live
S M L

Hero Gold Cup 2019 : नेपाल से हारी भारतीय टीम, फाइनल की उम्मीदों को लगा झटका

सबित्रा भंडारी के दो गोलों की मदद से नेपाल ने भारत को 2-1 से पराजित किया

Updated On: Feb 11, 2019 11:06 PM IST

FP Staff

0
Hero Gold Cup 2019 : नेपाल से हारी भारतीय टीम, फाइनल की उम्मीदों को लगा झटका

मेजबान भारत का हीरो गोल्ड कप महिला अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने के सपने को झटका दे दिया. भारतीय टीम जब सोमवार को भुवनेश्वर में दूसरे राउंड रॉबिन मैच में नेपाल से भिड़ी तो उसे जीत की दरकार थी. लेकिन नेपाल की सबित्रा भंडारी के दो गोलों ने भारत की किस्मत का फैसला कर दिया.

सबित्रा भंडारी की मदद से नेपाल ने भारत को 2-1 से पराजित किया. सबित्रा ने चौथे और छठे मिनट में गोल किए. भारत की तरफ से रतनबाला देवी ने 83वें मिनट में गोल किया लेकिन इससे केवल हार का अंतर कम हो पाया. इसके साथ ही नेपाल ने भारत का पांच मैचों से चला आ रहा अजेय सिलसिला तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- Womens Cricket : सिदरा अमीन के अर्धशतक से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को चार विकेट से मात दी

भारत ने टीम चार टीमों के टूनामेंट में ईरान को हराकर अपनी लगातार पांचवीं जीत हासिल की थी. उसने इससे टूर्नामेंट से पहले इंडोनेशिया और हांन्ग कांन्ग के खिलाफ अभ्यास मैचों में चार जीत हासिल की थीं.

म्यांमा अब दो मैचों में छह अंक के साथ शीर्ष पर बना हुआ है जबकि भारत और नेपाल के तीन-तीन अंक हैं. ईरान ने अभी अपना खाता नहीं खोला है.

ये भी पढ़ें- विक्रम राठौड़ के बल्लेबाजी कोच बनने पर लगी रोक, हितों का टकराव बना बाधा

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi