live
S M L

Highlights, Brazil vs Serbia, FIFA World Cup 2018: सर्बिया को हराकर ब्राजील अंतिम 16 में पहुंचा

ग्रुप ई में ब्राजील ने सर्बिया को 2- 0 से हराया

| June 28, 2018, 01:38 AM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Jun 28, 2018

  • 01:29(IST)
  • 01:28(IST)

    रेफरी की फुल टाइम बीसल बज गई है और ब्राजील ने सर्बिया को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. वहीं दूसरे मैच में पहले ही एलीमिनेंट हो चुकी कोस्टा रिका ने स्विट्जरलैंड के साथ  2-2 से ड्रॉ खेला.

  • 01:27(IST)

    स्विट्जरलैंड बनाम कोस्टा रिका : आखिरी मिनट में कोस्टा रिका के यन ने गोल करके स्कोर बराबर 2-2 से बराबर कर दिया ​है.

  • 01:19(IST)

    दूसरे हाफ में 3 मिनट का इंजुरी समय जोड़ा  गया है.

  • 01:17(IST)

    स्विट्जरलैंड बनाम कोस्टा रिका : स्विट्जरलैंड ने 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है. द्रिमिक ने 88वें मिनट में गोल किया. 

  • 01:16(IST)

    दूसरा हाफ होने में कुछ मिनट बचे है। यहां सर्बिया के कमबैक का कोई मौका बनता नहीं दिख रहा. ब्राजील अब इस खेल को एंजॉय कर रहे हैं.

  • 01:13(IST)

    विलियम ने नेमार की ओर क्रॉस लगाया, नेमार इसे नेट में पहुंचाना चाहते थे, लेकिन गेंद बार के उपर से निकल गई.

  • 01:11(IST)

    80 मिनट का खेल हो चुका है और ब्राजील ने सर्बिया पर अच्छी बढ़त हासिल कर रखी है. वहीं ​दूसरा मैच स्विट्जरलैंड और कोस्टा रिका के बीच बराबरी पर चल रहा हो, लेकन  स्विट्जरलैंड का अंतिम 16 में जाना तय है. इधर सर्बिया को अगर आगे जाना है तो सिर्फ 10 मिनट बचे हैं कुछ करिश्मा दिखाने के लिए.

  • 01:05(IST)

    सर्बिया ने बदलाव किया है, लज्जिक को बाहर बुलाकर जिकोविच को मैदान पर भेजा है.

  • 01:04(IST)

      स्विट्जरलैंड बनाम कोस्टा रिका: वॉटसन ने गोलकर कोस्टा रिका का स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया  है.

  • 00:59(IST)

    ब्राजील को कॉर्नर मिला, नेमार ने​ पोस्ट के करीब इसे माकर शॉट लगाया, जिस पर ​सिल्वा ने छह गज से हैडर लागकर सीधे नेट में पहुंचा दिया। ब्राजील ने 2-0 से बढ़त हासिल की ली है.

  • 00:54(IST)

    सर्बिया लगातार आक्रामण कर रही है, एक बार फिर सबिया के पास स्कोर बराबर करने का मौका था, रूकाविना ने क्रॉस लगाया मिट्रोविच पोस्ट ज्यादा दूर नहीं था, उन्होंने इस पासिंग पर हैडर लगाया, लेकिन गेंद ब्राजीलियन गोलकीपर के हाथों में .

  • 00:51(IST)

    मिट्रोविच की बेहतरीन कोशिश, लेकिन यहां ब्राजीलियन गोलकीपर ने भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई. मिट्रोविच ने गोल के काफी करीब शॉट लगाया, लेकिन गोलकीपर एलिसन ने गेंद को हाथों से रोका, लेकिन गेंद वापस मिट्रोविच के पास, जिस पर उन्होंने सीधे हैडर लगाया, लेकिन इस बार गेंद सिल्वा से टकराकर गोलकीपर के पास.

  • 00:46(IST)

    लज्ज्कि क बॉक्स में पास, लेकिन मिरांडा इसे अपे बार के उपर से डायवर्ट करने में सफल रहे.

  • 00:40(IST)

    गेब्रिएल को गिराने के कारण मैटिच को येलो कार्ड मिला. सर्बिया अगर इस टूर्नामेंट में आगे जाती है तो मैटिच अगला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे.

  • 00:34(IST)

    दूसरा हाफ शुरू हो चुका है.

  • 00:29(IST)
  • 00:23(IST)

    पहले हाफ तक ब्राजील ने 1-0 से बढ़त बना रखी है. कोटीनियो को बेहतरीन पास पॉलीनियो को मिला, जिसे पॉलीनियो ने गोल में बदलकर टीम को बढ़त दिला दी. पहले हाफ के खेल में ब्राजील ने टार्गेट में दो शॉट लगाए, जिसमें से एक में सफलता मिली. 45 मिनट में खेल में दोनों टीमों की तरफ से कुल 14 फाउल हुए. सर्बिया ने 9 और ब्राजील में पांच फाउल किए. हालांकि सर्बिया को ब्राजील के दो के मुकाबले 4 कॉर्नर मिले.

  • 00:17(IST)
  • 00:17(IST)

    पहला हाफ हो गया है, दो मिनट का इंजुरी समय जोड़ा गया है.

  • 00:16(IST)

    तादिच ने नेमार को हाफ वे के पास कंधों से गिराया, ब्राजील को फ्री किक मिली.

  • 00:16(IST)

    स्विट्जरलैंड बनाम कोस्टा रिका स्विट्जरलैंड के डिजेमेली ने 31वें मिनट में गोल करके टीम को बढ़त दिला दी है.

