में अर्जेंटीना ने 6 कॉर्नर हासिल किए. इसके अलावा जहां आइसलैंड ने 9 फाउल किए, उनके मुकाबले मेसी की टीम ने 3 फाउल किए. पहली बार विश्‍व कप में उतरी आइसलैंड के लिए माना जा रहा था कि अनुभवी और स्‍टार खिलाडि़यों से सजी अर्जेंटीना पहले ही हाफ में उन पर दवाब बना लेगी, लेकिन  19वें मिनट में अर्जेंटीना ने गोल करके 1-0 से बढ़त तो हासिल की, लेकिन इसे ज्‍यादा देर तक कायम नहीं रख सकी और 23वें मिनट में ही आइसलैंड ने गोल करके स्‍कोर बराबर कर दिया. अर्जेंटीना ने लक्ष्‍य पर 4 और आइसलैंड दो शॉट्स लगाए. 

  • 19:17(IST)

    पहला हाफ खत्‍म होने ही वाला है और यहां आइसलैंड में कुछ  मौके बनाए थे, लेकिन चूक गए. 

  • 19:16(IST)

    पासिंग स्‍टेट्स पूरी कहानी कह रहे हैं. अर्जेंटीना ने अभी तक 333 पास दी है तो आइसलैंड सिर्फ 70 .

  • 19:14(IST)

    मेजा लुकास की ओर क्रास दे लगा रहे थे. जो उपर चली और पेनल्‍टी की अपील की गई.  अर्जेंटीना को कॉर्नर मिला. मेसी इसे  गोल में बदलने में असफल रहे. गेंद सीधे हैल्‍डोर्सन के हाथों में 

  • 19:03(IST)

    आइसलैंड ने एक लॉन्‍ग थ्रो के लिए पहला मौका पाया. इसे उन्होंने बॉक्‍स में पहुंचाया और ओटमेंडी द्वारा खूबसूरती के साथ इसे कब्‍जे में लिया. 

  • 19:00(IST)

    25 मिनट का खेल हो चुका है और दोनों टीमें 1-1 की बराबरी है. उम्‍मीद के विपरीत पहला विश्‍व कप खेल रही आइसलैंड ने अर्जेंटीना के गोल का जवाब कुछ जल्‍दी ही दे दिया और स्‍कोर बराबर कर दिया. 

  • 18:55(IST)

    फिनबोगसन ने गोल कर अपनी टीम को अर्जेंटीना के बराबर लाकर खड़ा कर दिया. गिल्फी सिगुर्डसन का लॉ क्रॉस शॉट को सीधा फिनबोगसन को पास किया और उन्‍होंने छह गज से गेंद को सीधा लक्ष्‍य तक पहुंचाया. 

  • 18:51(IST)

    सर्गियो अगुएरो ने अपना विश्‍व कप का पहला गोल दागा. रोजो की मिस हिट अगुएरो के पास पेनल्‍टी स्‍पॉट पर आई और उन्‍होंने बिना देरी के गेंद को नियंत्रित किया, जगह बनाई और उनका शॉट हार्डेसन रोक नहीं पाए. अर्जेंटीना का पहला गोल.

  • 18:47(IST)

    अर्जेंटीना का लंबा स्‍पेल, ओटमेंडी ने 30 गज से बार के उपर से गेंद को ड्राइव किया. 

  • 18:40(IST)

    मेसी यहां गेंद से नाखुश दिखे. जब अंपायर्स ने गेंद रिप्‍लेस को सहमत हुए. कुछ ऐसा ही फ्रांस के मुकाबले में भी हुआ था. मेसी ने नई गेंद ली. एरिया में फ्री किक लगाई, गेंद कुछ अधिक बाउंस हो गई और पोस्‍ट के कुछ गज दूरी रिबाउंड हुई. 

  • 18:36(IST)

    इस विश्‍व कप में मेसी का पहला टच,  सेल्वियो को गेंद पास करके इस विश्‍व कप में अपने अभियान की शुरुआत की. 

  • 18:35(IST)

    किक ऑफ हो चुका है. 

  • 18:31(IST)

    दोनों टीम मैदान पर आ चुकी है. राष्‍ट्रगान चल रहा है. कुछ ही देर में मुकाबला शुरू होगा. 

Highlights,Argentina vs Iceland, FIFA World Cup 2018: अर्जेंटीना ने आइसलैंड के साथ खेला ड्रॉ

लेटेस्‍ट अपडेट्स 6: और इसी के साथ आइसलैंड ने अपने पहले विश्‍व कप मैच को ड्रॉ करवाने में सफल रहा.

लेटेस्‍ट अपडेट्स 5: मुकाबला ड्रॉ की ओर जाता हुआ दिख रहा है. आइसलैंड को अगर तीन अंक हासिल करने है तो यहां और अधिक अटैकिंग होना पड़ेगा.  अंतिम दो मिनट बचे हैं और यहां आइसलैंड में बदलाव किया. फिनबोगसन की जगह बर्गमन को मैदान पर भेजा गया है. 5 मिनट का इंजुरी टाइम जोड़ा गया है.

लेटेस्‍ट अपडेट्स 4:ए‍क बार फिर मेसी चूके, अपने इस शॉट से काफी निराश दिख रहे है मेसी.  डी से मेसी ने गेंद मिली और मेसी ने उसे दिशा देते सीधे पोस्‍ट में हिट करना चाहा, लेकिन यहां वह चूक गए और गेंद बाएं पोस्‍ट की ओर से बाहर चली गई.

लेटेस्‍ट अपडेट्स 3: पहला हाफ हो चुका है और दोनों टीमें 1-1 से बराबर चल रही है. 45 मिनट के इस खेल में अर्जेंटीना ने 6 कॉर्नर हासिल किए. इसके अलावा जहां आइसलैंड ने 9 फाउल किए, उनके मुकाबले मेसी की टीम ने 3 फाउल किए. पहली बार विश्‍व कप में उतरी आइसलैंड के लिए माना जा रहा था कि अनुभवी और स्‍टार खिलाडि़यों से सजी अर्जेंटीना पहले ही हाफ में उन पर दवाब बना लेगी, लेकिन  19वें मिनट में अर्जेंटीना ने गोल करके 1-0 से बढ़त तो हासिल की, लेकिन इसे ज्‍यादा देर तक कायम नहीं रख सकी और 23वें मिनट में ही आइसलैंड ने गोल करके स्‍कोर बराबर कर दिया. अर्जेंटीना ने लक्ष्‍य पर 4 और आइसलैंड दो शॉट्स लगाए.

लेटेस्‍ट अपडेट्स 2: 23वें मिनट में फिनबोगसन ने गोल कर अपनी टीम को अर्जेंटीना के बराबर लाकर खड़ा कर दिया. गिल्फी सिगुर्डसन का लॉ क्रॉस शॉट को सीधा फिनबोगसन को पास किया और उन्‍होंने छह गज से गेंद को सीधा लक्ष्‍य तक पहुंचाया.

लेटेस्‍ट अपडेट्स 1:  19वें मिनट में सर्गियो अगुएरो ने अपना विश्‍व कप का पहला गोल दागा. रोजो की मिस हिट अगुएरो के पास पेनल्‍टी स्‍पॉट पर आई और उन्‍होंने बिना देरी के गेंद को नियंत्रित किया, जगह बनाई और उनका शॉट हार्डेसन रोक नहीं पाए. अर्जेंटीना का पहला गोल.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi