दुनिया के सबसे बड़े इवेंट में से एक फीफा विश्व कप का मंच पूरी तरह से सज चुका है. गुरुवार की शाम रूस के लुज्निकी स्टेडियम पर इसका आगाज होगा और इसी के साथ 32 टीमों के बीच एक खिताब के लिए शुरू हो जाएगा मुकाबला. एक महीने पर चलने वाले यह महामुकाबला एक नया अध्याय लिखा जाएगा, जिसमें कुछ नई कहानियां भी होगी. रूस के सबसे पुराने स्टेडियम और सबसे बड़े स्टेडियम लुज्निकी पर भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से ओपनिंग सेरेमनी शुरू होगी, जहां करीब 81 हजार दर्शक एक साथ विश्व कप का आगाज होते हुए देखेंगे. उद्घाटन समारोह के बाद इसी स्टेडियम पर रात 8:30 बजे मेजबान रूस और सउदी अरब के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा.
समारोह में आकर्षक के केन्द्र
विल स्थिम और निक्की जैम टूर्नामेंट के आधिकारिक गाने 'लाइव इट अप' पर परफॉर्म करेंगे. इसके अलावा रॉबी विलियम्स और रूस की एडा गारीफुलिना अपने गानों से लाखों लोगों का मनोरंजन करेंगे. ब्राजील के पूर्व स्ट्राइकर और 1994 से 2002 के बीच दो बार विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे रोनाल्डो भी समारोह में मौजूद रहेंगे.
लापता 5 जवानों की खोजबीन की जा रही है. घटना बुधवार दोपहर की है
स्टीफन दुजारिक ने कहा, 'महासचिव ने दोनों पक्षों से ज्यादा संयम बरतने और तनाव कम करने के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा काफी अरसे तक एक-दूसरे के साथ रहे
आईसीसी ने यूएई के coach Irfan Ansari को दस साल के लिए बैन किया
नेपाल एक हिंदू बहुल देश है और देश में 2011 की जनगणना के अनुसार 81.3 प्रतिशत हिंदू हैं
Jun 14, 2018
दोनों देशों के खिलाड़ी मैदान पर आ गए हैं और राष्ट्रगान शुरू हो गया है.
पुतिन के वेलकम स्पीच के बाद फीफा प्रेसीडेंट जियानी इंफैनटिनो ने अपनी बात रखी और सभी का स्वागत किया.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन खचाखच भरे स्टेडियम में संबोधित कर रहे हैं.
ओपनिंग सेरेमनी खत्म हो गई है. कुछ मिनट में प्लेयर्स मैदान पर आएंगे. करीब 140 वॉलियंटर इसमें शामिल थे.
और यहां रोनाल्डो बच्चों से बात कर रहे हैं. रोनाल्डो ने शुभंकर को गेंद पास की, यह 'सांकेतिक पहली किक' थी.
मैच की ऑफिशियल गेंद को मॉडल विक्टोरिया द्वारा मैदान पर लाया गया.
डांसर्स के 32 जोड़े, जो विश्व कप में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. मैदान पर रॉबी और एडा के साथ परफॉर्म कर रहे हैं. इस दौरान फुटबॉल ऑफ फ्रेंडशिप प्रोग्राम के 211 बच्चे स्टैंड में झंडे लहरा रहे हैं.
अगले 90 सेकंड रॉबी एडा के साथ फायरबर्ड फेदर के साथ परफॉर्म करेंगे.
रोनाल्डो और रॉबी ने हाथ नहीं थामा, लेकिन बच्चे उनके साथ स्टेडियम तक साथ आए. अब रॉबी डांसर्स और फ्रीस्टाइलर्स के साथ मंच पर आ गए हैं, सभी का मनोरंजन करने.
फीफा की जानकारी शीट के अनुसार बच्चे, ब्राजील के महान फुटबॉलर रोनाल्डो और सिंगर रॉबी विलियमसन के बीच इंटरेक्शन होगा.
ओपनिंग सेरेनमी प्री रिकॉर्डेड वीडियो से शुरू हुई.
लेजेंड और 2010 विश्व कप विजेता स्पेन के इकर कैसियस वर्ल्ड कप ट्रॉफी को एक नए डिजाइन ट्रेवल बॉक्स में स्टेडियम लेकर आए, जहां उन्होंने बॉक्स खोलकर ट्रॉफी सामने रखी.
मेजबान रूस और सउदी अरब के बीच आज उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा और सउदी अरब के प्रशंसक अपनी टीम का हौंसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम पहुंच गए हैं.
ओपनिंग समारोह से पहले वॉलियंटर स्टेडियम के बाहर .
स्टेडियम में प्रशंसको का आना शुरू हो चुका है. स्टेडियम के बाहर प्रशंसक अपनी अपनी टीमों का उत्साह बढ़ाने के लिए विभिन्न रूपों में दिख रहे हैं.
लुज्निकी स्टेडियम, जो रूस का सबसे पुराना और सबसे बड़ा स्टेडियम है, वहां टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले यहीं पर उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा.
लंबे समय में पूरी दुनिया को जिस महामुकाबलों का इंतजार था, उसका आगज होने में अब मात्र चंद घंटे ही बचे हैं. मेजबान रूस और सउदी अरब के बीच फीफा विश्व कप 2018 का पहला मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले होगा भव्य समारोह, टूर्नामेंट के पहले मुकाबले से पहले उद्घाटन समारोह होगा और उसके साथ ही आने वाले एक महीने के मनोरजंन से पर्दा भी उठेगा.
नमस्कार फर्स्टपोस्ट हिंदी में आपका स्वागत है.