  • 00:07(IST)

    35वें मिनट में पॉलीनियो ने ब्राजील को बढ़त दिला दी है. कोटीनियो का लंबा पास पॉलिनियो को मिला और पॉलिनियो गोलपोस्ट की ओर बढ़े, गोलकीपर बाहर आ गया है और इस ब्राजीलियन खिलाड़ी ने बाउंसिंग बॉल को गोलकीपर से उपर से नेट में पहुंचा दिया.

  • 00:06(IST)

    ब्राजीलियन हाफ में सिल्वा का जूता मिट्रोविच के सिर पर लगा.

  • 00:04(IST)

    खुद के हाफ में से नेमार ने बेहतरीन पासिंग दी, गेब्रिएल का रन और बॉक्स में गए, सर्बियाई डिफेंडर ने रोकने की कोशिश की, लेकिन दूसरे डिफेंडर ने गेब्रिएल के शॉट की ओर खुद को किया और मुश्किल ब्लॉक.

  • 00:00(IST)

    नेमार ने अपने गेंद को अपने नियंत्रण में​ लिया और पोस्ट के करीब पहुंचे, नेमार ने गेब्रिएल को पासिंग दी, जिन्होंने  तीन डिफेंडर्स के बचाते हुए नेमार को वापस गेंद देने में सफल रहे, नेमार ने 6 गज बॉक्स के कॉर्नर से गोल की ओर शॉट लगाया, स्टोजकोविच ने एक हाथ से बेहतरीन बचाव किया.

  • 23:48(IST)

    20 गज से साविच का शॉट डिफलेक्ट होने पर सर्बिया को कॉर्नर मिला.

  • 23:46(IST)

    ब्राजील ने बदलाव किया मार्सेलो बाहर चले गए हैं, उनकी जगह लुइस आए हैं.

  • 23:45(IST)

    मार्सेलो ने  बाहर किक मारी और ट्रीटमेंट के लिए कहा. मार्सेलो अपने पैर पर तो खड़े हैं, लेकिन उनका सिर नीचे है, रेफरी से बात करने केा बाद  रेफरी ने खेल  जारी रखने के लिए कहा, लेकिन मार्सलो डकआउट के सामने खड़े है। वैकल्पिक खिलाड़ी का इंतजार कर रहे है .

  • 23:38(IST)

    नेमार ने गेब्रिएल को पासिंग दी, लेकिन ग्रब्रिएल 10 गज से कीपर से छकाने में फेल रहे.

Highlights, Brazil vs  Serbia, FIFA World Cup 2018: सर्बिया को हराकर ब्राजील अंतिम 16 में पहुंचा

लेटेस्ट अपडेट्स 6: रेफरी की फुल टाइम बीसल बज गई है और ब्राजील ने सर्बिया को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. वहीं दूसरे मैच में पहले ही एलीमिनेंट हो चुकी कोस्टा रिका ने स्विट्जरलैंड के साथ  2-2 से ड्रॉ खेला.

लेटेस्ट अपडेट्स 5: ब्राजील को कॉर्नर मिला, नेमार ने पोस्ट के करीब इसे माकर शॉट लगाया, जिस पर सिल्वा ने छह गज से हैडर लागकर सीधे नेट में पहुंचा दिया। ब्राजील ने 2-0 से बढ़त हासिल की ली है.

लेटेस्ट अपडेट्स 4: मिट्रोविच की बेहतरीन कोशिश, लेकिन यहां ब्राजीलियन गोलकीपर ने भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई. मिट्रोविच ने गोल के काफी करीब शॉट लगाया, लेकिन गोलकीपर एलिसन ने गेंद को हाथों से रोका, लेकिन गेंद वापस मिट्रोविच के पास, जिस पर उन्होंने सीधे हैडर लगाया, लेकिन इस बार गेंद सिल्वा से टकराकर गोलकीपर के पास.

लेटेस्ट अपडेट्स 3: पहले हाफ तक ब्राजील ने 1-0 से बढ़त बना रखी है. कोटीनियो को बेहतरीन पास पॉलीनियो को मिला, जिसे पॉलीनियो ने गोल में बदलकर टीम को बढ़त दिला दी. पहले हाफ के खेल में ब्राजील ने टार्गेट में दो शॉट लगाए, जिसमें से एक में सफलता मिली. 45 मिनट में खेल में दोनों टीमों की तरफ से कुल 14 फाउल हुए. सर्बिया ने 9 और ब्राजील में पांच फाउल किए. हालांकि सर्बिया को ब्राजील के दो के मुकाबले 4 कॉर्नर मिले.

लेटेस्ट अपडेट्स 2: 35वें मिनट में पॉलीनियो ने ब्राजील को बढ़त दिला दी है. कोटीनियो का लंबा पास पॉलिनियो को मिला और पॉलिनियो गोलपोस्ट की ओर बढ़े, गोलकीपर बाहर आ गया है और इस ब्राजीलियन खिलाड़ी ने बाउंसिंग बॉल को गोलकीपर से उपर से नेट में पहुंचा दिया.

लेटेस्ट अपडेट्स 1: मार्सेलो ने  बाहर किक मारी और ट्रीटमेंट के लिए कहा. मार्सेलो अपने पैर पर तो खड़े हैं, लेकिन उनका सिर नीचे है, रेफरी से बात करने केा बाद  रेफरी ने खेल  जारी रखने के लिए कहा, लेकिन मार्सलो डकआउट के सामने खड़े है। वैकल्पिक खिलाड़ी का इंतजार कर रहे है .

 

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi