live
S M L

FIFA World Cup 2018 : इंग्लैंड के कोच साउथगेट ने कहा, हमने जो हासिल किया उस पर हमें फख्र है

हम इस मैच में अच्छा नहीं खेल सके, लेकिन हम इससे सबक लेंगे. हम सब कुछ यहीं छोड़कर जा रहे हैं 

Updated On: Jul 12, 2018 03:57 PM IST

AFP

0
FIFA World Cup 2018 : इंग्लैंड के कोच साउथगेट ने कहा, हमने जो हासिल किया उस पर हमें फख्र है

क्रोएशिया से विश्व कप सेमीफाइनल में मिली हार के बाद इंग्लैंड के कोच गेरेथ साउथगेट ने कहा कि उनकी टीम सब कुछ वहीं छोड़ आई है. इंग्लैंड 1966 के बाद पहली बार विश्व कप फाइनल में पहुंचने की कोशिश में था, लेकिन क्रोएशिया ने उसे 2-1 से हरा दिया.

साउथगेट ने कहा,‘पहले हाफ में हमने अच्छा खेल दिखाया. हम एक गोल और कर सकते थे. मेरे खिलाड़ियों ने पूरी कोशिश की. नॉकआउट फुटबॉल मैच में मौके भुनाना अहम होता है. हम इस मैच में अच्छा नहीं खेल सके, लेकिन हम इससे सबक लेंगे. हम सब कुछ यहीं छोड़कर जा रहे हैं.’

उन्होंने कहा कि खिलाड़ी काफी निराश हैं, लेकिन उनकी युवा टीम आने वाले समय में काफी कुछ हासिल करेगी. कोच ने कहा,‘ इस समय कुछ भी खिलाड़ियों को खुश नहीं कर सकता. हमने जो हासिल किया, उस पर हमें फख्र है. खिलाड़ियों ने अपनी ओर से पूरा प्रयास किया.’

सपना टूटने से निराश हैरी केन

हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन अपनी निराशा नहीं छिपा सके. उन्होंने मैच के बाद कहा,‘हम निराश हैं. यह हार बहुत कचोटेगी. हम इसे लंबे समय तक नहीं भूल सकेंगे. हमारा सिर फख्र से ऊंचा है. यह शानदार सफर रहा. हमने अपनी ओर से पूरी कोशिश की, लेकिन हम खिताब जीतना चाहते थे. हम जीत सकते थे.’

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi