क्रोएशिया से विश्व कप सेमीफाइनल में मिली हार के बाद इंग्लैंड के कोच गेरेथ साउथगेट ने कहा कि उनकी टीम सब कुछ वहीं छोड़ आई है. इंग्लैंड 1966 के बाद पहली बार विश्व कप फाइनल में पहुंचने की कोशिश में था, लेकिन क्रोएशिया ने उसे 2-1 से हरा दिया.
साउथगेट ने कहा,‘पहले हाफ में हमने अच्छा खेल दिखाया. हम एक गोल और कर सकते थे. मेरे खिलाड़ियों ने पूरी कोशिश की. नॉकआउट फुटबॉल मैच में मौके भुनाना अहम होता है. हम इस मैच में अच्छा नहीं खेल सके, लेकिन हम इससे सबक लेंगे. हम सब कुछ यहीं छोड़कर जा रहे हैं.’
उन्होंने कहा कि खिलाड़ी काफी निराश हैं, लेकिन उनकी युवा टीम आने वाले समय में काफी कुछ हासिल करेगी. कोच ने कहा,‘ इस समय कुछ भी खिलाड़ियों को खुश नहीं कर सकता. हमने जो हासिल किया, उस पर हमें फख्र है. खिलाड़ियों ने अपनी ओर से पूरा प्रयास किया.’
सपना टूटने से निराश हैरी केन
हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन अपनी निराशा नहीं छिपा सके. उन्होंने मैच के बाद कहा,‘हम निराश हैं. यह हार बहुत कचोटेगी. हम इसे लंबे समय तक नहीं भूल सकेंगे. हमारा सिर फख्र से ऊंचा है. यह शानदार सफर रहा. हमने अपनी ओर से पूरी कोशिश की, लेकिन हम खिताब जीतना चाहते थे. हम जीत सकते थे.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.