लेटेस्ट अपेडट्स 5:और इसी के साथ उरुग्वे ने विश्व कप में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. हालांकि इजिप्ट के डिफेंस ने उन्हें परेशान भी बहुत किया और फॉरवर्ड सुआरेज और कैवानी की कई कोशिशों को असफल किया. इजिप्ट ने मुकाबले के आखिरी मिनटों तक अपने डिफेंस को मजबूत रखा था, लेकिन 90वें मिनट में जिमेनेज ने शानदार हैडर लगाकर उरुग्वे को बढ़त दिलाई, जिसे टीम ने बरकरार रखा.इस मैच में उरुग्वे ने 15 और इजिप्ट ने 8 शॉट्स लगाए, वहीं लक्ष्य पर उरुग्वे ने 4 और इजिप्ट ने 3 शॉट्स लगाए. फाउल के मामले में इजिप्ट आगे रही, उसने विपक्षी टीम के 6 के मुकाबले 12 फाउल किए. हालांकि उरुग्वे को पांच कॉर्नर मिले.
लेटेस्ट अपेडट्स 4:एक बार फिर सुआरेज की कोशिश को इजिप्ट के गोलकीपर शीवनी ने नाकाम कर दिया. सुआरेज के चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती है. सुआरेज को पास मिला और उस पर नियंत्रण करते हुए सुआरेज शॉट मारने की तैयारी में ही थे कि गोलकीपर ने उनके पैर को सही से खुलने ही नहीं दिया और पहले ही गेंद को रोक लिया. यहां इजिप्ट गोलकीपर हल्की सी चोट भी आई.
लेटेस्ट अपेडट्स 3: एक बार फिर सुआरेज चूके. उरुग्वे ने स्टार खिलाड़ी ने गेंद को अपने नियंत्रण में लिया और काफी करीब से गोल करने की कोशिश की, लेकिन गोलकीपर शीवनी का बेहतरीन तरीके से एक बार फिर उनके अटैक को असफल कर दिया.
लेटेस्ट अपेडट्स 2: उरुग्वे अपनी लय खो रही है, जबकि इजिप्ट अच्छा डिफेंड कर रही है. उरुग्वे के मिडफील्डर्स को अपने स्टाइकर्स सुआरेज और कैवानी की मदद के लिए अपने कुछ पासेज को एक दूसरे से जोड़ने की जरूरत है. हाफ टाइम तक दोनों टीमे गोलरहित रही.
लेटेस्ट अपेडट्स 1: हाफ टाइम होने में अब बस कुछ ही मिनट बचे हैं और दोनों टीमें गोलरहित हैं. उरुग्वे को गोल के कुछ अच्छे मौके भी मिले, लेकिन स्टार फॉरवर्ड लुइस सुआरेज उस मौके को भुनाने में पूरी तरह से असफल रहे. दूसरे हाफ टाइम के खेल आक्रामक होने की उम्मीद है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Jun 15, 2018
और इसी के साथ उरुग्वे ने विश्व कप में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. हालांकि इजिप्ट के डिफेंस ने उन्हें परेशान भी बहुत किया और फॉरवर्ड सुआरेज और कैवानी की कई कोशिशों को असफल किया. इजिप्ट ने मुकाबले के आखिरी मिनटों तक अपने डिफेंस को मजबूत रखा था, लेकिन 90वें मिनट में जिमेनेज ने शानदार हैडर लगाकर उरुग्वे को बढ़त दिलाई, जिसे टीम ने बरकरार रखा. इस मैच में उरुग्वे ने 15 और इजिप्ट ने 8 शॉट्स लगाए, वहीं लक्ष्य पर उरुग्वे ने 4 और इजिप्ट ने 3 शॉट्स लगाए. फाउल के मामले में इजिप्ट आगे रही, उसने विपक्षी टीम के 6 के मुकाबले 12 फाउल किए. हालांकि उरुग्वे को पांच कॉर्नर मिले.
सुआरेज को धक्का देने के कारण हेगाजी को येलो कार्ड दिखाया गया.
अंतिम मिनट पर उरुग्वे गोल करने में कामयाब रहा. जिमेनेज के शानदार हैडर ने टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी है् पांच मिनट का इंजुरी टाइम दिया गया है.
सुआरेज ने कैवानी को पासिंग दी, लेकिन इजिप्ट के खिलाड़ी की टक्कर की वजह से वह गिर गए और सहां उरुग्वे को फायदा मिला, लेकिन एक बार फिर इजिप्ट के गोलकीपर ने अपना दम दिखाया और इस फ्री किक को गोल में तब्दील नहीं होने दिया.
गोल्डन चांस, उरुग्वे के लिए यहां अपना खाता खोलने का अच्छा मौका था. सुआरेज ने हैडर लगाया और गेंद कैवानी को पास की. कैवानी ने सीधा शॉट लगाया, लेकिन इजिप्ट के गोलकीपर शीवनी का आज शायद कोई जवाब नहीं है. शीवनी ने जम्प करने गेंद को बाहर कर अपनी टीम को सेफ किया. बेहतरीन बचाव.
एक बार फिर सुआरेज की कोशिश को इजिप्ट के गोलकीपर शीवनी ने नाकाम कर दिया. सुआरेज के चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती है. सुआरेज को पास मिला और उस पर नियंत्रण करते हुए सुआरेज शॉट मारने की तैयारी में ही थे कि गोलकीपर ने उनके पैर को सही से खुलने ही नहीं दिया और पहले ही गेंद को रोक लिया. यहां इजिप्ट गोलकीपर हल्की सी चोट भी आई.
