live
S M L

गोल्ड कप फुटबॉल : भारतीय महिला टीम का सामना नेपाल से

टीम सोमवार को जीत हासिल कर लेगी तो टीम चार टीमों के टूनामेंट के फाइनल में पहुंच जाएगी

Updated On: Feb 10, 2019 09:16 PM IST

Bhasha

0
गोल्ड कप फुटबॉल : भारतीय महिला टीम का सामना नेपाल से

मेजबान भारत की टीम जब सोमवार को भुवनेश्वर में दूसरे राउंड रॉबिन मैच में नेपाल से भिड़ेगी तो उसकी निगाहें हीरो गोल्ड कप महिला अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने पर लगी होंगी.

भारत ने अपना अभियान शनिवार को ईरान पर 1-0 की जीत से किया जिसमें अंजू तमांग ने 48वें मिनट में गोल किया था और अगर टीम सोमवार को जीत हासिल कर लेगी तो टीम चार टीमों के टूनामेंट के फाइनल में पहुंच जाएगी.

भारत ने ईरान को हराकर अपनी लगातार पांचवीं जीत हासिल की, टीम ने टूर्नामेंट से पहले इंडोनेशिया और हांन्ग कांन्ग के खिलाफ अभ्यास मैचों में चार जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें- England Lions vs India A: ओली पोप और सैम हेन ने मैच को कराया ड्रॉ

कोच मेमोल रॉकी ने कहा, ‘हम हर मैच में जीत के लिए खेलते हैं और ईरान के खिलाफ भी कुछ अलग नहीं था. हम जानते थे कि यह मैच हमारे लिए कठिन होगा. हम टूर्नामेंट की शुरुआत सकारात्मक तरीके से करना चाहते थे.’

नेपाल की टीम शुक्रवार को पहले मैच में म्यांमा से 0-3 से हार गई थी, लेकिन मेमोल ने कहा, ‘नेपाल की टीम बहुत मजबूत टीम है. हम उन्हें हल्के में नहीं ले सकते. हमें उनके खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा और जीत की कोशिश करनी होगी.’

ये भी पढ़ें- IND vs NZ : हार के बावजूद रोहित शर्मा ने कहा, मुझे खुशी है कि हम अंत तक लड़े

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi