दुनिया के सबसे चहेते फुटबॉलर लियोनल मेसी ने लंबे समय के इंतजार के बाद अपनी गर्लफ्रेंड एंटोनेला रोकुजो से शादी कर ली. एंटोनेला रोकुजो को फुटबॉल की प्रथम महिला करार दिया गया है.
बार्सिलोना की ओर से खेलने वाले मेसी की शादी समारोह में फिल्मी और खेल जगत के कई सितारे शामिल हुए. शादी का आयोजन मेसी के गृहनगर अर्जेन्टीना के रोसेरियो में किया गया था.
मेसी के दोस्तों का मानना है कि उन्होंने इस बात को कभी नही भुलाया कि वह कहां से कहां तर पहुंचे और मेसी की शालीनता का इससे बेहतर कोई और उदाहरण नहीं हो सकता कि मेसी सफलता उनके सिर चढ़कर कभी नहीं बोलती, जबकि इनकी होने वाली पत्नी एंटोनेला रोकुजो और भी प्रिय स्वभाव की हैं
मीडिया के मुताबिक, पॉप स्टार शकीरा और उनके पति गेरार्ड पिके भी 260 मेहमानों की सूची में शामिल हुए. गेरार्ड, मेसी के साथ बार्सिलोना टीम में खेलते हैं. इसके अलावा लुइस सुआरेज और नेमार जैसे फुटबॉलर भी शादी समारोह में शरीक हुए.
मेसी 24 जून को 30 साल के हुए हैं. मैसी और रोकुजो 2008 से ही साथ रह रहे हैं और उनके दो बेटे हैं. मैसी का बचपन रोसेरियो में ही बीता है. वह बार्सिलोना के लिए खेलते हैं, लेकिन छुट्टियों में अक्सर यहां आते हैं
समारोह में हिस्सा लेने के लिए मेसी के मित्र और बार्सिलोना के पूर्व खिलाड़ी जावी अलांसो, सेस फेब्रगास और कार्ल्स पुयोल अपनी पत्नी के साथ पहुंचे. उरुग्वे के मश्हूर फुटबॉलर लुइस सुआरेज भी समारोह में अपनी पत्नी सोफिया बाल्बी के साथ पहुंचे थे. फुटबॉल के इस सुपरस्टार ने शादी समारोह में अर्जेंटीनी डिजायनर क्लौडियो कोसानो की डिजाइन की हुई अरमानी सूट पहन रखी थी. रोसेरियो के इस होटल की इंट्री गेट पर रेड कारपेट बिछाई गई थी
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.