उरुग्वे को कॉर्नर मिला और संचेज ने शॉट लगाया, लेकिन यहां भी टीम इजिप्ट के डिफेंस को तोड़ नहीं पाई.
जियोर्जियन डी अररास्केटा को बाहर बुला लिया गया है और उनकी जगह उरुग्वे में संचेज मैदान पर आए हैं.
इजिप्ट के तरेक हमद चोटिल हो गए हैं और उनकी जगह सम मोर्सी आए हैं. हमद के पैर में चोट लगी है और वह लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए हैं.
एक बार फिर सुआरेज चूके. उरुग्वे ने स्टार खिलाड़ी ने गेंद को अपने नियंत्रण में लिया और छह गज बॉक्स के अंदर से शॉट मारा, लेकिन गोलकीपर शीवनी का बेहतरीन तरीके से एक बार फिर उनके अटैक को असफल कर दिया.
कैवानी की ओर बेहतरीन तरीके से पास की गई और सुआरेज ने इजिप्ट के डिफेंडर्स के बचाते हुए मौका बनाया और शॉट लगाया. लेकिन एक बार फिर चूक गए.
दूसरा हाफ शुरू हो चुका है.
उरुग्वे अपने पहले 18 विश्व कप मैचों में से सिर्फ तीन मैच ही जीती है, इनमें से 8 मैच ड्रॉ रहे और 7 मैच गंवाए हैं.
उरुग्वे अपनी लय खो रही है, जबकि इजिप्ट अच्छा डिफेंड कर रही है. उरुग्वे के मिडफील्डर्स को अपने स्टाइकर्स सुआरेज और कैवानी की मदद के लिए अपने कुछ पासेज को एक दूसरे से जोड़ने की जरूरत है. हाफ टाइम तक दोनों टीमे गोलरहित रही.
हाफ टाइम होने में अब बस कुछ ही मिनट बचे हैं और दोनों टीमें गोलरहित हैं. उरुग्वे को गोल के कुछ अच्छे मौके भी मिले, लेकिन स्टार फॉरवर्ड लुइस सुआरेज उस मौके को भुनाने में पूरी तरह से असफल रहे. दूसरे हाफ टाइम के खेल आक्रामक होने की उम्मीद है.
यहां उरुग्वे के पास काफी अच्छा मौका था, लेकिन सुआरेज एक बार फिर असफल रहे. सुआरेज ने गेंद को हिट किया, लेकिन नेट के पीछे चली गई.
एलनेनी ने बॉक्स के अंदर फ्री किक मारी, लेकिन उरुग्वे के डिफेंडर्स ने इसे रोक दिया.
खतरनाक जगह से इजिप्ट का फ्री किक मिली है, देखना होगा कि वह इसे गोल में बदल सकते हैं या नहीं.
यहां लुइस सुआरेज अपने एक्शन में दिखे, बॉक्स के अंदर से उनका शॉट लक्ष्य पर नहीं लगा.
इजिप्ट आपस में कुछ पासेस दे रहा रहा है. हसन की ओर से कोशिश, लेकिन उरुग्वे के गोलकीपर मुसलेरा ने गेंद को अंदर जाने नहीं दिया.
इजिप्ट के स्टार खिलाड़ी सलाह को जगह नहीं दी गई है और वह नाखुश भी दिख रह हैं , भले ही वह बेंच पर बैठे हो, लेकिन उनके फैंस उनका उत्साह बढ़ा रहे हैं.
यहां कैवानी ने कोशिश की थी, लेकिन इजिप्ट के गोलकीपर शीवनी ने उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया. यहां उनके शॉट में कम ताकत दिखाई दी.
उरुग्वे ने किक ऑफ किया. सात मिनट का खेल हो चुका है और दोनों टीमें गोल करने के लिए जूझ रही है. फिलहाल दोनों तरु से अभी तक कोई मोका नहीं बन पाया है.
उरुग्वे ने किक ऑफ किया.
दोनों टीम पूरी तरह से तैयार है फीफा विश्व कप 2018 का अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए. टीम मैदान पर आ चुकी हैं.
इजिप्ट का यह सुपरस्टार अभी अपनी कंधे की चोट से उबर रहा है. हालांकि सभी को पूरी उम्मीद थी की इजिप्ट मजबूत टीम के सामने अपने इस स्टार खिलाड़ी को शुरुआती लाइन अप में मैदान पर उतारेगा.
सलाह की अनुपस्थिति ने उरुग्वे के खिलाफ विश्व कप में इजिप्ट की मजबूत शुरुआत की उम्मीद को तगड़ा झटका दे दिया है. लिवरपूल के सलाह की गैरमौजूदगी ने उरुग्वे और पूर्व लिवरपूल के फॉरवर्ड लुइस सुआरेज को एक अच्छा मौका मिल गया है कि वे अपनी टीम को विश्व कप में एक अच्छी शुरुआत दिलाए.
उरुग्वे शुरुआती एकादश: फर्नांडो मुसलेरा, जोस मारिया जिमेनेज, डिएगो गोडिन, गिलर्मो वेरेला, मार्टिन कैस्रेस, रोड्रिगो बेंटान्कर, नाहिटन नांडेज, मतिस वेसीनो, लुइस सुआरेज, जियोर्जियन डी अररास्केटा, एडिनसन कैवानी.
इजिप्ट शुरुआती एकादश: मोहम्मद अल-शीवनी, अली गबर, अहमद हेगाजी, अहमद फाथी,मोहम्मद अब्देल-शाफी, तरेक हमद, मोहम्मद एलनेनी, अब्दल्ला, ट्रेजुएट, मारवान, वर्दा.