पहली बार 1930 में उरूग्वे से शुरू होकर प्रत्येक चार साल बाद आयोजित होने वाले इस उत्सव का 21वां संस्करण गुरुवार को मास्को के लुजनिकी स्टेडियम में उद्घाटित होगा. 1930 में 4,64000 लोगों ने तीन स्टेडियम में मैच देखे, 13 टीमों ने भाग लिया. पर 88 वर्ष बाद 32 टीमें हैं, 11 स्थानों पर मुकाबले होंगे और करोड़ों लोग टेलीविजन पर खेल देखेंगे.
रूस में इन दिनों नजर दौड़ाइये तो एक ही धर्म, एक दी आस्था हिलोरे मारती दिखेगी. फुटबॉल प्रशसंकों की दुनिया में दाखिल होना दीवानगी की हद कर पहुंचना है. 1990 विश्व कप में तत्कालीन ब्रिटिश कोच बॉबी रॉबसन को एडीलेड में रहने वाले एक अपरिचित अंग्रेज ने फोन किया. उसने कहा कि बेल्जियाई टीवी में उसका दोस्त है जिसने बताया था कि बेल्जियम के गोलकीपर माइकल प्रेड हॉम पेनल्टी कॉर्नरों के दौरान गोल पोस्ट के नजदीक कमजोर पड़ जाते हैं. प्रशसंक ने इतना भर कहा, बॉवी, मैंने सोचा तुम्हें बता दूं. फुटवॉल की इसी दीवानगी में तो इसका सार्वभौमिक आकर्षण छुपा है.
फुटबॉल के रंग में रंग चुका है रूस रूस भी फुटबॉल विश्व कप के रंग में पूरी तरह रंग गया है जहां मैचों के आयोजन वाले शहरों में लोग का उत्साह देखते ही बन रहा है. बात चाहे कड़ाके की ठंड वाले शहर कजान की करे या फिर उद्घाटन समारोह की मेजबानी करने वाले मास्को की हर जगह प्रशंसक का उत्साह चरम पर है. रूस में पहली बार हो रहे इस आयोजन के दौरान स्थानीय प्रशंसक लियोनेल मेसी और नेमार जैसे फुटबॉल के सुपरस्टार का दीदार करना चाहते हैं. एक महीने तक चलने वाले टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गुरुवार को रूस और सऊदी अरब के बीच 80 हजार दर्शकों की क्षमता वाले लुजनिकी स्टेडियम में खेला जाएगा.
रूस विदेशी प्रशंसकों का भी गर्मजोशी से स्वागत कर रहा है. दक्षिण अमेरिकी समर्थकों के एक दल ने पिछले सप्ताह गाजे बाजे के साथ रेड़ स्क्वायर के पास मार्च किया और दुकानदारों के साथ तस्वीरें खिंचवाई. जिसके जवाब में रूस के स्थानीय प्रशंसक भी इकठ्ठा हो गए और सकारात्मक तरीके से ‘रूस रूस’ का नारा लगाने लगे. मास्को के बाहर दूसरे शहरों में प्रशंसकों में यह जोश और भी ज्यादा है. रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने भी पिछले सप्ताह टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में कहा था इस आयोजन में 13 अरब डॉलर खर्च हुए है और यह सभी के लिए ‘कभी ना भूलने वाला अनुभव होना चाहिए’. उन्होंने कहा, ‘हम चाहते है कि यह आयोजन एक समारोह की तरह हो, जो जोश और जुनून से भरा हो.’
रूस के फुटबॉल समुदाय की खास अपील
रूस के फुटबॉल समुदाय ने खेल के हितधारकों और दुनियाभर के प्रशंसकों से ‘नकारात्मक बातों’ को छोड़ कर कर टूर्नामेंट में उनका साथ देने की अपील की है. रूस फुटबॉल संघ के महानिदेशक अलेक्जेंडर अलीव ने दुनियाभर के फुटबॉल प्रशंसकों से ‘कुछ नकारात्मक टिप्पणियों’ को नजरअंदाज करने की अपील की. अलीव से जब एक स्थानीय अखबार में छपी नकारात्मक टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं उस पर को प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता हूं. विश्व कप ट्रर्नामेंट शुरू होने में कुछ ही समय बचा है. यह एक महत्वपूर्ण आयोजन है और इस तरह की चीजों को भूल जाओ.’ उन्होंने कहा, ‘इस समय कोई टिप्पणी करना सही नहीं. चलिए एकजुट होकर विश्व कप के शानदार आयोजन में साथ दें. उम्मीद करते है कि रूस की टीम इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करेगी.’
रूस के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी अलेक्जेंडर केरझाकोव ने कहा कि चार साल में एक बार होने वाले इस टूर्नामेंट से रूस के लिए अपनी छवि को और सुधारने का मौका होगा. उन्होंने कहा, ‘रूस के पास दुनिया को यह दिखाने का एक और मौका है कि हम मेहमाननवाजी के मामले में किसी से कम नहीं. यह दुनिया का सबसे का सबसे खूबसूरत देश है. हम बहुराष्ट्रीय और बहु जातीय देश है.’
रूस की टीम के प्रदर्शन के नजरिए से देखें तो बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं दिखती हैं. वह रैंकिंग के नजरिए से टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीम है और पिछले सात मैचों में जीत दर्ज करने में नाकाम रही है. रूस के 90 मैच खेलने वाले 35 साल के इस फुटबॉल खिलाड़ी को हालांकि टीम से उम्मीदें हैं. उन्होंने कहा, ‘ रूस के प्रदर्शन के बारे में बात करें तो मैं इस बात को लेकर आश्चस्त हूं कि वे शानदार प्रदर्शन करेंगे. उनके पास अगले दौर में जाने का मौका है.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.